वीवो वी30 के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव स्मार्ट मोबाइल, एक जैसे प्राइस में फीचर्स की भरमार, चेक करें लिस्ट

वीवो वी30 के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव स्मार्ट मोबाइल, एक जैसे प्राइस में फीचर्स की भरमार, चेक करें लिस्ट

Vivo V30 इस समय एक मिड-रेंज फोन है, जिसे भारत में 30,000 रुपये से कुछ ऊपर की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन को इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था, अगर आप मिड-रेंज बजट में इस फोन को खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपको एक बार इस फोन के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव्स पर अपनी एक नजर डाल लेनी चाहिए।

हालांकि, इसके पहले आइए आपको इस फोन के कुछ टॉप फीचर्स से रूबरू करा देते हैं। इस फोन में एक AMOLED स्क्रीन मिलती है, इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर भी मिलता है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, कैमरा के मामले में भी फोन अच्छा है। इसमें एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इतना ही नहीं, इस फोन का डिजाइन भी अच्छा है। असल में, इस फोन के प्राइस में ही आपको अन्य कई फोन बाजार में मिलते हैं। आइए इनपर भी एक नजर डाल लेते हैं।

विशेषता विवरण
डिस्प्ले 6.78″ 120Hz AMOLED
1260 x 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन
452 PPI, HDR10+, 2800 निट्स (पीक)
रियर कैमरा 50MP (वाइड) – OIS, f/1.88, 1/1.55″, 84° FOV
50MP (अल्ट्रावाइड)- f/2.0, 1/2.76″, 119° FOV
वीडियो: 4K @ 30fps, 1080p @ 30fps
फ्रंट कैमरा 50MP (वाइड) – f/2.0, 1/2.76″, 92° FOV
वीडियो: 4K @ 30fps, 1080p @ 30fps
चिप स्नैपड्रैगन 7 जनरल 3 (4nm)
एड्रेनो 720 GPU
रैम/स्टोरेज 8GB/12GB LPDDR4X रैम
128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 14, फनटच OS 14
बैटरी 5,000mAh बैटरी
80W चार्जिंग
कनेक्टिविटी 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4
अन्य इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
दो नैनो-सिम स्लॉट्स

पोको एफ6

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि POCO F6 स्मार्टफोन Vivo V30 का एक दमदार प्रतिद्वंदी और एक बेहतरीन ऑल्टरनेटिव है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। यहाँ आप ईसके प्रोसेसर को देखकर ही समझ चुके होंगे कि आखिर POCO F6 कैसा फोन है।

इसके अलावा POCO Phone एम एक 6.67-इंच की डिस्पे मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। फोन में पीक ब्राइटनेस भी ज्यादा मिलती हैं। कैमरा को देखते हैं तो Vivo और POCO दोनों नहीं फोन्स में एक 50MP का OIS कैमरा मिलता है। इसके अलावा Vivo V30 में एक 50MP का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। वहीं POCO F6 में यह कैमरा एक 8MP का सेन्सर मात्र है।

विशेषता विवरण
डिस्प्ले 6.67″ 120Hz AMOLED, 1220 x 2712 px रेज़ोल्यूशन, HDR10+, Dolby Vision, 2400 निट्स (पीक), कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस
रियर कैमरा 50MP (वाइड) – OIS, f/1.6, 1/1.95″, 8MP (अल्ट्रावाइड) – f/2.2, 1/4.0″, 119˚ FOV, वीडियो: 4K @ 60fps, 1080p @ 60fps
फ्रंट कैमरा 20MP – f/2.2, वीडियो: 1080p @ 30fps, 720p @ 30fps
चिप स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 (4nm), Adreno 735 GPU
रैम/स्टोरेज 8GB/16GB LPDDR5X RAM, 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज
बैटरी 5,000 mAh बैटरी, 90W वायर्ड (50% in 11 मिनट)
OS Android 14, HyperOS
कनेक्टिविटी 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC


दोनों ही फोन्स में रियर कैमरा के साथ आप 4K Video Record कर सकते हैं। हालांकि Vivo Phone में आप 50MP के सेल्फ़ी कैमरा से भी 4K Video Record करता है। POCO Phone में एक 20MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। बैटरी को देखते हैं तो POCO और Vivo दोनों ही फोन्स में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है लेकिन दोनों में ही चार्जिंग स्पीड अलग अलग है।

रियलमी जीटी 6

Realme के इस फोन को भी Vivo V30 का एक जाना माना प्रतिद्वंदी कहा जा सकता है। इस फोन में भी स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसे देखकर आप दोनों ही फोन्स के बीच के अंतर को आसानी से समझ गए होंगे। दोनों ही फोन्स में एक जैसे स्क्रीन मिलती है। लेकिन Realme के फोन में आपको स्क्रीन पर LTPO पैनल मिलता है। इसके अलावा realme फोन कुछ ज्यादा ही ब्राइट है। इसमें 6000 निट्स ब्राइटनेस मिलती है।

विशेषता विवरण
डिस्प्ले 6.78″ 120Hz AMOLED, 1264 x 2780 px रेज़ोल्यूशन, HDR10+, Dolby Vision, 6000 निट्स (पीक), गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2
रियर कैमरा 50MP (वाइड) – OIS, f/1.69, 1/1.4″, 85˚ FOV; 50MP (टेलीफोटो) – f/2.0, 1/2.8″, 49.5˚ FOV; 8MP (अल्ट्रावाइड) – f/2.2, 1/4″, 112˚ FOV; वीडियो: 4K @ 30/60fps, 1080p @ 30/60fps; स्लो-मो: 1080p @ 240fps, 720p @ 240/480fps
फ्रंट कैमरा 32MP – f/2.45, 1/2.74″, 90˚ FOV; वीडियो: 4K @ 30fps, 1080p @ 30fps
चिप स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 (4nm), Adreno 735 GPU
रैम/स्टोरेज 8GB/12GB/16GB LPDDR5X RAM, 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज
बैटरी 5,500 mAh बैटरी, 120W वायर्ड (50% in 10 मिनट)
OS Android 14, Realme UI 5.0
कनेक्टिविटी 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC


