41,999 रुपये वाला Vivo V40 अब मिल रहा बेहद सस्ता, नया प्राइस देखकर यकीन भी नहीं होगा, झट से उठा लें डील का फायदा

41,999 रुपये वाला Vivo V40 अब मिल रहा बेहद सस्ता, नया प्राइस देखकर यकीन भी नहीं होगा, झट से उठा लें डील का फायदा
HIGHLIGHTS

Vivo V40 स्मार्टफोन को इस समय सस्ते में खरीदा जा सकता है।

विवो वी40 पर Amazon बेहतरीन ऑफर दे रहा है।

विवो के इस फोन को आप कम प्राइस में बेहतरीन स्पेक्स के साथ खरीद सकते हैं।

Vivo V40 को इस समय बेहद ही सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है, हालांकि फोन का टॉप मॉडल 41,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, और एक अन्य मॉडल 36,999 रुपये में आया था, लेकिन इस समय यह फोन सस्ते में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं कि Amazon India पर यह फोन आपको किस प्राइस में मिलने वाला है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक बढ़िया मौका है। इस समय आप Vivo V40 को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं, आइए पूरी डील पर एक नजर डालते हैं।

Vivo V40 पर सबसे दमदार डील

Vivo V40 स्मार्टफोन को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इसे सस्ते में खरीदने का एक बढ़िया मौका है। विवो वी40 स्मार्टफोन का लॉन्च प्राइस 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के लिए 36,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस समय फोन को आप 35,100 रुपये की मामूली कीमत पर खरीद सकते हैं। विवो फोन इस समय इसी प्राइस में लिस्ट है।

यह भी पढ़ें: तीन महीने की लंबी वैलिडीटी के साथ किस कंपनी के पास है बेस्ट रिचार्ज, Jio-Airtel के बीच कड़ी टक्कर

बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर में खरीदें विवो फोन!

विवो वी40 स्मार्टफोन पर आपको कई बैंक ऑफर और एक्सचेंज का लाभ भी दिया जा रहा है। सबसे पहले तो आप अगर Amazon Pay Balance के माध्यम से पेमेंट करते हैं तो आपको 1755 रुपये का कैशबैक मिलने वाला है। इसके अलावा आपको बैंक ऑफर के तौर पर 2000 रुपये के डिस्काउंट दिया जाने वाला है। इतना ही नहीं, विवो वी40 को आप बेहद ही बेहतरीन No Cost EMI में भी खरीद सकते हैं। विवो वी40 को खरीदने वाले ग्राहकों को सबसे बेस्ट एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, आप इसे 30,000 रुपये तक के एक्सचेंज पर ले सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर आपके पुराने की कंडीशन पर निर्भर करता है। अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो आपको यह इस समय सस्ता मिलने वाला है।

एक्सचेंज के बाद किस प्राइस में मिलेगा फोन?

30,000 रुपये का एक्सचेंज मानकर चलिए आपको मिल जाता है, ऐसे में आपको यह फोन केवल और केवल 5100 रुपये की कीमत में मिल सकता है। अब अगर आप विवो वी40 को इस प्राइस में खरीदना चाहते हैं तो आप इसे अभी खरीद सकते हैं।

विवो वी40 के टॉप फीचर और स्पेक्स

V40 में एक 6.78-इंच AMOLED स्क्रीन मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन HDR10+ और 480Hz टच सैंपलिंग रेट भी ऑफर करता है। परफॉर्मेंस के लिए यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 से लैस है और इस प्रोसेसर को 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए और बढ़ाया जा सकता है।

इसके अलावा इसमें एक 5500mAh की एक बड़ी बैटरी लगी हुई है जो 80W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करती है। यह एंड्रॉइड 14-आधारित फनटच ओएस पर काम करता है। ऑप्टिक्स के लिए इसमें एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ एक 50MP OIS कैमरा शामिल है। फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 50MP सेल्फ़ी शूटर मिल रहा है। यह नाइट मोड, पोर्ट्रेट्स और अन्य जैसे कई कैमरा फीचर्स के साथ भी आता है। कनेक्टिविटी के मामले में यह हैंडसेट 4G, 5G, VoLTE, ब्लूटूथ v5.4, WiFi, NFC, USB-C v2.0 और एक IR ब्लास्टर के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: खरीदने जा रहे हैं Realme GT 7 Pro? रुको रुको… जरा ये बातें भी तो जान लो

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo