Vivo T3 Ultra VS OnePlus Nord 4: विजयादशमी पर कौन सा फोन खरीदना चाहेंगे आप

Vivo T3 Ultra VS OnePlus Nord 4: विजयादशमी पर कौन सा फोन खरीदना चाहेंगे आप

हम जानते है कि आज विजयादशमी है। अब ऐसे में अगर आप एक फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको पहले तो ऑनलाइन छूट मिल सकती है, अपसे में मेरी राय में तो आपको एक फोन खरीद ही लेना चाहिए। अब यहाँ सवाल उठता है कि आखिर कौन सा फोन लिया जाए। यह सही सवाल है, सभी के मन में यही सवाल होता है। मेरे भी मन में यह सवाल कई बार आता है, जब भी मैं किसी नए फोन को खरीदने की सोचता हूँ। बाजार में आपको कम प्राइस में दो नए ऐसे फोन्स मिल जाने वाले हैं जिनपर लगभग लगभग सभी की नजर पिछले कुछ दिनों में गई है। यह फोन्स Vivo T3 Ultra और OnePlus Nord 4 हैं। आज हम इन दोनों ही फोन्स की तुलना भी करने वाले हैं। इस तुलना के बाद आपको यह जानकारी हो जाने वाली है कि आखिर इस दशहरा 2024 पर आपको दोनों में से किस फोन को खरीदना चाहिए। आइए दोनों की तुलना देखते हैं।

30000 रुपये के अंदर दोनों ही बेस्ट ऑप्शन

हम जानते है कि अभी हाल ही में इंडिया के बाजार में Vivo T3 Ultra को लॉन्च किया गया था। यह Vivo V40 Series से काफी मेल खाता है। इस फोन में आपको 30000 रुपये के अंदर कई दमदार और बेहतरीन फीचर मिलते हैं। इसके अलावा बाजार में OnePlus Nord 4 के तौर पर एक अन्य फोन भी Vivo के फोन को टक्कर देने के लिए मौजूद है। दोनों ही फोन्स में दमदार स्पेक्स और फीचर मिलते हैं, इन सभी की चर्चा हम नीचे करने वाले हैं। आइए सबसे पहले दोनों के प्राइस को एक बार देख लेते हैं।

Vivo T3 Ultra VS OnePlus Nord 4: इंडिया प्राइस की तुलना

  • Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के साथ 31,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
  • फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 33,999 रुपये है।
  • फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • हालांकि, इस समय आपको Festive Sale के दौरान Vivo T3 Ultra पर डिस्काउंट और ऑफर मिल सकते हैं।
  • अगर बात OnePlus Nord 4 के प्राइस की करें तो इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 29,998 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको 32,999 रुपये की कीमत में मिल जाने वाला है।
  • अंत में आपको बता देते है कि फोन का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 35,999 रुपये में मिलने वाला है।
  • इस समय Amazon India पर फोन पर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Vivo T3 Ultra VS OnePlus Nord 4: डिस्प्ले की तुलना

Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में आपको एक 6.78-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। यह एक AMOLED स्क्रीन है। इसके अलावा OnePlus Nord 4 की बात करें तो इस फोन में एक 6.74-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। यह भी एक AMOLED डिस्प्ले है। Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर ग्राहकों को 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है, वहीं OnePlus Nord 4 में यह 2150 निट्स पर ही सिमट जाती है।

Vivo T3 Ultra VS OnePlus Nord 4: परफॉरमेंस की तुलना

Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में एक MediaTek Dimensity 9200 Plus प्रोसेसर मिलता है। फोन में एंड्रॉयड 14 पर FunTouchOS 14 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 14 पर OxygenOS 14.1 का सपोर्ट मिलता है।

Vivo T3 Ultra VS OnePlus Nord 4: कैमरा की तुलना

कैमरा की बात करें तो Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में एक 50MP का में कैमरा मिलता है। इसे सपोर्ट करने के लिए फोन में एक 8MP का अन्य कामएर ऑटोफोकस के साथ मिलता है। इस फोन में आपको प्राइमेरी कैमरा के तौर पर एक Sony IMX921 सेन्सर मिल रहा है। फोन में पंच-होल पर एक 50MP का वाइड ऐंगल सेल्फ़ी कैमरा भी दिया जा रहा है।

वहीं अगर, OnePlus Nord 4 को देखते हैं तो इसफोन में एक 50MP का में कैमरा मौजूद है, जो PDAF और OIS से लैस होने के अलावा एक वाइड लेंस है। इतना ही नहीं, यह कैमरा Sony Lytia कैमरा है। फोन में आपको एक 8MP का अन्य कैमरा भी मिलता है, यह एक वाइड ऐंगल लेंस है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है। फोन में पंच-होल पर एक 16MP का 24mm सेन्सर मिलता है। यह एक वाइड ऐंगल लेंस है। इसके अलावा इसके साथ आपको स्क्रीन फ्लैश भी मिलती है।

Vivo T3 Ultra VS OnePlus Nord 4: बैटरी और चार्जिंग क्षमता की तुलना

Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है। यह बैटरी आपको 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। इस बैटरी को आप लगभग 50 मिनट के समय में फुल चार्ज कर सकते हैं। अगर, OnePlus Nord 4 को देखा जाए तो यह फोन 5500mAh की बैटरी से लैस होने के साथ साथ 100W की फास्ट चार्जिंग भी ऑफर करता है। इस बैटरी को पूरा चार्ज होने में लगभग 24 मिनट का समय लगता है।

निष्कर्ष: Vivo T3 Ultra बनाम OnePlus Nord 4

Vivo T3 Ultra और OnePlus Nord 4 दोनों ही स्मार्टफोन्स अपनी खासियतों के लिए जाने जाते हैं। Vivo T3 Ultra की शानदार AMOLED डिस्प्ले और उच्च ब्राइटनेस इसे विज़ुअल्स के लिए बेहतरीन बनाते हैं, जबकि MediaTek Dimensity 9200 Plus प्रोसेसर इसके परफॉरमेंस को और बढ़ाता है। दूसरी ओर, OnePlus Nord 4 का स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग क्षमताएँ इसे एक मजबूत विकल्प बनाती हैं।

दोनों फोनों की कीमतें आकर्षक हैं, लेकिन वनप्लस के पास कुछ अच्छे ऑफर्स भी हैं। बैटरी और चार्जिंग की दृष्टि से, OnePlus Nord 4 की 100W चार्जिंग तकनीक इसे एक कदम आगे रखती है।

Vivo T3 Ultra VS OnePlus Nord 4: स्पेसिफिकेशन तुलना
फीचर Vivo T3 Ultra OnePlus Nord 4
कीमत (8GB/128GB) 31,999 रुपये 29,998 रुपये
कीमत (8GB/256GB) 33,999 रुपये 32,999 रुपये
कीमत (12GB/256GB) 35,999 रुपये 35,999 रुपये
डिस्प्ले 6.78-इंच, AMOLED, 120Hz, 4500 निट्स 6.74-इंच, AMOLED, 120Hz, 2150 निट्स
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9200 Plus स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 (FunTouchOS 14) Android 14 (OxygenOS 14.1)
मुख्य कैमरा 50MP (Sony IMX921) + 8MP 50MP (Sony Lytia) + 8MP
सेल्फी कैमरा 50MP 16MP
बैटरी 5500mAh, 80W फास्ट चार्जिंग 5500mAh, 100W फास्ट चार्जिंग

कैमरा के मामले में, दोनों ही फोन्स प्रभावशाली हैं, लेकिन Vivo का 50MP सेल्फी कैमरा एक अलग अनुभव प्रदान करता है।

अंततः, यह आपकी प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है। यदि आप एक बेहतरीन डिस्प्ले और शक्तिशाली प्रोसेसर की खोज में हैं, तो Vivo T3 Ultra एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। वहीं, यदि आपको फास्ट चार्जिंग और सहज यूजर इंटरफेस चाहिए, तो OnePlus Nord 4 बेहतर हो सकता है। दोनों ही डिवाइस अपनी श्रेणी में बेस्ट हैं।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo