Vivo T3 Pro 5G पर मिल रहा 3000 रुपये का कड़क डिस्काउंट, देखें iQOO Z9s के साथ तुलना

Vivo T3 Pro 5G पर मिल रहा 3000 रुपये का कड़क डिस्काउंट, देखें iQOO Z9s के साथ तुलना

Vivo ने अभी हाल ही में भारत में अपने Vivo T3 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, इस फोन की कीमत 25000 रुपये के अंदर है। इसके अल्वा इसकी सेल बीते कल यानि 3 सितंबर से शुरू भी हो गई है। फोन में कुछ सबसे खास फीचर और स्पेक्स मिलते हैं, जैसे इसमें एक दमदार प्रोसेसर है। फोन में एक बड़ी बैटरी भी मिलती है, इसके अलावा फोन में आपको एक बड़ी AMOLED डिस्प्ले भी मिलती है। इस फोन को इस समय आप Flipkart, Vivo India के e-Store से खरीद सकते हैं, साथ ही यह बहुत से रीटेल स्टोर्स पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Vivo T3 Pro 5G पर मिल रहा है गजब का लॉन्च ऑफर

Vivo T3 Pro स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है, इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB मॉडल को आप 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, अगर आपके पास HDFC Bank या ICICI Bank के कार्ड्स हैं तो आपको 3000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलने वाला है। इतना ही नहीं, आपको शानदार एक्सचेंज भी दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आप फोन को 6 महीने की नोकोस्ट EMI पर खरीद सकते हैं।

आइए अब iQOO Z9s के साथ इसकी तुलना देखते हैं, इसके बाद आप यह तय कर सकते हैं कि आपको Vivo T3 Pro को खरीदना चाहिए, या आपको iQOO Z9s के साथ चले जाना चाहिए। आइए दोनों के बीच की कड़ी टक्कर को देखते हैं।

डिजाइन की तुलना

Vivo T3 Pro 5G:

  • वेगन लेदर और मैट फिनिश में उपलब्ध है।

iQOO Z9s Pro 5G:

  • वेगन लेदर और प्लास्टिक फिनिश में उपलब्ध है।

मुख्य अंतर:

डिज़ाइन और फिनिश विकल्प एक प्रमुख अंतर हैं। दोनों फोन में समान कैमरा मॉड्यूल होते हैं, जिससे देखने पर पहचान में मुश्किल हो सकती है। कंपनी के लोगो से पहचान की जा सकती है।

Vivo T3 Pro 5G VS iQOO Z9s Pro 5G: तुलना
विशेषता Vivo T3 Pro 5G iQOO Z9s Pro 5G
डिज़ाइन विगन लेदर फिनिश और मैट फिनिश विगन लेदर और प्लास्टिक फिनिश
डिस्प्ले 6.77-इंच Curved डिस्प्ले, HDR10+, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स ब्राइटनेस 6.77-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 387 ppi पिक्सेल डेन्सिटी
परफॉरमेंस और बैटरी स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर, 8GB रैम, 256GB स्टॉरिज, 5500mAh बैटरी, 80W चार्जिंग स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर, 8GB/12GB रैम, 256GB स्टॉरिज, 5500mAh बैटरी, 80W फ्लैशचार्ज
कैमरा डुअल कैमरा सेटअप: 50MP प्राइमरी, 8MP वाइड ऐंगल, 16MP फ्रंट 50MP प्राइमरी (SONY IMX882), 8MP अल्ट्रावाइड ऐंगल, 16MP फ्रंट
प्राइस 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज: ₹24,999
8GB रैम और 256GB स्टॉरिज: ₹26,999
8GB रैम और 128GB स्टॉरिज: ₹24,999
8GB रैम और 256GB स्टॉरिज: ₹26,999
12GB रैम और 256GB स्टॉरिज: ₹28,999

डिस्प्ले की तुलना

Vivo T3 Pro 5G:

  • 6.77-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
  • HDR10+ सपोर्ट
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 4500 निट्स ब्राइटनेस

iQOO Z9s Pro 5G:

  • 6.77-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 387 ppi पिक्सेल डेंसिटी

परफॉर्मेंस और बैटरी

Vivo T3 Pro 5G:

  • प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 7 जन 3
  • रैम: 8GB
  • स्टोरेज: 256GB तक
  • बैटरी: 5500mAh
  • चार्जिंग: 80W फास्ट चार्जिंग

iQOO Z9s Pro 5G:

  • प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 7 जन 3
  • रैम: 8GB या 12GB
  • स्टोरेज: 256GB
  • बैटरी: 5500mAh
  • चार्जिंग: 80W फ्लैशचार्ज

कैमरा की तुलना

Vivo T3 Pro 5G:

  • रियर कैमरा:
  • 50MP प्राइमरी लेंस
  • 8MP वाइड-एंगल लेंस
  • फ्रंट कैमरा: 16MP

iQOO Z9s Pro 5G:

  • रियर कैमरा:
  • 50MP प्राइमरी कैमरा (SONY IMX882 सेंसर)
  • 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस
  • फ्रंट कैमरा: 16MP

कीमत की तुलना

Vivo T3 Pro 5G:

  • 8GB रैम / 128GB स्टोरेज: ₹24,999
  • 8GB रैम / 256GB स्टोरेज: ₹26,999
  • कलर ऑप्शन: Sandstone Orange और Emerald Green

iQOO Z9s Pro 5G:

  • 8GB रैम / 128GB स्टोरेज: ₹24,999
  • 8GB रैम / 256GB स्टोरेज: ₹26,999
  • 12GB रैम / 256GB स्टोरेज: ₹28,999
  • कलर ऑप्शन: Flamboyant Orange और Luxe Marble
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo