Vivo V30 Pro हुआ लॉन्च, देखें OnePlus 12R को कैसे दे रहा टक्कर

Vivo V30 Pro हुआ लॉन्च, देखें OnePlus 12R को कैसे दे रहा टक्कर
HIGHLIGHTS

Vivo V30 Pro में एक बढ़िया डिस्प्ले है, इसमें 2800 निट्स पीक ब्राइट्नेस मिलती है।

हालांकि इसके अलावा OnePlus 12R में एक 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले मिलती है।

Vivo V30 pro स्मार्टफोन को 41,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।

Vivo ने अपनी V Series के नए स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता देते है कि Vivo अपनी Vivo V30 Series में कुछ सबसे नए और बेहतरीन फीचर मिलते हैं। Vivo V30 Series कंपनी की की V Series के पहले ऐसे फोन्स हैं जो Zeiss Tuning के साथ आते हैं। इसके अलावा फोन्स में रिंग लाइट भी मिलती है। इस फोन सीरीज में कुल दो फोन्स को लॉन्च किया गया है।

Vivo V30 और Vivo V30 Pro स्मार्टफोन्स को इस सीरीज में लॉन्च कर दिया गया है। आज हम Vivo V30 Pro स्मार्टफोन की तुलना OnePlus 12R स्मार्टफोन से करने वाले हैं, हम यहाँ दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और प्राइस की तुलना देखने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर दोनों फोन्स कैसे हैं?

Vivo V30 Pro VS OnePlus 12R: डिस्प्ले कैसी है?

Vivo V30 Pro स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में 1260×2800 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा डिस्प्ले पर 10-bit color और HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है, इसके अलावा फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इस डिस्प्ले पर आपको 2800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।


OnePlus 12R की बात करें तो यह बड़ी ही आसानी से Vivo V30 Pro को पीछे छोड़ देती है। असल में इस फोन में एक 6.78-इंच की 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1264×2780 रेजोल्यूशन के साथ आती है। इस फोन में Dolby Vision 10-bit कलर और HDR10+ सपोर्ट के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। हालांकि इसके अलावा इस डिस्प्ले के साथ आपको 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

Vivo V30 Pro VS OnePlus 12R: Performance के मामले में कैसे हैं दोनों फोन

Vivo V30 pro की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 12GB तक रैम और 512GB स्टॉरिज मिलती है। फोन को एंड्रॉयड 14 पर आधारित FuntouchOS 14 पर पेश किया गया है।

इसके अलावा अगर OnePlus 12R की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 16GB तक की रैम और 256Gb तक स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है। OS और सॉफ्टवेयर की बात करें तो इस फोन में यानि OnePlus 12R में एंड्रॉयड 14 पर आधारित OxygenOS 14 का सपोर्ट मिलता है।

यह बेहद ही मुश्किल है कि आखिर कौन से फोन की परफॉरमेंस बेहतर है, क्योंकि दोनों में ही दमदार प्रोसेसर मिलते हैं। हालांकि OnePlus 12R में एक कीयड बेहतर OS आपको मिल रहा है।

Vivo V30 Pro VS OnePlus 12R: कैमरा के मामले में कैसे हैं दोनों फोन

आइए अब दोनों ही फोन्स के कैमरा की बात करते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स में बेहतरीन कैमरा मिलता है। हालांकि मुझे लगता है कि Vivo ने कैमरा के मामले में बाजी मार ली है। फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ और एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। जो 2x Optical Zoom से लैस है। इसके अलावा फोन में एक 50Mp का ही अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। हालांकि इसके अलावा फोन में Zeiss के ऑप्टिक आपको मिलते हैं। इसके अलावा फोन में एक 50MP का ही सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।


इसके अलावा अगर हम OnePlus 12R स्मार्टफोन की बात करते हैं तो आपको बता देते है कि इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा OIS के साथ मिलता है, फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिल रहा है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

Vivo V30 Pro VS OnePlus 12R: बैटरी के मामले में कैसे हैं दोनों ही फोन

Vivo V30 Pro स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। इस फोन में Reverse Wired Charging की भी सुविधा मिलती है। हालांकि इसके अलावा OnePlus 12R की बात करें तो इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। हालांकि इस फोन में reverse wired charging सपोर्ट भी नहीं मिलती है।

Vivo V30 Pro VS OnePlus 12R: Price के मामले में कैसे हैं दोनों फोन

अगर Price की बात करें तो Vivo के फोन की भारत में शुरुआती कीमत 41,999 रुपये है। हालांकि अगर इसके अलावा OnePlus 12R की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत कंपनी की आधिकारिक साइट पर 39,999 रुपये देखी जा सकती है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo