Vivo V27 Vs iQoo Neo 7: किफायती कीमत में दे रहे हैं एक दूसरे को कांटे की टक्कर

Vivo V27 Vs iQoo Neo 7: किफायती कीमत में दे रहे हैं एक दूसरे को कांटे की टक्कर
HIGHLIGHTS

32,999 रुपये की कीमत में आया है Vivo V27

iQoo Neo 7 की कीमत है 29,999 रुपये

Vivo V27 चार रंगों में आता है

Vivo ने भारत में अपनी V27 सीरीज के तहत V27 और V27 Pro को लॉन्च किया है। 32,999 रुपये की कीमत में आने वाला  V27 स्मार्टफोन iQoo Neo 7 को टक्कर देता है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। आज हम इन दोनों फोंस के बीच स्पेक्स की तुलना करेंगे और देखेंगे कि ये फोंस दोनों से कितने अलग और बेहतर हैं। 

इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में

Vivo V27 Vs iQoo Neo 7: Design

Vivo V27 में कर्व डिस्प्ले मिलती है और फोन में रंग बदलने वाला बैक पैनल मिलता है। Vivo V27 चार रंगों में आता है जिनमें मैजिक ब्लू, नोबल ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन और फ्लोइंग गोल्ड शामिल हैं।  

iQOO Neo 7 5G प्लास्टिक बॉडी और ग्लास फ्रन्ट के साथ आता है। फोन का वजन 193g है। फोन के बैक पर इसमें एक बड़ा चौकोर कैमरा आइलैंड है जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और टॉर्च है। 

Vivo V27 Vs iQoo Neo 7: Display

Vivo V27 फोन में 6.78-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जो 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर्स और HDR10+ सपोर्ट करती है। दूसरी ओर, iQOO Neo 7 में 6.78 AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। डिस्प्ले पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करता है।

vivo v27

इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च

Vivo V27 Vs iQoo Neo 7: Camera 

Vivo V27 में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें एक 50MP का सोनी IMX766 प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 50-मेगापिक्सल का सेल्फ़ी शूटर भी शामिल है। 

जबकि iiQOO Neo 7 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। अफसोस की बात है कि कोई अल्ट्रावाइड लेंस नहीं है क्योंकि इस रेंज के ज्यादातर फोन अल्ट्रावाइड लेंस से लैस हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

iQoo Neo 7

Vivo V27 Vs iQoo Neo 7: Performance

Vivo V27 मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट द्वारा संचालित है। यह फोन भी फनटच 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। यह सिर्फ दो मेमोरी ऑप्शंस में आता है जो कि 256GB+ 8GB RAM और 256GB+ 12GB RAM हैं।  

iQOO Neo 7 5G Mediatek Dimensity 8200 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 8GB RAM, 12GB RAM और 16GB RAM के साथ जोड़ा गया है। यह Android 13 पर आधारित Origin OS 3 पर चलता है।

Vivo V27 Vs iQoo Neo 7: Battery

Vivo V27 में 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mAh बैटरी मिलती है। डिवाइस को ब्लूटूथ 5.3, Wi-Fi 2.4 GHz/5 GHz सपोर्ट दिया गया है। iQOO Neo 7 में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo