अगर आप एक 5G स्मार्टफोन को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह सही समय है, असल में Amazon.in पर Amazon Great Indian Festival Sale 2023 और Flipkart पर Flipkart The Big Billion Days Sale शुरू होने वाली है।
इस सेल के दौरान आपको बहुत से 5G स्मार्टफोन्स पर धमाका डील मिलने वाली है। यहाँ आप Vivo V29 के अलावा Oppo Reno 10 Pro और अन्य बहुत से स्मार्टफोन्स को बेहद ही कं कीमत में खरीद सकते हैं।
अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किस कीमत में और कौन से स्पेक्स के साथ एक बढ़िया 5G खरीदना चाहिए। ऐसे में हम आपके लिए आज दो 5G फोन्स यानि Vivo V29 5G और Oppo Reno 10 Pro के प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आपको पता चल जाएगा कि आखिर आपके लिए इन दोनों में से कौन सा फोन बेस्ट है।
दोनों ही Vivo और Oppo 5G फोन्स में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलता है। अब दोनों ही फोन्स में एक जैसा प्रोसेसर है तो आप समझ सकते है कि इन दोनों ही फोन्स की परफॉरमेंस में ज्यादा अंतर नहीं है। यह पावर और परफॉरमेंस के मामले में एक जैसे हैं।
यह भी पढ़ें: Latest मिड-रेंजर Vivo V29 Pro की High – End OnePlus 11R के साथ भिड़ंत, कौन किस पर पड़ेगा भारी? Tech News
दोनों ही फोन्स में 12GB LPDDR4X रैम मिलती है। यह किसी भी फोन में मल्टीटास्किन्ग के लिए बेस्ट है। इसके अलावा यहाँ आपको बता देते है कि Vivo V29 5G स्मार्टफोन में दो स्टॉरिज मॉडल आपको मिलते हैं। फोन 256GB और 512GB स्टॉरिज मॉडल में आता है। अलंकी Oppo Reno 10 Pro स्मार्टफोन में एक ही सिंगल 256GB स्टॉरिज मॉडल मिलता है।
Vivo V29 5G स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा Oppo Reno 10 Pro 5G स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। Vivo Phone में HDR10+ का सपोर्ट मिलता है, जबकि Oppo Phone में Asahi Glass का प्रोटेक्शन मिलता है।
Vivo और Oppo के इन दोनों ही 5G Phones में 50MP का प्राइमेरी कैमरा है। दोनों ही फोन्स ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है। हालांकि Oppo Reno 10 Pro में 50MP का Sony IMX890 सेन्सर इस्तेमाल किया गया है। यहाँ आपको बता देते है कि दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर अलग अलग स्किन के साथ पेश किए गए थे।
आपको बता देते है कि Vivo V20 5G और Oppo Reno 10 Pro 5G स्मार्टफोन में एक 4600mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स में मिलती जुलती ही बैटरी लाइफ भी मिलती है।
यहाँ आपको बता देते है कि दोनों ही स्मार्टफोन्स लगभग एक जैसे ही स्पेक्स से लैस हैं हालांकि दोनों में ही कुछ फीचर ऊपर नीचे हैं। अब अगर आप इन दोनों में से किसी भी फोन को चुनते हैं तो आपको किसी भी तरह से यह रिग्रेट नहीं होने वाला है कि आपने एक गलत फोन ले लिया है।
यह दोनों ही फोन्स एक जैसे पावर और परफॉरमेंस के अलावा एक ही जैसे कैमरा के साथ एक जैसी बैटरी से लैस हैं। दोनों ही फोन्स में डिस्प्ले आदि भी एक जैसे ही हैं। आइए अब जानते है कि आखिर Vivo V29 5G की क्या कीमत है, इसके अलावा Oppo Reno 10 Pro आपको किस कीमत में मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 देखने के लिए Airtel लाया धमाका ऑफर, जी भर के देखें इस्तेमाल करें Internet | Tech News
Vivo V29 5G स्मार्टफोन की कीमत इस समय Flipkart पर 32999 रुपये के आसपास नजर आ रही है। Flipkart Sale में यह फोन आपको बेहद ही सस्ता मिल सकता है। आप इसे अभी खरीदना चाहते हैं तो आप इसे Flipkart से खरीद सकते हैं।
Oppo Reno 10 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत इस समय Flipkart पर 39999 रुपये के आसपास नजर आ रही है। हालांकि Flipkart Sale के दौरान आप फोन को बेहद ही सस्ते में खरीद पाएंगे। इसके अलावा यह फोन Amazon.in पर भी आपको सेल के दौरान बेहद ही कम कीमत में मिल सकता है।