कैमरा की बात करते हैं तो Realme GT 6 स्मार्टफोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा नजर आता है, जो OIS के साथ फोन में मौजूद है। फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी है। इसके अलावा इसमें एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। बैटरी को देखते हैं तो पता चलता है कि Realme Phone में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है। जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

वनप्लस 10 प्रो

हालांकि इस फोन को लॉन्च हुए लगभग लगभग 2 साल का समय हो गया है लेकिन अभी भी यह फोन 30000 रुपये के बजट में एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस फोन में एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1300 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। OnePlus के फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 का सपोर्ट मिलता है।

विशेषता विवरण
डिस्प्ले 6.7″ 120Hz LTPO AMOLED, 1440 x 3216 px रेज़ोल्यूशन, HDR10+, 1300 निट्स (पीक), गोरिल्ला ग्लास विक्टस
रियर कैमरा 48MP (वाइड) – OIS, f/1.8, 1/1.43″; 50MP (अल्ट्रावाइड) – f/2.0, 1/2.76″, 150˚ FOV; 8MP (टेलीफोटो) – OIS, f/2.4, 3.3x ऑप्टिकल जूम; वीडियो: 8K @ 24fps, 4K @ 30/60/120fps, 1080p @ 30/60fps
फ्रंट कैमरा 32MP – f/2.2, 1/2.74″; वीडियो: 1080p @ 30fps
चिप स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 (4nm), Adreno 730 GPU
रैम/स्टोरेज 8GB/12GB LPDDR5 RAM, 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज
बैटरी 5,000 mAh बैटरी, 80W वायर्ड, 50W वायरलेस
OS Android 12, OxygenOS 12
कनेक्टिविटी 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, NFC


इस फोन के कैमरा को देखते हैं तो पता चलता है कि इसमें एक 48MP का OIS कैमरा है, इसके अलावा इसमें एक 8MP का टेलीफोटो लेंस और एक 50MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है, हालांकि आप जानते ही हैं कि Vivo V30 में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

OnePlus के फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है, इसके अलावा OnePlus के इस फोन में 50W की वायरलेस चार्जिंग क्षमताभी मिलती है। इसमें रीवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है।

नथिंग फोन 2

Nothing Phone 2 की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। प्रोसेसर के मामले में यह फोन भी Vivo Phone से आगे निकल जाता है। इसके अलावा इस फोन में भी Vivo Phone वाली ही समान स्क्रीन मिलती है। हालांकि Nothing Phone 2 में LTPO पैनल मिलता है।

दोनों ही फोन्स यानि Vivo और Nothing के फोन में आपको एक जैसा कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का OIS कैमरा और एक 50MP का ही अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। यहाँ आपको बता देते है कि Nothing Phone 2 में आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, हालांकि Vivo Phone में यही कैमरा 50MP का है।

विशेषता विवरण
डिस्प्ले 6.7″ 120Hz LTPO AMOLED, 1080 x 2412 px रेज़ोल्यूशन, HDR10+, IP54, 1600 निट्स (पीक)
रियर कैमरा 50MP (मुख्य) – OIS, f/1.88, 1/1.56″; 50MP (अल्ट्रावाइड) – f/2.2, 1/2.76″, 114˚ FOV; वीडियो: 4K @ 60fps, 1080p @ 30/60fps
फ्रंट कैमरा 32MP – f/2.45, 1/2.74″; वीडियो: 1080p @ 60fps
चिप स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 (4nm), Adreno 730 GPU
रैम/स्टोरेज 8GB/12GB RAM, 128GB/256GB स्टोरेज
बैटरी 4,700 mAh बैटरी, 45W वायर्ड (0-100% 55 मिनट में), 15W वायरलेस, 5W रिवर्स वायरलेस
OS Android 13, Nothing OS
कनेक्टिविटी 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC


Nothing Phone 2 में एक 4700mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इसके अलावा इसमें 15W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 5W की रीवर्स चार्जिंग क्षमता मिलती है।

वनप्लस 12आर

OnePlus 12R की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। प्रोसेसर के मामले में OnePlus का यह फोन भी Vivo V30 से आगे निकल जाता है। इसके अलावा इस फोन में एक 50Mp का OIS कैमरा मिलता है, फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है।

विशेषता विवरण
डिस्प्ले 6.78″ 120Hz LTPO4.0 AMOLED ProXDR, 1264 x 2780 px रेज़ोल्यूशन, HDR10+, Dolby Vision, 4500 निट्स (पीक)
रियर कैमरा 50MP (मुख्य) – OIS, f/1.8, 1/1.56″; 8MP (अल्ट्रावाइड) – f/2.2, 1/4.0″, 112˚ FOV; 2MP (मैक्रो) – f/2.4; वीडियो: 4K @ 30/60fps, 1080p @ 30/60fps
फ्रंट कैमरा 16MP – f/2.4; वीडियो: 1080p @ 30fps, 720p @ 30fps
चिप स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 (4nm), Adreno 740 GPU
रैम/स्टोरेज 8GB/16GB LPDDR5X RAM, 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज
बैटरी 5,500 mAh बैटरी, 100W वायर्ड (1-100% 26 मिनट में)
OS Android 14, OxygenOS 14
कनेक्टिविटी 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3, NFC


OnePlus 12R में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 5500mAh की बैटरी 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo