Vivo V40 Pro First Sale: खरीदने से पहले चेक करें टॉप 5 ऑल्टरनेटिव स्मार्टफोन, नहीं होगा नुकसान

Vivo V40 Pro First Sale: खरीदने से पहले चेक करें टॉप 5 ऑल्टरनेटिव स्मार्टफोन, नहीं होगा नुकसान

Vivo V40 Pro स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत अगर गिनी जाएँ तो आपको कई मिल जाएंगी जैसे, इस फोन में बेहतरीन डिजाइन मिलता है, यह फोन सबसे गजब के कैमरा के साथ आता है, इसमें Zeiss Camera Setup मिलता है, इसके अलावा फोन में Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है। फोन में एक 5500mAh की बैटरी और लगभग लगभग सभी लेटेस्ट फीचर मिलते हैं।

ऐसे में आज इस फोन की सेल भी है, यह पहली बार Flipkart पर सेल किया जाने वाला है, ऐसे में अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इसके पहले Vivo V40 Pro को टक्कर देने वाला फोन्स के बारे में भी जान लेना चाहिए। मैं आपको यहाँ Vivo V40 Pro को टक्कर देने वाले टॉप 5 ऑल्टरनेटिव Smart Mobiles के बारे में बताने वाला हूँ। आइए जानते है कि आखिर ये कौन से फोन्स हैं।

Vivo V40 Pro India Price

  • वीवो वी40 प्रो को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल में 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
  • अगर आप फोन के 12GB + 512GB मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 55,999 रुपये देने होंगे।

Vivo V40 Pro टॉप 5 ऑल्टरनेटिव

Vivo V40 Pro स्मार्टफोन को लेकर कहा जा सकता है कि यह एक मिड-रेंज फोन है जो कई खास फीचर्स के साथ आता है, ऐसे में इसे टक्कर देने वाले फोन्स भी इसी श्रेणी में आने चाहिए और इनका दमदार स्पेक्स से भी लैस होना जरूरी है। इसीलिए जो लिस्ट हमने इन ऑल्टरनेटिव फोन्स के लिए तैयार की है उसमें इसी श्रेणी में आने वाले फोन्स शामिल किए गए हैं। आइए अब इनके बारे में जानते हैं।

Realme GT 6

  • डिस्प्ले: 6.78-इंच 1.5K LTPO AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा
  • रियर कैमरा: 50MP मेन, 50MP 2x पोर्ट्रेट, 8MP अल्ट्रावाइड
  • फ्रंट कैमरा: 32MP
  • बैटरी: 5500mAh, 120W फास्ट चार्जिंग
  • सॉफ्टवेयर: Realme UI 5.0, एंड्रॉइड 14, तीन बड़े OS अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स
  • कीमत: ₹40,999

Xiaomi 14 Civi

  • डिस्प्ले: 6.55-इंच 120Hz AMOLED, 1.5K रेज़ॉल्यूशन, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2
  • रियर कैमरा: 50MP वाइड लेंस, 50MP 2x टेलीफ़ोटो लेंस, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस
  • फ्रंट कैमरा: 32MP (वाइड और अल्ट्रावाइड)
  • बैटरी: 4700mAh, 67W फास्ट चार्जिंग
  • सॉफ्टवेयर: Xiaomi HyperOS, एंड्रॉइड 14, तीन बड़े OS अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स
  • कीमत: ₹42,999 (सामान्य), ₹48,999 (लिमिटेड पांडा एडीशन)

Moto Edge 50 Ultra

  • डिस्प्ले: 6.67-इंच pOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेज़ॉल्यूशन, 2500 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+
  • रियर कैमरा: 50MP OIS मेन, 64MP 3x ज़ूम टेलीफ़ोटो, 50MP अल्ट्रावाइड
  • फ्रंट कैमरा: 50MP
  • बैटरी: 4500mAh, 125W फास्ट वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग
  • सॉफ्टवेयर: Motorola हेलो UI, एंड्रॉइड 14, तीन बड़े OS अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी पैच
  • कीमत: ₹54,999 (12GB/512GB वेरिएंट)

Honor 200 Pro

  • डिस्प्ले: 6.78-इंच FHD+ OLED कर्व्ड, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस
  • रियर कैमरा: 50MP वाइड, 12MP अल्ट्रावाइड, 50MP टेलीफ़ोटो
  • फ्रंट कैमरा: 50MP, अतिरिक्त 3D डेप्थ कैमरा
  • बैटरी: 5200mAh, 100W फास्ट चार्जिंग, 66W वायरलेस चार्जिंग
  • सॉफ्टवेयर: Honor Magic OS 8.9, एंड्रॉइड 14, दो बड़े OS अपडेट्स और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स
  • कीमत: ₹57,999

iQOO 12

  • डिस्प्ले: 6.78-इंच LTPO AMOLED, 2800 x 1260 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3
  • सॉफ्टवेयर: FunTouch OS 14, एंड्रॉइड 14, तीन बड़े OS अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स
  • रियर कैमरा: 50MP OIS, 50MP अल्ट्रावाइड, 64MP 3x ऑप्टिकल ज़ूम टेलीफ़ोटो
  • फ्रंट कैमरा: 16MP
  • बैटरी: 5000mAh, 120W फास्ट चार्जिंग
  • कीमत: ₹52,999
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo