Vivo V27 Pro Vs OnePlus 11R Vs Samsung Galaxy S21 FE: तीनों फोन्स एक से बढ़कर एक, कीमत के मामले में कौन बेस्ट?

Vivo V27 Pro Vs OnePlus 11R Vs Samsung Galaxy S21 FE: तीनों फोन्स एक से बढ़कर एक, कीमत के मामले में कौन बेस्ट?
HIGHLIGHTS

Vivo V27 Pro के बैक पर एक LED रिंग लाइट और ट्रिपल कैमरा सेटअप है

Samsung Galaxy S21 FE 6.5-इंच की डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है

OnePlus 11R क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट से लैस है

आज हम यहाँ तीन बेहद लोकप्रिय मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की तुलना करने जा रहे हैं जिनमें Vivo V27 Pro, OnePlus 11R (जो हाल ही में लॉन्च हुआ था) और Samsung Galaxy S21 FE (जो 2021 में लॉन्च हुआ था) शामिल हैं। 

इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में

Top 5 Features 

Mobile comparison,

1. VIVO V27 PRO VS ONEPLUS 11R VS SAMSUNG S21 FE: DESIGN

वीवो वी27 प्रो स्मार्टफोन यूनीक कलर-चेंजिंग डिजाइन के साथ आता है। डिवाइस को AG ग्लास फिनिश और स्पेशल फीचर के साथ फोन अल्ट्रावॉयलेट लाइट कलर में बदलता है। कैमरा मॉड्यूल में वर्टिकल और औरा फ़्लैशलाइट के साथ आता है। 

OnePlus 11R को कर्व डिजाइन और स्लिम बेज़ेल के साथ दिया गया है। डिवाइस का वज़न 205 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.53mm है।

Samsung Galaxy S21 FE बिल्कुल Samsung Galaxy S21 जैसे डिज़ाइन के साथ आता है लेकिन इसमें फ्लैट फ्रन्ट, पतला मेटल फ्रेम और थोड़ा कर्व्ड बैक है जो उठे हुए कैम ब्लॉक में रोल करता है। यह पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है। यह चार रंगों में उपलब्ध है जिनमें व्हाइट, ब्लैक, लैवेंडर और ऑलिव शामिल हैं। 

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

2. VIVO V27 PRO VS ONEPLUS 11R VS SAMSUNG S21 FE: DISPLAY

Vivo V27 Pro में 1080पी रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है और यह कथित तौर पर 120 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। 

OnePlus 11R में 1240 x 2772 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले एचडीआर 10+, 1बी कलर्स और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy S21 FE 1080 x 2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.5-इंच की डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है। फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करता है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है। 

Mobile comparison,

3. VIVO V27 PRO VS ONEPLUS 11R VS SAMSUNG S21 FE: PERFORMANCE

Vivo V27 Pro मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 चिपसेट द्वारा संचालित है। यह फोन एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह 8GB+ 128GB, 8GB+ 256GB और 12GB+ 256 GB के तीन मेमोरी ऑप्शंस में आता है।

OnePlus 11R क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट से लैस है जिसे 256GB 12GB, 256GB 16GB और 512GB 16GB स्टोरेज विकल्पों के साथ जोड़ा गया है। यह नए Android 13OS पर चलता है। 

Samsung Galaxy S21 FE क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 888 चिपसेट पर चलता है जिसे 6GB और 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। यह Android 12 OS पर चलता है लेकिन इसे OneUI 5.1 पर अपग्रेड किया जा सकता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। फोन 128GB और 256GB स्टोरेज कन्फिगरेशन्स के साथ आता है। 

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

4. VIVO V27 PRO VS ONEPLUS 11R VS SAMSUNG S21 FE: CAMERA

Vivo V27 Pro में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें एक 50MP का सोनी IMX766 प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है। 

OnePlus 11R में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी है। 

Samsung Galaxy S21 FE एक ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है जो 12-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेन्सर और 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस को होल्ड करता है। Galaxy S21 FE में एक 32-मेगापिक्सल सेल्फ़ी शूटर मिलता है। 

Mobile comparison,

5. VIVO V27 PRO VS ONEPLUS 11R VS SAMSUNG S21 FE: BATTERY 

Vivo V27 Pro में 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mah बैटरी मिलती है। 

OnePlus 11R 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी ऑफर करता है।   

Samsung Galaxy S21 FE 25-वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 4500mAh बैटरी को पैक करता है। 

इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च

VIVO V27 PRO VS ONEPLUS 11R VS SAMSUNG S21 FE: Price

अब अगर हम इन स्मार्टफोन्स की कीमत की बात करें तो Vivo V27 Pro ₹37,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था, वहीं दूसरी ओर OnePlus 11R ₹39,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था और Samsung Galaxy S21 FE ₹49,999 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo