Vivo V40 Launch Today: ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स देंगे आमने-सामने की टक्कर

Vivo V40 Launch Today: ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स देंगे आमने-सामने की टक्कर

Vivo V40 Series आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होने वाली है। यह फोन्स की पहली V-सीरीज है जो Zeiss ब्रांडेड कैमरा सेटअप के साथ आ रही है। इस लाइनअप में Vivo V40 और V40 Pro मॉडल्स शामिल हैं। लॉन्च से पहले ही हमें लीक्स और आधिकारिक टीजर्स के जरिए इनके बारे में काफी जानकारी मिल चुकी है। ये स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इसका वनीला V40 मॉडल 35000 रुपए से 40000 रुपए के बीच की कीमत में आ सकता है।

इस आर्टिकल में मैं आपको Vivo V40 के ऐसे 5 ऑल्टरनेटिव फोन्स बताने वाली हूँ जो भारत में इसी प्राइस सेगमेंट में आते हैं। लेकिन उससे पहले हम देख लेते हैं कि अपकमिंग वीवो फोन किन स्पेक्स और फीचर्स के साथ आने वाला है।

Vivo V40 Confirmed Specs, Design

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर माइक्रोसाइट के जरिए यह पुष्टि हो गई है कि यह स्मार्टफोन एक 5500mAh बैटरी से लैस होगा जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें Zeiss-ब्रांडेड ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल होगा। इसके अलावा फ्रन्ट कैमरा के लिए भी हैंडसेट में एक 50MP का स्नैपर मिलेगा।

यह डिवाइस IP68-रेटेड डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट होगा। स्मार्टफोन स्लिम डिजाइन और अल्ट्रा ड्यूरेबल बिल्ड के साथ आएगा। इसे तीन कलर ऑप्शंस: Ganges Green, Titanium Grey और Lotus Puple में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Vivo V40 VS Vivo V30: स्पेक्स, कैमरा, डिजाइन, परफॉरमेंस और प्राइस की तुलना

Vivo V40 Top 5 Alternatives

OPPO Reno12 Pro

यह स्मार्टफोन 6.7-इंच AMOLED 120Hz डिस्प्ले के साथ आता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट लगा हुआ है जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन के कैमरा डिपार्टमेंट में OIS सपोर्ट के साथ 50MP मेन सेंसर, 50MP पोर्रेट कैमरा और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। इसका सेल्फ़ी कैमरा भी 50MP का है। आखिर में डिवाइस एक 5000mAh बैटरी पर चलता है जो 80W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Motorola Edge 50 Pro 5G

Motorola-Edge-50-Pro

इसके बाद आता है मोटोरोला फोन जिसमें प्रीमियम बिल्ड के साथ ग्लास फ्रन्ट और बैक दिया गया है। यह फोन भी अपकमिंग वीवो फोन की तरह IP68 रेटेड है। इसमें एक 6.7-इंच pOLED डिस्प्ले मिलती है जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है जो 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। ऑप्टिक्स के लिए इसके बैक कैमरा सेटअप में 50MP +10MP +13MP लेंस शामिल हैं। वहीं आगे की तरफ 50MP शूटर मिलता है। इस फोन में एक 4800mAh बैटरी लगी हुई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है।

vivo V30 Pro

यह फोन 6.78-इंच FHD+ 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 SoC से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP OIS रियर कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP 2x टेलीफ़ोटो पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है। इसके अलावा डिवाइस एक 5000mAh बैटरी पर चलता है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: आज लॉन्च हो रही है Vivo V40 Series; देखें Vivo V30 से होगी कितनी अलग, 5 बड़े अपग्रेड चेक करें

Realme 13 Pro+ 5G

Realme 13 Pro+

Realme 13 Pro+ स्मार्टफोन एक 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर पर चलता है जिसे 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Realme UI 5.0 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP OIS ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। आखिर में Realme 13 Pro+ एक 5200mAh की बैटरी से अपनी पॉवर लेता है जो 80-वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi Note 13 Pro+ 5G

लिस्ट का आखिरी फोन Note 13 Pro+ 5G एक 6.67-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz अडाप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। साथ ही यह स्मार्टफोन डॉल्बी विज़न का सपोर्ट और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह डिवाइस एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ भी आता है। इस फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 200MP OIS सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। साथ ही इसमें एक 16MP फ्रन्ट-फेसिंग शूटर भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: 5500mAh बैटरी और Zeiss ब्रांडेड कैमरा के साथ Vivo V40 Series भारत में लॉन्च, देखें टॉप फीचर्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo