नया फोन खरीदने से पहले देख लें Vivo V27 और Nothing Phone 1, देखें कितना है अंतर

Updated on 10-Mar-2023
HIGHLIGHTS

Nothing Phone 1 को टक्कर दे रहा है Vivo V27

Vivo V27 की कीमत है 32,999 रुपये

Nothing Phone 1 को खरीदने के लिए खर्च करने होंगे 27,999

पिछले साल Nothing Phone 1 ने अपने युनीक डिजाइन से काफी सुर्खियां बटोरी थीं और अब भी स्मार्टफोन लोगों की पसंदीदा लिस्ट में शामिल है। हालांकि, इस श्रेणी में बाजार में और भी कई फोंस मौजूद हैं और अब Vivo ने अपना नया Vivo V27 फोन लॉन्च कर दिया है। अगर आप एक नया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो इन दोनों फोंस में से अपने लिए बढ़िया विकल्प चुने सकते हैं लेकिन उससे पहले जानते हैं कि स्पेक्स और कीमत के मामले में किसे चुनना बेहतर है। 

इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च

Vivo V27 Vs Nothing Phone 1: Design

Nothing Phone 1 का रियर ग्लास बैक अपनी तरफ आकर्षित करने वाला है। इसके ग्लिफ इंटरफेस में अलग-अलग जगह पर लाइट जलती है, यह अलग-अलग यूज केस ऑफर करता है जो इसे कुछ खास फीचर्स में से एक बनाता है। 

Vivo V27 में कर्व डिस्प्ले मिलती है और फोन में रंग बदलने वाला बैक पैनल मिलता है। Vivo V27 चार रंगों में आता है जिनमें मैजिक ब्लू, नोबल ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन और फ्लोइंग गोल्ड शामिल हैं।  

Vivo V27 Vs Nothing Phone 1: Display

Nothing Phone 1 में 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ FHD+ रिजॉल्यूशन, AOD सपोर्ट और HDR10+ सपोर्ट मिलता है और डिवाइस को गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। 

Vivo के इस फोन में 6.78-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जो 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर्स और HDR10+ सपोर्ट करती है। 

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

Vivo V27 Vs Nothing Phone 1: Performance

Nothing Phone 1 एंड्रॉइड 12 पर चलता है, लेकिन इसे एंड्रॉइड 13 पर आधारित नथिंग OS 1.5.2 पर अपग्रेड किया जा सकता है। Nothing Phone 1 में 6nm स्नैप्ड्रैगन 778G+ चिपसेट है।

Vivo V27 मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट द्वारा संचालित है। यह फोन भी फनटच 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। यह सिर्फ दो मेमोरी ऑप्शंस में आता है जो कि 256GB+ 8GB RAM और 256GB+ 12GB RAM हैं।  

Vivo V27 Vs Nothing Phone 1: Battery and other

Nothing Phone 1 में आपको एक 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 4500mAh की बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में Nothing Phone 1 वाई-फाई ac, ब्लूटूथ 5.3, USB-C 2.0, NFC, 5G, और इन्फ्रारेड शामिल है। 

Vivo V27 में 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mAh बैटरी मिलती है। डिवाइस को ब्लूटूथ 5.3, Wi-Fi 2.4 GHz/5 GHz सपोर्ट दिया गया है। 

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

Vivo V27 Vs Nothing Phone 1: Price

Nothing Phone 1 की कीमत और वेरिएंट 

  • 8+128GB: ₹27,999
  • 8+256GB: ₹28,999
  • 12+256GB: ₹35,999

Vivo V27 की कीमत और वेरिएंट 

  • 8+128GB: ₹32,999
  • 12+256GB: ₹36,999
Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :