Vivo ने अभी हाल ही में भारत में अपने Vivo T3 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, इस फोन की कीमत 25000 रुपये के अंदर है। इसके अल्वा इसकी सेल बीते कल यानि 3 सितंबर से शुरू भी हो गई है। फोन में कुछ सबसे खास फीचर और स्पेक्स मिलते हैं, जैसे इसमें एक दमदार प्रोसेसर है। फोन में एक बड़ी बैटरी भी मिलती है, इसके अलावा फोन में आपको एक बड़ी AMOLED डिस्प्ले भी मिलती है। इस फोन को इस समय आप Flipkart, Vivo India के e-Store से खरीद सकते हैं, साथ ही यह बहुत से रीटेल स्टोर्स पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Vivo T3 Pro 5G पर मिल रहा है गजब का लॉन्च ऑफर
Vivo T3 Pro स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है, इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB मॉडल को आप 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, अगर आपके पास HDFC Bank या ICICI Bank के कार्ड्स हैं तो आपको 3000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलने वाला है। इतना ही नहीं, आपको शानदार एक्सचेंज भी दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आप फोन को 6 महीने की नोकोस्ट EMI पर खरीद सकते हैं।
आइए अब iQOO Z9s के साथ इसकी तुलना देखते हैं, इसके बाद आप यह तय कर सकते हैं कि आपको Vivo T3 Pro को खरीदना चाहिए, या आपको iQOO Z9s के साथ चले जाना चाहिए। आइए दोनों के बीच की कड़ी टक्कर को देखते हैं।
डिजाइन की तुलना
Vivo T3 Pro 5G:
वेगन लेदर और मैट फिनिश में उपलब्ध है।
iQOO Z9s Pro 5G:
वेगन लेदर और प्लास्टिक फिनिश में उपलब्ध है।
मुख्य अंतर:
डिज़ाइन और फिनिश विकल्प एक प्रमुख अंतर हैं। दोनों फोन में समान कैमरा मॉड्यूल होते हैं, जिससे देखने पर पहचान में मुश्किल हो सकती है। कंपनी के लोगो से पहचान की जा सकती है।