Vivo ने अपने V-सीरीज लाइनअप को बढ़ाते हुए पिछले हफ्ते भारत में Vivo V40e स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस हैंडसेट की कीमत 28,999 रुपए से शुरू होती है और यह मीडियाटेक चिपसेट, ड्यूल 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी, एक स्लीक AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके प्री-ऑर्डर्स लॉन्च के दिन से ही चल रहे थे, और आज, 2 अक्टूबर से भारत में इसकी पहली सेल शुरू हो गई है।
इस नए स्मार्टफोन की कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 28,999 रुपए और 8GB + 256GB मॉडल के लिए 30,999 रुपए रखी गई है। यह फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Vivo V40e स्मार्टफोन इसी साल लॉन्च हुए Vivo V30e के उत्तराधिकारी के तौर पर आया है। अब, ये दोनों लगभग एक ही जैसे प्राइस ब्रैकेट में आते हैं, लेकिन V30e अमेज़न पर अभी चल रही ग्रेट फेस्टिवल सेल में तगड़े डिस्काउंट के साथ V40e से काफी सस्ता मिल रहा है। V30e केवल 24,750 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। इतना ही नहीं, SBI बैंक कार्ड्स के जरिए खरीदारी करने पर आपको 1250 रुपए तक की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है। वहीं दूसरी ओर इसके 256GB वेरिएंट को अभी 28,750 रुपए में खरीदा जा सकता है। यहाँ से खरीदें!
तो ऐसे में यह देखना दिलचस्प हो जाता है कि इन दोनों फोन्स के बीच में प्रमुख अंतर क्या-क्या हैं और आपको किसके साथ जाना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में आगे हमने इन दोनों हैंडसेट्स की एक-दूसरे से तुलना की है। आइए देखते हैं…
Vivo V40e मिंट ग्रीन और रॉयल ब्रॉन्ज़ कलर ऑप्शंस में आता है। इसकी मोटाई 7.49mm और वज़न 183 ग्राम है। इस डिवाइस में एक अल्ट्रा-लक्स कैमरा आर्ट के साथ एक इनफिनिटी आई कैमरा मॉड्यूल डिजाइन दिया है। इसमें धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP64 रेटिंग मिलती है।
इसकी तुलना में, Vivo V30e वेलवेट रेड और सिल्क ब्लू कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनके बैक पर ग्लास और प्लास्टिक पैनल मिलते हैं। यह हैंडसेट 7.65mm मोटा और 188 ग्राम का है। इसमें ड्यूल-टोन फिनिश के साथ एक टेक्सचर्ड डिजाइन मिलता है। इसे भी IP64-रेटेड डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस दिया गया है।
इसके बाद आते हैं डिस्प्ले पर तो नए वीवो फोन में 6.77-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस डिस्प्ले में 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 100% P3 कलर गैमट, 387 PPI, SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन और स्कॉट अप ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलता है।
V30e में एक 6.78-इंच अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इस डिवाइस में 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस, 93.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 100% DCI P3 कलर गैमट का सपोर्ट भी शामिल है। साथ ही इसे भी SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन और Schott Xensation प्रोटेक्शन दिया है।
परफॉर्मेंस के लिए V40e मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 SoC से लैस है जिसे Mali G615 MP2 GPU, LPDDR4x रैम और UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है और इसमें वर्चुअल रैम बढ़ाने का सपोर्ट भी मिलता है।
इसी बीच, V30e एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है जो 4nm प्रक्रिया पर बना है। इस चिपसेट को Adreno 710 GPU, और V40e जैसे वर्चुअल रैम, LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
सॉफ्टवेयर के मामले में दोनों ही डिवाइसेज़ FunTouch OS 14 पर चलते हैं जो Android 14 पर आधारित है और इन्हें तीन बड़े एंड्रॉइड अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट्स मिलेंगे।
फोटोग्राफी के लिए भी V40e और V30e दोनों ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, और एक 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। सेल्फ़ी के लिए इसमें एक ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ एक 50MP स्नैपर मिलता है।
दोनों स्मार्टफोन्स 5500mAh बैटरी से लैस हैं, जबकि V40e 80W फ्लैशचार्ज वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, और V30e केवल 44W फ्लैशचार्ज वायर्ड चार्जिंग टेक के साथ आता है।
ज्यादातर लोगों की पसंद Vivo V40e हो सकता है, क्योंकि यह हल्के वज़न और प्रीमियम डिजाइन में आता है। इस फोन में AI फीचर्स के साथ अपग्रेडेड SoC बेहतर परफॉर्मेंस भी ऑफर करता है। इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, ज्यादा ब्राइट AMOLED डिस्प्ले और फास्ट वायर्ड चार्जिंग टेक का शामिल होना इसकी थोड़ी ज्यादा कीमत को भी जस्टिफ़ाई करते हैं।
इसकी तुलना में, Vivo V30e उन यूजर्स को ज्यादा बेहतर लग सकता है जो AI फीचर्स में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रखते और पुराने स्नैपड्रैगन चिपसेट से काम चला सकते हैं। दोनों स्मार्टफोन्स एक जैसी बैटरी और एक जैसे कैमरा के साथ आते हैं, जो V30e को ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन बनाता है।