Vivo T4x Vs Realme P3: Realme और Vivo ने 15000 रुपए के अंदर वाले स्मार्टफोन बाजार में दो एक के बाद एक लॉन्च के साथ धूम मचा दी है, जो पैसों के लिए बेहतरीन वैल्यू ऑफर करते हैं। लेकिन Vivo T4x और Realme P3 के बीच बेहतर ऑप्शन कौन सा है? आइए डिटेल में तुलना करके जानते हैं।
विवो टी4x में 6.72-इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। यह डिस्प्ले 1050 निट्स पीक ब्राइटनेस भी ऑफर करती है और आंखों की सुरक्षा के लिए यह TÜV Rheinland-सर्टिफाइड है। वहीं दूसरी ओर, रियलमी पी3 में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस और ProXDR सपोर्ट के साथ मिलती है।
विवो स्मार्टफोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर पावर देता है, जिसे 8GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है। यह फोन फनटच ओएस 15 पर चलता है जो एंड्रॉइड 15 पर आधारित है, जो लाइव टेक्स्ट, सर्कल टू सर्च और एआई स्क्रीन ट्रांसलेट जैसे AI फीचर्स ऑफर करता है।
इसकी तुलना में रियलमी का फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर से लैस है, जो 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 पर आधारित Realme UI 6.0 पर काम करता है और कंपनी ने इसके साथ 2 साल के OS अपडेट्स और 3 साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है।
यह भी पढ़ें: विवो टी4x को खरीदना चाहिए या नहीं? 5 पॉइंट्स में जानें
ऑप्टिक्स के लिए विवो फोन एक 50MP प्राइमरी शूटर और 2MP डेप्थ सेंसर हैं। फोन के फ्रन्ट पर एक 8MP का सेल्फ़ी शूटर है। रियलम फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फ़ी लेने के लिए इसमें एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा है।
Vivo T4x 5G में एक 6500mAh की बड़ी बैटरी लगी हुई है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसी बीच, रियलमी फोन एक 6000mAh बैटरी को पैक करता है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
अब बात करें ड्यूरेबिलिटी की, तो विवो मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन और IP64 रेटिंग के साथ आता है। दूसरी ओर रियलमी ने अपने फोन को IP68 और IP69 रेटिंग के साथ पेश किया है, यानि इस डिवाइस को 30 मिनट के लिए 1.5 मीटर तक पानी में डुबोया जा सकता है, साथ ही यह किसी भी दिशा से गर्म/ठंडे पानी को भी झेल सकता है।
विवो टी4x की कीमत 6GB/128GB वैरिएंट के लिए 13,999 रुपए से शुरू होती है और 8GB/256GB टॉप एंड वैरिएंट के लिए 14,999 रुपए तक जाती है। इसी बीच, रियलमी पी3 6GB/128GB वैरिएंट के लिए 16,999 रुपए की ऊंची कीमत से शुरू होता है और 8GB/128GBमॉडल 17,999 रुपए में आता है। लेकिन इस समय इस फोन पर कुछ बैंक ऑफर्स चल रहे हैं जिससे बेस वैरिएंट की कीमत 15000 रुपए से भी नीचे आ सकती है।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea का ताबड़तोड़ सरप्राइस, पेश कर दिए तीन-तीन नए प्लान, अब आएगा फ्री में IPL 2025 देखने का असली मज़ा
Realme P3 अपनी AMOLED डिस्प्ले, IP69 वॉटर रेसिस्टेंस और हाई-रिज़ॉल्यूशन 16MP कैमरा के साथ बाजी मारता है। हालांकि, Vivo T4x भी कोई कमज़ोर नहीं है और यह ज़्यादा विश्वसनीय डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर, 6500mAh बैटरी और MI-STD 810H मिलिट्री सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
15000 रुपए के अंदर आपको कौन सा फोन खरीदना चाहिए? अगर आप ज्यादा बड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर चाहते हैं, तो विवो के साथ जाएं। हालांकि, अगर आप एक एमोलेड स्क्रीन और वॉटर रेसिस्टेंस चाहते हैं, तो Realme P3 से अच्छा फोन आपको शायद ही मिलेगा।