Vivo T3x 5G भारत में 13,499 रुपए की कीमत में लॉन्च हो गया है और यह Vivo T3 से काफी अलग है। बाद वाला स्मार्टफोन भारत में पिछले महीने 21,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च हुआ था। T3x मॉडल T3 सीरीज का एक किफायती वेरिएंट है जिसे एक 6000mAh बैटरी, स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर और अन्य के साथ पेश किया गया है। इस आर्टिकल में मैं आपको यह बताने जा रही हूँ कि नया Vivo T3x समान सीरीज के Vivo T3 से कैसे अलग है।
T3x हैंडसेट एक प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है, जबकि T3 मॉडल में प्लास्टिक बॉडी तो है लेकिन इसका कॉस्मिक ब्लू वेरिएंट ईको लेदर बैक के साथ आता है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोंस के कैमरा मॉड्यूल्स पूरी तरह अलग हैं। जहाँ एक ओर T3x एक सरक्युलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है, तो वहीं T3 में एक रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। T3x मॉडल साइज़ में T3 से थोड़ा बड़ा है। इसके अलावा यह T3 की तुलना में थोड़ा भारी भी है।
लेटेस्ट Vivo T3x एक 6.72-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। वहीं दूसरी ओर Vivo T3 एक 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है और यह भी 120Hz रिफ्रेश और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
जहाँ तक बात है परफॉर्मेंस की तो T3x क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है, इसे 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसकी तुलना में Vivo T3 के साथ आपको एक मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट मिलता है जिसे 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का साथ दिया गया है। हालांकि, दोनों डिवाइसेज़ में ऑपरेटिंग सिस्टम बिल्कुल एक जैसा है। इनमें आपको फनटच 14 OS मिलता है जो कि एंड्रॉइड 14 पर आधारित है।
अब आते हैं कैमरा पर, तो दोनों हैंडसेट्स में एक 50MP प्राइमरी लेंस और एक सेकेंडरी 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। लेकिन T3 के पास OIS सपोर्ट के साथ 1/1.95-इंच प्राइमरी सेंसर है, जो कि T3x में नहीं है। इसके बाद सेल्फी के लिए आपको T3x में 8MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है और T3 में 16MP का कैमरा मिलता है।
दोनों स्मार्टफोंस में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। हालांकि, Vivo T3 में 6000mAh की एक बड़ी बैटरी है और T3 एक 5000mAh बैटरी के साथ आता है।