Vivo T3 Pro 5G आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होने वाला है। स्मार्टफोन को Flipkart और आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी तरह से लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, लॉन्च से पहले कंपनी ने अपकमिंग डिवाइस के बारे में बहुत सी जानकारी साझा कर दी है। Vivo T3 Pro 5G में AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले, 5,500 mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने वाला है।
लॉन्च करीब है, कुछ ही घंटे में होने वाला है, हालांकि, अभी तक Vivo T3 Pro के प्राइस को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत 30,000 रुपये से कम हो सकती है, लेकिन यह मात्र कयास ही हैं। इतना ही नहीं, अभी तक कंपनी की ओर से रैम और स्टोरेज को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी है। यहाँ भी उम्मीद की जा रही है कि Vivo T3 Pro 5G 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें स्टॉरिज को बढ़ाने के लिए भी ऑप्शन मिल सकता है।
हालांकि, इसके अलावा ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा भी माना जा रहा है कि Vivo मोबाइल में FunTouch OS 14 हो सकता है, जो Android 14 पर आधारित होगा। लॉन्च के दौरान फ्रंट कैमरा स्पेक्स का भी खुलासा किया जाने वाला है, अभी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
लॉन्च से पहले ही जानें Vivo T3 Pro 5G के टॉप 5 फीचर
Vivo T3 pro 5G स्मार्टफोन में एक AMOLED Curved डिस्प्ले होने वाली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आएगी।
Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन में लेदर फिनिश के साथ मटैलिक फ्रेम भी मिलने वाला है। इस फोन में एक स्क्वेर कैमरा मॉड्यूल भी देखने को मिलने वाला है।
इसके अलावा फोन को कई अलग अलग कलर ऑप्शन में पेश किया जाने वाला है। यह फोन Sandstone Orange और Emerald Green में पेश किया जा सकता है।
Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर भी होने वाला है, इसके अलावा यह फोन कंपनी के अनुसार सेगमेंट का पहला Fastest Curved Phone होने वाला है।
Vivo T3 Pro 5G के कैमरा को देखते हैं तो इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है, इसके अलावा इसमें एक 8MP का वाइड ऐंगल लेंस भी मिलने वाला है। फोन के फ्रन्ट कैमरा को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी होने वाली है जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
क्या हो सकता है Vivo T3 Pro का इंडिया प्राइस?
Vivo T3 Pro स्मार्टफोन कुछ समय पहले लॉन्च किए गए Vivo T3 5G की ही पीढ़ी का फोन है। अब हम जानते है की Vivo T3 5G स्मार्टफोन को 19,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था, ऐसे में जाहिर है कि Vivo T3 Pro 5G को कुछ ज्यादा ही कीमत में पेश किया जा सकता है, अभी आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन को 25000 रुपये के आसपास की कीमत में पेश किया जा सकता है, कंपनी लॉन्च के समय प्राइस की घोषणा करने वाली है।