Vivo V40 Pro की पहली सेल आज, खरीदने से पहले जान लें ये 5 बातें

Vivo V40 Pro की पहली सेल आज, खरीदने से पहले जान लें ये 5 बातें
HIGHLIGHTS

Vivo V40 Pro स्मार्टफोन की आज भारत में पहली सेल होने जा रही है।

इस फोन की खासियत है कि इसमें MediaTek का लेटेस्ट 9200+ प्रोसेसर मिलता है।

इसके अलावा Vivo V40 Pro मोबाइल फोन में कई धमाका फीचर भी मिलते हैं।

वीवो की ओर से अभी हाल ही में वीवो V40 सीरीज़ लॉन्च की थी, इस फोन सीरीज में वीवो 40 और वीवो वी40 प्रो स्मार्टफोन आते हैं। कैमरे को पावर देने के लिए स्मार्टफोन Zeiss लेंस से लैस हैं और बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इनमें पावरफुल चिपसेट मौजूद है। वीवो V40 प्रो आज भारत में अपनी पहली सेल के लिए लाया जन वाला है।

स्मार्टफोन मीडियाटेक 9200+ प्रोसेसर पर काम करता है, इसके अलावा इसमें 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी मिलती है। अगर आप इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसे खरीदने से पहले आपको इसके बारे में ये 5 बातें जरूर जान लेनी चाहिए, हालांकि, आइए इसके पहले Vivo V40 Pro का प्राइस जान लेते हैं।

Vivo V40 Pro का इंडिया प्राइस

वीवो वी40 प्रो को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल में 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, हालांकि, अगर आप फोन के 12GB + 512GB मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 55,999 रुपये देने होंगे। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फोन को सेल के लिए Flipkart पर लाया जाने वाला है। यहाँ आपको बैंक ऑफर के अलावा बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। जिसके बाद फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं।

आइए अब फोन से जुड़ी 5 सबसे खास बातों को जानते हैं।

Vivo V40 Pro की डिस्प्ले

  • Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है।
  • इसके अलावा यह डिस्प्ले HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इसमें आपको 4500 निट्स की पेक ब्राइटनेस भी मिलती है।

Vivo V40 Pro में मिलता है ये खास फीचर

Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में IP68 प्रमाणन मिलता है, इससे फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाता है, इसके अलावा एक अच्छी बात है कि अगर फोन 1.5 मीटर तक पानी में भी गिर जाता है तो इसे लगभग 30 मिनट तक कुछ भी नहीं होने वाला है। इसके बाद हो सकता है कि फोन खराब हो जाए लेकिन इस समय तक इसमें कुछ भी नहीं होने वाला है। इसे एक खास फीचर के तौर पर आप देख सकते हैं।

Vivo V40 Pro की परफॉरमेंस

Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 के साथ Funtouch 14 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर भी मिलता है, यह एक Octa-Core CPU है, इसमें माली-G714 MC11 GPU का सपोर्ट भी है। इसी कारण फोन के साथ आपको हेवी गेमिंग से लेकर मल्टी-टास्किंग आसानी से कर सकते हैं।

Vivo V40 Pro का कैमरा

  • Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप का सपोर्ट मिलता है।
  • इसमें एक 50MP का वाइड लेंस और एक 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है।
  • फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी मिलता है।
  • यह एक Zeiss Camera सेटअप है। इसमें Ring LED फ्लैश भी मिलती है।
  • फोन में एक 50MP का का ही फ्रन्ट कैमरा सेटअप मिलता है। दोनों ही कैमरा के साथ आप 4K Recording कर सकते हैं।

Vivo V40 Pro की बैटरी और अन्य फीचर

Vivo V40 pro स्मार्टफोन में एक 80W की चार्जिंग सपोर्ट वाली एक 5500mAh की बैटरी मिलती है इसके अलावा फोन में रीवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। इस फोन में आपको वाई-फ़ाई 6 के साथ Bluetooth 5.3 के अलावा USB Type C और OTG सपोर्ट भी मिलता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo