Vivo T3 Ultra VS OnePlus Nord 4: प्राइस, कैमरा, बैटरी, परफॉरमेंस और डिस्प्ले की तुलना, चेक करें

Updated on 17-Sep-2024

स्मार्टफोन बाजार में आए दिन नए नए लॉन्च, इस बाजार में नए नए फीचर्स के साथ साथ दमदार नामों को भी जोड़ रहा है। ऐसे ही दो फोन्स Vivo T3 Ultra और OnePlus Nord 4 हैं। हालांकि दोनों फोन्स का लॉन्च कुछ समय आगे पीछे हुआ है। Vivo T3 Ultra एक लेटेस्ट फोन है। इस फोन में एक स्लीक डिजाइन मिलता है। इसके अलावा OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन को जुलाई महीने में लॉन्च किया था, यह फोन भी दमदार स्पेक्स के साथ एक बेहतरीन प्राइस पॉइंट पर पेश किया गया था।

आज हम आपको इन दोनों नहीं फोन्स की तुलना करके बताने वाले है कि आखिर दोनों में से आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है। यहाँ आपको Vivo T3 Ultra और OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन के प्राइस, बैटरी, डिस्प्ले, परफॉरमेंस और कैमरा के तुलना देखने को मिलने वाली है, इसे देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते है कि आखिर आपको किस फोन को खरीदना चाहिए। आइए इन दोनों के तुलनात्मक अध्ययन को देखते हैं।

Vivo T3 Ultra VS OnePlus Nord 4: डिस्प्ले की तुलना

Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है, यह 4500 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले है। वहीं दूसरी ओर अगर OnePlus Nord 4 को देखा जाए तो इस फोन में एक 6.74-इंच की AMOLED ProXDR डिस्प्ले मिलती है, यह 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। OnePlus Nord 4 में डिस्प्ले पर 2150 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।

Vivo T3 Ultra VS OnePlus Nord 4: परफॉरमेंस की तुलना

Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है। इसमें 12GB तक की रैम के साथ 256GB स्टॉरिज भी मिलती है, फोन में एक 80W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5500mAh के बैटरी मिलती है।

हालांकि, अगर OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन की बात की जाए तो इसमें आपको क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इसमें आपको 12GB तक की रैम मिलती है, और इसमें 256GB स्टॉरिज भी मिलती है। फोन में एक 100W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5500mAh की बैटरी मिलती है।

Vivo T3 Ultra VS OnePlus Nord 4: कैमरा की तुलना

Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, यह एक OIS कैमरा है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है, फोन में सेल्फ़ी और वीडियो कॉल आदि के लिए 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

  • OnePlus Nord 4 की बात करें तो यह फोन एक 50MP के मेन कैमरा से लैस है।
  • फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी है। सेल्फ़ी के लिए फोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

Vivo T3 Ultra VS OnePlus Nord 4: प्राइस की तुलना

Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन के इंडिया प्राइस 31,999 रुपये से शुरू होता है, इस फोन में अन्य कई मॉडल भी है, जो अलग अलग कीमत में आते हैं। इसके अलावा OnePlus Nord 4 की कीमत को देखते हैं यह फोन 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है।

निष्कर्ष

यहाँ आपने देखा कि दोनों ही फोन्स लगभग लगभग एक जैसे स्पेक्स के साथ कुछ हजार के प्राइस अंतर के साथ आते हैं। दोनों ही फोन्स में अच्छी बैटरी, बढ़िया कैमरा और अच्छी खासी परफॉरमेंस मिलती है। हालांकि किसी भी फोन को चुनना आपकी जरूरत पर निर्भर करता है।

आप अपनी जरूरत के हिसाब से दोनों में किसी एक फोन को चुन सकते हैं, अगर आप एक लेटेस्ट फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको Vivo T3 Ultra के साथ चले जाना चाहिए, यह स्मार्टफोन हूबहू Vivo V40 के डिजाइन से लैस है। इसमें एक दमदार डिजाइन के अलावा अच्छे स्पेक्स भी मिलते हैं। हालांकि, अगर आप OnePlus के फैन हैं तो मुझे आपको ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है। आप Nord 4 के साथ जा सकते हैं।

Vivo T3 Ultra बनाम OnePlus Nord 4
विशेषता Vivo T3 Ultra OnePlus Nord 4
डिस्प्ले 6.78-इंच AMOLED, 120Hz, 4500 निट्स 6.74-इंच AMOLED ProXDR, 120Hz, 2150 निट्स, 1.5K रिज़ॉल्यूशन
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9200+ Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3
RAM 12GB 12GB
स्टोरेज 256GB 256GB
बैटरी 5500mAh, 80W फास्ट चार्जिंग 5500mAh, 100W फास्ट चार्जिंग
रियर कैमरा 50MP (OIS) + 8MP अल्ट्रा वाइड 50MP + 8MP अल्ट्रा वाइड
फ्रंट कैमरा 50MP 16MP
भारत में शुरुआती कीमत ₹31,999 ₹29,999
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :