Vivo ने भारत में लॉन्च किया Vivo V30e स्मार्टफोन, खरीदने से पहले देखें ये 4 खूबी और 2 कमियाँ

Updated on 02-May-2024
HIGHLIGHTS

Vivo ने भारत में अपने Vivo V30e स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।

Vivo का यह V Series में एक नया फोन है। इसमें 5500mAh की बैटरी मिलती है।

Vivo V30e को लेकर कहा जा रहा है कि यह भारत का सबसे पतला फोन है।

Vivo ने भारत में अपने नए V Series के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Vivo V Series में Vivo V30e को लेकर आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह फोन इंडिया का सबसे पतला फोन है। फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, इसके अलावा इस फोन में Sony IMX882 OIS 50MP सेन्सर मिलता है।

इसके अलावा आज हम इस फोन के स्पेक्स के अलावा आपको बताने वाले हैं कि आखिर Vivo V30e स्मार्टफोन की 4 खूबियाँ क्या हैं और इसके अलावा इस फोन की 2 क्या कमियाँ हैं। आइए शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर Vivo V30e स्मार्टफोन किस कीमत में लॉन्च किया गया है और इस फोन में कैसे फीचर और स्पेक्स मिल रहे हैं।

Vivo V30e स्मार्टफोन का प्राइस क्या है?

Vivo V30e स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इस फोन को आप 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। इस कीमत में आपको फोन का 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल मिलने वाला है। इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 29,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन की सेल 9 मई, 2024 को Flipkart के अलावा Vivo India e-Store पर भी होने वाली है। इसके अलावा आपको इसे आप अन्य पार्टनर रीटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।

फोन को अलग अलग दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, इसे आप Velvet Red और Silk Blue कलर में खरीद सकेंगे। इस फोन का डिजाइन भी बेहतरीन है, इसके बारे में हम आगे चर्चा करने वाले हैं।

Vivo V30e स्मार्टफोन के स्पेक्स और फीचर

Vivo V30e स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की FHD AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसके अलावा यह 120Hz Refresh Rate पर चलती है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इस प्रोसेसर को 4nm पर निर्मित किया गया है। इतना ही नहीं फोन में Adreno 710 GPU भी दिया गया है। फोन में 8GB की रैम के साथ 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है। आप अगर स्टॉरिज को ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं तो माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके ऐसा किया जा सकता है।

Vivo V30e स्मार्टफोन को FuntouchOS पर आधारित Android 14 पर लॉन्च किया गया है। Vivo का इस फोन को लेकर साफ कहना है कि इसमें आपको 3 साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के लिए सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाले हैं। यह एक अच्छी बात कही जा सकती है, इसका मतलब है कि आप इस फोन को खरीदने के बाद इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Vivo V30e स्मार्टफोन में एक बड़ी 5500mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा बैटरी को 44W की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है जिसके माध्यम से फोन को बेहद ही जल्दी से चार्ज भी किया जा सकता है। वीवो वी30ई स्मार्टफोन में इसके अलावा IP64 रेटिंग मिलती है, फोन में ब्लूटूथ 5.1, वाई-फ़ाई 6, 5G और USB Type C Port मिलता है।

कैमरा की बात करें तो Vivo V30e स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें एक 50MP का SonyIMX882 OIS कैमरा सेन्सर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 50MP का ही फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। इसके द्वारा आप जाहिर तौर पर क्रिस्प और डिटेल्स से भरी तस्वीरें ले सकते हैं।

आइए अब जानते है कि आखिर इस फोन की 4 खूबियाँ क्या हैं और इसके अलावा इस फोन की 2 कमियाँ क्या हैं!

Vivo V30e स्मार्टफोन की 4 खूबियाँ

  1. बेहतरीन कैमरा सेटअप: Vivo V30e के कैमरा के बारे में हम आपको ऊपर ही बता चुके हैं। जाहिर तौर पर फोन में एक बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है। 30000 की कीमत के अंदर कैमरा के मामले में इस फोन की सीधी टक्कर iQOO Z9, Realme Narzo 70 Pro, Nord CE4, Redmi Note 13 Pro+ से होने वाली है।

2. लंबी बैटरी लाइफ: हमने पिछले साल तक देखा है कि सभी फोन्स को लगभग लगभग एक ही जैसी बैटरी यानि 5000mAh की बैटरी के साथ ही लॉन्च किया जा रहा था, हालांकि इस साल हम देख रहे हैं कि यह ट्रेंड चेंज हो रहा है, इस साल फोन्स में बड़ी बैटरी आने लगी है, जैसे कि इस फोन में हम देख सकते है कि 44W की फास्ट चार्जिंग वाली 5500mAh की बैटरी मिल रही है। जाहिर है कि इस फोन की बैटरी भी कैमरा की तरह ही बेहतरीन होने वाली है।

3. गजब का आकर्षक डिजाइन: हालांकि बाजार में अभी हाल ही में आए OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन के अलावा Samsung Galaxy M55 में भी आपको एक दमदार डिजाइन मिलता है। हालांकि अगर Vivo V30e स्मार्टफोन को देखा जाए तो इस फोन में आपको एक आकर्षक डिजाइन मिल रहा है, खासकर इस फोन को जिन कलर में पेश किया गया है, वह इसे देखने में और आकर्षक बना रहे हैं।

4. बेहतरीन डिस्प्ले: स्मार्टफोन एक जीवंत और आवासीय डिस्प्ले के साथ आता है, जो मल्टीमीडिया सामग्री और गेमिंग के लिए एक आनंददायक दृश्य अनुभव प्रदान करता है।

आइए अब Vivo V30e स्मार्टफोन की 2 कमियों पर नजर डालते हैं!

  1. सीमित स्टोरेज ऑप्शन: इस फोन को केवल दो ही मॉडल में खरीदा जा सकता है, हालांकि अच्छी बात यह है कि आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं, यानि आप स्टॉरिज को बढ़ा भी सकते हैं।

2. प्राइस कुछ ज्यादा है: मुझे इस फोन के स्पेक्स आदि को देखकर जाहिर तौर पर ऐसा लग रहा है कि इस फोन की कीमत कुछ ज्यादा है, क्योंकि अगर हम Nord CE4 से इसकी तुलना करके देखें तो फोन कुछ महंगा लगता है। इस फोन की कीमत अगर कुछ कम होती तो यह लोगों को बड़े पैमाने पर आकर्षित कर सकता था।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :