वीवो ने आज भारतीय बाजार में अपने Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे ब्राइट और सबसे पतला कर्व्ड फोन है। इसकी मुख्य खासियतों में 120Hz डिस्प्ले, स्लीक डिजाइन, क्वालकॉम प्रोसेसर, Sony IMX882 OIS कैमर और अन्य शामिल हैं। इस लेटेस्ट वीवो हैंडसेट का डिजाइन हूबहू हाल ही में लॉन्च हुए iQOO Z9s Pro 5G से मेल खाता है। आइए देखते हैं कि नए वीवो फोन को किस कीमत पर पेश किया गया है और यह क्या-क्या ऑफर करता है।
इस स्मार्टफोन को दो मेमोरी कन्फ़िगरेशंस में पेश किया गया है, जिनमें से 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए रखी गई है। वहीं दूसरी ओर, 8GB + 256GB मॉडल 26,999 रुपए में आया है।
इस डिवाइस की पहली आधिकारिक सेल 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत वीवो HDFC और ICICI बैंक कार्ड्स और एक्सचेंज बोनस पर 3000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।
यह डिवाइस स्लीक और कर्व्ड डिजाइन ऑफर करता है। Vivo T3 Pro दो कलर ऑप्शंस: सैंडस्टोन ऑरेंज और एमराल्ड ग्रीन में आता है। सैंडस्टोन ऑरेंज ऑप्शन को वीगन लेदर फिनिश दिया गया है, जबकि एमराल्ड ग्रीन वेरिएंट एक मैट फिनिश के साथ आता है। यह डिवाइस 0.749cm पर अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ आता है। इसके अलावा यह फोन पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP64 की रेटिंग भी ऑफर करता है।
इस फोन में आई प्रोटेक्शन के साथ एक 6.77-इंच FHD+ 120Hz रिफ्रेश रेट कर्व्ड स्क्रीन दी गई है। यह एक 3D कर्व्ड AMOLED पैनल है जो 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।
यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस है जिसे Adreno 720 GPU के साथ पेयर किया गया है। यह 8GB LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें आपको लिक्विड कूलिंग सिस्टम, अल्ट्रा गेम मोड, 6 मोशन कंट्रोल ऑप्शंस, 2000Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और 4D गेम वाइब्रेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सॉफ्टवेयर के मामले में, यह स्मार्टफोन फनटच ओएस 14 पर काम करता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। यह दो साल के एंड्रॉइड अपडेट्स और 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स के साथ आता है।
अब बात करें कैमरा विभाग की, इस फोन के बैक पर एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है। उस सेटअप में OIS और EIS सपोर्ट के साथ एक 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, और दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फ़ी लेने के लिए आपको Vivo T3 Pro पर 16MP का फ्रन्ट सेंसर मिल रहा है।
इसके अलावा इसमें पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए एक ऑरा लाइट भी मिलती है जो इनकमिंग कॉल्स और मेसेजेस के लिए एक नोटिफायर के तौर पर भी काम करती है। इस फोन के साथ वीवो अधिक स्पष्ट तस्वीरों के लिए AI फ़ोटो एन्हांस और अनचाही चीजों को हटाने के लिए AI इरेज़ फीचर भी देता है।
T3 Pro 5G एक 5500mAh बैटरी पर चलता है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अल्वा, हैंडसेट के अतिरिक्त फीचर्स में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वेट टच टेक्नोलॉजी भी शामिल है।