digit zero1 awards

6000mAh बैटरी के साथ Vivo T3x 5G भारत में लॉन्च, Vivo T3 5G से कितना है अलग, देखें तुलना

6000mAh बैटरी के साथ Vivo T3x 5G भारत में लॉन्च, Vivo T3 5G से कितना है अलग, देखें तुलना
HIGHLIGHTS

Vivo T3x क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है।

Vivo T3 के पास OIS सपोर्ट के साथ 1/1.95-इंच प्राइमरी सेंसर है।

दोनों स्मार्टफोंस में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Vivo T3x 5G भारत में 13,499 रुपए की कीमत में लॉन्च हो गया है और यह Vivo T3 से काफी अलग है। बाद वाला स्मार्टफोन भारत में पिछले महीने 21,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च हुआ था। T3x मॉडल T3 सीरीज का एक किफायती वेरिएंट है जिसे एक 6000mAh बैटरी, स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर और अन्य के साथ पेश किया गया है। इस आर्टिकल में मैं आपको यह बताने जा रही हूँ कि नया Vivo T3x समान सीरीज के Vivo T3 से कैसे अलग है। 

Vivo T3x 5G Vs Vivo T3 5G: डिजाइन है बिल्कुल अलग

T3x हैंडसेट एक प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है, जबकि T3 मॉडल में प्लास्टिक बॉडी तो है लेकिन इसका कॉस्मिक ब्लू वेरिएंट ईको लेदर बैक के साथ आता है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोंस के कैमरा मॉड्यूल्स पूरी तरह अलग हैं। जहाँ एक ओर T3x एक सरक्युलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है, तो वहीं T3 में एक रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। T3x मॉडल साइज़ में T3 से थोड़ा बड़ा है। इसके अलावा यह T3 की तुलना में थोड़ा भारी भी है।

Vivo T3x 5G Vs Vivo T3 5G: डिस्प्ले के बीच टक्कर

लेटेस्ट Vivo T3x एक 6.72-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। वहीं दूसरी ओर Vivo T3 एक 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है और यह भी 120Hz रिफ्रेश और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

Vivo T3x Vs Vivo T3: प्रोसेसर्स अलग, लेकिन समान UI

जहाँ तक बात है परफॉर्मेंस की तो T3x क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है, इसे 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसकी तुलना में Vivo T3 के साथ आपको एक मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट मिलता है जिसे 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का साथ दिया गया है। हालांकि, दोनों डिवाइसेज़ में ऑपरेटिंग सिस्टम बिल्कुल एक जैसा है। इनमें आपको फनटच 14 OS मिलता है जो कि एंड्रॉइड 14 पर आधारित है।

Vivo-T3-5G Comparison
Vivo-T3-5G Comparison

Vivo T3x Vs Vivo T3: कैमरा में क्या अंतर है

अब आते हैं कैमरा पर, तो दोनों हैंडसेट्स में एक 50MP प्राइमरी लेंस और एक सेकेंडरी 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। लेकिन T3 के पास OIS सपोर्ट के साथ 1/1.95-इंच प्राइमरी सेंसर है, जो कि T3x में नहीं है। इसके बाद सेल्फी के लिए आपको T3x में 8MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है और T3 में 16MP का कैमरा मिलता है।

Vivo T3x Vs Vivo T3: लेटेस्ट फोन जीतता है बैटरी बैटल

दोनों स्मार्टफोंस में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। हालांकि, Vivo T3 में 6000mAh की एक बड़ी बैटरी है और T3 एक 5000mAh बैटरी के साथ आता है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo