Vivo V30e VS Redmi Note 13 Pro: देखें दो धुरंधरों की टक्कर

Updated on 07-Jun-2024

Vivo V30e कंपनी का एक बेहतरीन स्मार्टफोन है इस फोन को कंपनी ने अपने V Series में लॉन्च किया है, यह सीरीज कंपनी की एक बेहतरीन सीरीज है जिसमें कुछ सबसे बढ़िया फोन्स को कंपनी पेश करती है। इस फोन में आपको कुछ सबसे बेहतरीन फीचर भी मिलते हैं, जैसे आपको इस फोन में Curved Display नजर आती है, इसके अलावा आपको इस फोन में Vivo का सिग्नेचर औरा लाइट भी देखने को मिलता है।

इस फोन की लॉन्च प्राइस की बात करें तो यह 25,999 रुपये के आसपास है, इस प्राइस में Vivo V30e को एक दमदार फोन कहा जा सकता है, हालांकि ऐसा भी कहना गलत नहीं होगा कि इस प्राइस में Vivo V30e को कड़ी प्रतिस्पर्धा भी मिल रही है। असल में इस श्रेणी में Redmi का Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन भी आता है। हालांकि यह फोन कुछ पुराना है, लेकिन इसके बाद भी इके फीचर्स को देखकर इसे एक दमदार फोन कहना गलत नहीं होगा। फोन के प्राइस की इस समय चर्चा करें तो यह 24,999 रुपये में मिल सकता है।

हालांकि अगर आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाईट पर जाकर खरीदते हैं तो आपको दोनों ही फोन्स पर बढ़िया डिस्काउंट और बैंक ऑफर के अलावा अच्छा खासा एक्सचेंज अमाउन्ट भी मिल सकता है। जिसके बाद फोन्स को कम प्राइस में घर ले जाया जा सकता है।

अब यह आपको तय करना है कि आखिर आपको किस स्मार्टफोन के स्पेक्स ज्यादा बेहतर लग रहे हैं। यहाँ हम इन दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं और आपको बताने वाले है कि आखिर मिड-रेंज में आपके लिए कौन सा फोन ज्यादा बेहतर हो सकता है। आइए शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर दोनों ही स्पेक्स के मामले में एक दूसरे को कैसे टक्कर देते हैं।

Vivo V30e VS Redmi Note 13 Pro डिस्प्ले की तुलना

Redmi Note 13 Pro की बात करें तो इसमें आपको Vivo V30e से बेहतर डिस्प्ले मिल जाती है। Redmi Note 13 Pro में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। हालांकि Vivo V30e में केवल एक 6.78-इंच की डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में आपको 30000 रुपये के अंदर Dolby Vision मिलता है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स की डिस्प्ले पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। Redmi Note 13 Pro में आपको 1800 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है, इसके अलावा Vivo V30e की बात करें तो यह 1300 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आने वाला फोन है।

Vivo V30e VS Redmi Note 13 Pro प्रोसेसर की तुलना

Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन में Vivo V30e के मुकाबले बेहतर परफॉरमेंस मिलती है। हम यह प्रोसेसर को देखकर कह रहे हैं। असल में Redmi Note 13 Pro में आपको स्नैपड्रैगन 7s gen 2 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा Vivo के फोन में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। दोनों ही फोन्स में ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU भी मिलता है। अलंकी Redmi Note 13 Pro में 12GB तक की रैम मिलती है, इसके अलावा Vivo V30e में आपको 8GB की ही रैम मिलती है। दोनों ही फोन्स में ग्राहकों को 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है।

Vivo V30e VS Redmi Note 13 Pro कैमरा की तुलना

कैमरा को देखकर भी कहीं न कहीं ऐसा ही कहा जा सकता है कि Redmi Note 13 Pro ही एक बढ़िया फोन है। इस फोन में एक 200MP का रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड सेन्सर और एक 2MP का मैक्रो लेंस है। इसके अलावा दूसरी ओर Vivo V30e स्मार्टफोन में एक 50MP का मेन कैमरा सेन्सर मिलता है, इसके अलावा इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड सेन्सर भी मिलता है। दोनों ही फोन्स में आपको वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K सपोर्ट मिलता है। हालांकि, यहाँ देखने वाली बात यह है कि Vivo V30e स्मार्टफोन में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। हालांकि Redmi Note 13 Pro में एक 16MP का ही सेन्सर मिलता है।

विशेषता Vivo V30e Redmi Note 13 Pro
लॉन्च प्राइस ₹25,999 ₹24,999
डिस्प्ले 6.78-इंच, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स ब्राइटनेस 6.67-इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स ब्राइटनेस, Dolby Vision
प्रोसेसर Snapdragon 6 Gen 1, Adreno 710 GPU, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज Snapdragon 7s Gen 2, Adreno 710 GPU, 12GB RAM, 256GB स्टोरेज
कैमरा 50MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड, 50MP सेल्फी कैमरा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 200MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP मैक्रो लेंस, 16MP सेल्फी कैमरा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
बैटरी 5500mAh, 44W चार्जिंग 5100mAh, 67W चार्जिंग

Vivo V30e VS Redmi Note 13 Pro बैटरी की तुलना

Vivo V30e स्मार्टफोन में आपको एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, इसके अलावा Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन में केवल एक 5100mAh की बैटरी मिलती है, अब यहाँ जाहिर है कि Vivo के फोन में एक बड़ी बैटरी Redmi Note 13 Pro के मुकाबले मिलती है। हालांकि Redmi Note 13 Pro में 67W की चार्जिंग सपोर्ट मिलती है, इसके अलावा Vivo V30e में 44W की चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। यहाँ बेशक चार्जिंग सपोर्ट Redmi के फोन में ज्यादा बेहतर है लेकिन बड़ी बैटरी तो Vivo V30e में हो है।

कौन सा फोन खरीदना चाहिए?

अगर आप एक लंबी चलने वाली बैटरी और बेहतरीन सेल्फ़ी खींचने वाले फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप Vivo V30e को खरीद सकते हैं। हालांकि अगर आप बेहतरीन फोटोग्राफी के साथ बहुत सारे कॉन्टेन्ट का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको Redmi Note 13 Pro के साथ चले जाना चाहिए।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :