Vivo V27 Pro Vs Vivo V27: इन 5 स्पेक्स के कारण दोनों बनते हैं दमदार फोन्स, आपके लिए कौन-सा बेहतर?
Vivo V27 और Vivo V27 Pro दोनों एक कलर-चेंजिंग बैक पैनल के साथ आते हैं
दोनों फोंस में एक जैसी 6.78-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है
परफॉर्मेंस के मामले में Vivo V27 की तुलना में Vivo V27 Pro थोड़े अधिक पॉवरफुल चिपसेट के साथ आता है
वीवो ने भारत में Vivo V27 सीरीज को लॉन्च कर दिया है और यह दो फोन मॉडल्स के साथ आई है जो Vivo V27 और Vivo V27 Pro हैं। दोनों फोन्स में मिलते-जुलते फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि बैक पर एक कलर-चेंजिंग डिज़ाइन तथा औरा लाइट ऑप्शन के साथ एक नया नाइट पोर्ट्रेट मोड। आज हम Vivo V27 सीरीज के दोनों फोन्स की तुलना कर रहे हैं ताकि आप यह फैसला कर सकें कि आपके लिए कौन-सा बेहतर है।
VIVO V27 PRO VS VIVO V27: डिज़ाइन
Vivo V27 सीरीज का डिजाइन काफी हद तक Vivo S16 सीरीज से मिलता-जुलता है। दोनों फोंस में चीन में S16 सीरीज की तरह एलईडी रिंग लाइट और पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। Vivo V27 Pro और Vivo V27 इस बार एक कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आए हैं। दोनों फोंस में रंग बदलने वाला बैक पैनल मिलता है।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
Vivo V27 Pro मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
वहीं दूसरी ओर, Vivo V27 चार रंगों में आता है जिनमें मैजिक ब्लू, नोबल ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन और फ्लोइंग गोल्ड शामिल हैं।
VIVO V27 PRO VS VIVO V27: डिस्प्ले
दोनों फोंस में एक जैसी 6.78-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जो 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर्स और HDR10+ को सपोर्ट करती है।
VIVO V27 PRO VS VIVO V27: परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के मामले में Vivo V27 की तुलना में Vivo V27 Pro थोड़े अधिक पॉवरफुल चिपसेट के साथ आता है। Vivo V27 Pro मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 चिपसेट द्वारा संचालित है। यह फोन एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह 8GB+ 128GB, 8GB+ 256GB और 12GB+ 256 GB के तीन मेमोरी ऑप्शंस में आता है।
Vivo V27 मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट द्वारा संचालित है। यह फोन भी फनटच 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। यह सिर्फ दो मेमोरी ऑप्शंस में आता है जो कि 256GB+ 8GB RAM और 256GB+ 12GB RAM हैं।
दोनों फोंस 66-वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mAh बैटरी के एक जैसे बैटरी कन्फ़िगरेशन के साथ आते हैं।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला
VIVO V27 PRO VS VIVO V27: कैमरा
Vivo V27 Pro और Vivo V27 दोनों में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें एक 50MP का सोनी IMX766 प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। दोनों फोन्स के फ्रन्ट पर एक 50-मेगापिक्सल का सेल्फ़ी शूटर भी शामिल है।
VIVO V27 PRO VS VIVO V27: कीमत और उपलब्धता
Vivo V27 Pro वीवो की आधिकारिक वेबसाइट पर ₹37,999 की शुरुआती कीमत पर प्री-बुक करने के लिए उपलब्ध है। हालांकि, Vivo V27 23 मार्च से ₹32,999 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा।
सभी मॉडल्स की कीमत यहाँ दी गई है:
Vivo V27
- 8+128GB: ₹32,999
- 12+256GB: ₹36,999
Vivo V27 Pro
- 8+128GB: ₹37,999
- 8+256GB: ₹39,999
- 12+256GB: ₹42,999
इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत HDFC, ICICI और कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड पर Rs 3,000 का कैशबैक मिलेगा। जो ग्राहक फोन्स को प्री-बुक करते हैं वह ICICI, कोटक और HDB फाइनेंशियल सेवाओं पर ₹3,500 का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, इन नए वीवो फोन्स की खरीद के साथ ही आप वीवो TWS ईयर बड्स को भी ₹1,000 के डिस्काउंट के साथ अपना बना सकते हैं।
इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile