Vivo T3 Ultra को हाल ही में Vivo T3 सीरीज के पाँचवे सदस्य के तौर पर भारत में 31,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। इस प्राइस रेंज में Motorola Edge 50 Pro नए वीवो फोन का एक जबरदस्त प्रतिस्पर्धी है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Vivo T3 Ultra की तुलना Moto Edge 50 Pro के साथ करने वाले हैं, जिससे यह समझने में आसानी होगी कि इन दोनों में से कौन-सा आपकी जरूरतों के अनुसार आपके लिए सही होगा।
वीवो फोन के बेस 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपए है, जबकि इसका 8GB/256GB मॉडल 33,999 रुपए में और 12GB/512GB मॉडल 35,999 रुपए में आता है। वहीं दूसरी ओर, मोटोरोला का हैंडसेट 8GB/256GB के शुरुआती वेरिएंट के लिए 31,999 रुपए में, और 12GB/256GB वेरिएंट के लिए 35,999 रुपए में आता है।
वैसे तो दोनों ही फोन्स एक प्रीमियम डिजाइन के साथ आते हैं, लेकिन T3 Ultra में एक सॉलिड इन-हैंड फ़ील पर ज्यादा ध्यान दिया गया है, जबकि मोटोरोला फोन अपने स्टाइलिश, कर्व्ड डिजाइन और टिकाऊ बिल्ड के साथ उभरकर सामने आता है।
T3 Ultra को एक स्लिम प्रोफ़ाइल दिया गया है, जबकि Edge 50 Pro उन लोगों को आकर्षित करता है जो एक लग्ज़री लुक वाला फोन तलाश रहे हैं। इन दोनों फोन्स को धूल और पानी के छींटों से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग मिली हुई है, जो इन्हें बारिश में और 30 मिनट के लिए 1.5 मीटर तक पानी के अंदर इस्तेमाल करने में सक्षम बनाती है।
Vivo T3 Ultra में एक 6.78-इंच की थोड़ी बडी और बेहतर 3D कर्व्ड 1.2K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जबकि मोटोरोला फोन एक 6.7-इंच की 10-बिट pOLED 3D कर्व्ड स्क्रीन के साथ आता है। हालांकि, वीवो फोन के 120Hz रिफ्रेश रेट की तुलना में Motorola Edge 50 Pro 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जो देखने का ज्यादा अच्छा अनुभव देती है।
इसी बीच, वीवो ने अपने फोन की स्क्रीन को स्क्रैच और टूट-फूट से सुरक्षित रखने के लिए Schott Xensation Alpha प्रोटेक्शन दिया है। कुल मिलाकर, दोनों ही फोन्स एक रिच और स्मूद विजुअल अनुभव प्रदान करते हैं।
वीवो का डिजाइन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ चिपसेट से लैस है, जो फोन को अच्छी-खासी पॉवर देता है और CPU परफॉर्मेंस में भी उत्कृष्ट है, जो इसे ज्यादा मांग वाले कार्यों के लिए ज्यादा उचित बनाता है।
इसकी तुलना में Moto Edge 50 Pro अपने स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ एक चिकना और विश्वसनीय प्रदर्शन देता है, जो इसे रोजमर्रा के कामों और गेमिंग के लिए उत्कृष्ट बनाता है, लेकिन जल्दी गर्म होने और परफॉर्मेंस ड्रॉप-ऑफ के कारण यह ज्यादा और तनाव वाले इस्तेमाल के लिए उचित नहीं है। इसीलिए, परफॉर्मेंस के मामले में Vivo T3 Ultra, Moto Edge 50 Pro को किनारे कर देता है।
वीवो और मोटो दोनों के फोन्स एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्जन के साथ आते हैं। इनमें से T3 Ultra एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस पर चलता है। वहीं मोटोरोला डिवाइस एक स्टॉक एंड्रॉइड अनुभव ऑफर करता है। दोनों कम्पनियाँ अपने-अपने फोन्स के साथ तीन बड़े ओएस अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी पैच का वादा करती हैं।
वीवो का स्मार्टफोन सीमित एआई फीचर्स और स्मूद एनिमेशंस के साथ एक साधारण, कुशल सॉफ्टवेयर अनुभव ऑफर करता है, जबकि मोटोरोला अपने ज्यादा कनेक्टिविटी विकल्पों, कस्टमाइज़ेशन और सिक्योरिटी टूल्स जैसे मोटो कनेक्ट और मोटो सिक्योर के साथ ज्यादा फीचर-रिच अनुभव प्रदान करता है।
मोटोरोला एज 50 प्रो स्मार्टफोन वीवो टी3 अल्ट्रा से ज्यादा बेहतर और अनेक गुणों वाला कैमरा सेटअप ऑफर करता है। हालांकि, दोनों ही फोन्स में 50MP प्राइमरी सेंसर है, लेकिन मोटोरोला एज 50 प्रो के ट्रिपल-कैमरा सेटअप में 13MP अल्ट्रावाइड लीन और एक 10MP का लेंस भी शामिल है जो एक मैक्रो शूटर की तरह भी काम करता है। इसकी तुलना में वीवो टी3 अल्ट्रा एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस ऑफर करता है। साथ ही, दोनों में सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए 50MP स्नैपर मिलता है।
वीवो का डिवाइस एक 5500mAh की बैटरी पर चलता है, जो एक सॉलिड बैटरी लाइफ ऑफर करती है। वहीं दूरी ओर मोटोरोला का स्मार्टफोन एक 4500mAh की छोटी बैटरी से लैस होने के बावजूद भी PCMark बैटरी टेस्ट में बेहतर स्कोर प्रदान करता है। यह फोन 12 घंटे और 30 मिनट तक चल सकता है, जबकि वीवो लगभग 12 घंटे और 15 मिनट तक चल सकता है।
मोटोरोला फोन अपने 125W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग विकल्पों के साथ ज्यादा फास्ट चार्जिंग स्पीड्स को सपोर्ट करता है। इसकी तुलना में वीवो टी3 अल्ट्रा 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जहां वीवो फोन पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 47 मिनट (फास्ट चार्जिंग मोड के साथ 38 मिनट) का समय लेता है, वहीं मोटोरोला डिवाइस 30 मिनट के अंदर ही डिवाइस को फुल चार्ज कर देता है।