Vivo T3 Pro 5G VS iQOO Z9s Pro 5G: एक ही कंपनी के दो फोन एक दूसरे से कितने अलग? तुलना देखकर तय करें किस फोन में ज्यादा दम

Vivo T3 Pro 5G VS iQOO Z9s Pro 5G: एक ही कंपनी के दो फोन एक दूसरे से कितने अलग? तुलना देखकर तय करें किस फोन में ज्यादा दम

Vivo ने T Series के अपने Vivo T3 Pro स्मार्टफोन को इंडिया के बार में पेश कर दिया है। स्मार्टफोन का लॉन्च स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ हुआ है। इसके अलावा इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप और अन्य बहुत कुछ मिलता है। फोन का प्राइस 24,999 रुपये से शुरू होता है। अब सवाल उठता है कि क्या इस प्राइस में आपके लिए Vivo T3 Pro स्मार्टफोन सही है, या आपको किसी अन्य फोन को खरीदना चाहिए। असल में आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Vivo के ही Sub-Brand यानि iQOO ने अभी कुछ समय पहले ही अपने iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, यह फोन भी इसी प्राइस में आता है।

इसके अलावा इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। अब ऐसे में एक ही कंपनी के दो फोन्स एक ही प्राइस में आते हैं। इसके अलावा दोनों का ही डिजाइन भी कहीं न कहीं मेल खाता है, ऐसे में आपको कौन से स्मार्टफोन के साथ जाना चाहिए, ये तो दोनों फोन्स की तुलना करने के बाद ही पता चलने वाला है। आइए इन दोनों ही फोन्स के प्राइस, स्पेक्स, और डिजाइन आदि की तुलना करते हैं और जानते है कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।

Vivo T3 Pro 5G VS iQOO Z9s Pro 5G: डिजाइन की तुलना

मैं आपको पहले भी कह चुका हूँ दोनों ही फोन्स एक दूसरे से हूबहू मेल खाते हैं। हालांकि, Vivo T3 Pro स्मार्टफोन को वेगन लेदर फिनिश और मैट फिनिश में आता है। हालांकि iQOO Z9s Pro में आपको वेगन लेदर के साथ साथ प्लास्टिक फिनिश भी मिलती है। यह डिजाइन को देखते हुए इन दोनों ही फोन का बड़ा अंतर है।

इसके अलावा दोनों ही फोन्स हूबहू एक जैसे लगते हैं, दोनों में ही एक जैसा कैमरा मॉड्यूल मिलता है, जो देखने पर दोनों फोन्स को पहचान करने में दिक्कत पहुंचाता है, मेरा यहाँ मतलब है कि कैमरा मॉड्यूल को देखकर आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि Vivo और iQOO का फोन कौन सा है। हालांकि आप कंपनी के लोगो को देखकर पता लगा सकते हैं। इसके अलावा अन्य कोई चारा नहीं है। इसे ऐसा भी कह सकते है कि Vivo ने कुछ बदलाव के साथ iQOO Phone को ही फिर से लॉन्च कर दिया है।

Vivo T3 Pro 5G VS iQOO Z9s Pro 5G: डिस्प्ले की तुलना

Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन में एक 6.77-इंच की Curved डिस्प्ले मिलती है, इसमें HDR10+ के सपोर्ट के अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। वहीं दूसरी ओर iQOO Z9s Pro में भी एक 6.77-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 387 ppi पिक्सेल डेन्सिटी भी आपको मिलती हा।

Vivo T3 Pro 5G VS iQOO Z9s Pro 5G: परफॉरमेंस और बैटरी

Vivo Phone में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है। इसके अलावा इसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टॉरिज मिलती है। फोन में एक 5500mAh की बैटरी भी मिलती है जो 80W की Charging Support से लैस है। इसके अलावा अगर iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 Processor मिलता है। 8GB और 12GB रैम सपोर्ट मिलता है, वहीं स्टॉरिज को देखते हैं तो इस फोन में 256GB स्टॉरिज मिलती है। इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है। यह बैटरी फोन में 80W की FlashCharge क्षमता के साथ मिलती है।

  • दोनों ही फोन्स में एंड्रॉयड 14 के सपोर्ट के साथ साथ IP64 Rating मिलती है।

Vivo T3 Pro 5G VS iQOO Z9s Pro 5G: कैमरा की तुलना

Vivo T3 Pro स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी लेंस और एक 8MP का वाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। दूसरी ओर iQOO Phone की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, यह SONY IMX882 सेन्सर है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। इस फोन में भी एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा सेल्फ़ी आदि के लिए मिलता है।

Vivo T3 Pro 5G VS iQOO Z9s Pro 5G: प्राइस की तुलना

Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन को Sandstone Orange और Emerald Green कलर में खरीद सकते हैं, दोनों फोन्स में अलग अलग फिनिश आपको मिलती है, ऑरेंज वाला कलर वैरिएन्ट वेगन लेदर फिनिश के साथ आता है जबकि ग्रीन मॉडल को कंपनी ने मैट फिनिश में पेश किया है।

Vivo T3 Pro स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। iके अलावा फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 26,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ है। इस फोन की सेल 3 सितंबर से होने वाली है।

इतना ही नहीं, iQOO Z9s Pro 5G स्मार्टफोन के बेस मॉडल यानि 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 24,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं, इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

iQOO का यह फोन सेल के लिए आ चुका है, इसे आसानी से आप Online खरीद सकते है, फोन को Flamboyant Orange और Luxe Marble कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यह फोन भी वेगन लेदर और प्लास्टिक बिल्ड में आता है।

Vivo T3 Pro 5G VS iQOO Z9s Pro 5G: तुलना
विशेषता Vivo T3 Pro 5G iQOO Z9s Pro 5G
डिज़ाइन विगन लेदर फिनिश और मैट फिनिश विगन लेदर और प्लास्टिक फिनिश
डिस्प्ले 6.77-इंच Curved डिस्प्ले, HDR10+, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स ब्राइटनेस 6.77-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 387 ppi पिक्सेल डेन्सिटी
परफॉरमेंस और बैटरी स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर, 8GB रैम, 256GB स्टॉरिज, 5500mAh बैटरी, 80W चार्जिंग स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर, 8GB/12GB रैम, 256GB स्टॉरिज, 5500mAh बैटरी, 80W फ्लैशचार्ज
कैमरा डुअल कैमरा सेटअप: 50MP प्राइमरी, 8MP वाइड ऐंगल, 16MP फ्रंट 50MP प्राइमरी (SONY IMX882), 8MP अल्ट्रावाइड ऐंगल, 16MP फ्रंट
प्राइस 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज: ₹24,999
8GB रैम और 256GB स्टॉरिज: ₹26,999
8GB रैम और 128GB स्टॉरिज: ₹24,999
8GB रैम और 256GB स्टॉरिज: ₹26,999
12GB रैम और 256GB स्टॉरिज: ₹28,999

निष्कर्ष

यहाँ आपने देखा है कि दोनों ही फोन्स एक ही कंपनी की ओर से अलग अलग नाम से लॉन्च किए गए हैं, एक कंपनी ने अपने नाम से पेश किया है और दूसरे फोन को कंपनी ने अपने सब-ब्रांडस की ओर से पेश किया है। दोनों ही फोन्स में प्राइस से लेकर कैमरा, डिस्प्ले और परफॉरमेंस के अलावा बैटरी आदि में कोई फर्क नजर आता है। हालांकि। दोनों ही फोन्स में डिजाइन तो नहीं कहेंगे लेकिन दोनों फोन्स के कलर और बिल्ड में कुछ अंतर है।

इसके अलावा दोनों ही फोन्स में केवल रैम का एक छोटा सा अंतर नजर आता है, इसके अलावा यह दोनों ही फोन्स एक जैसे ही हैं। आप इन दोनों में किसी भी फोन को खरीद सकते हैं। किसी भी फोन को लेकर आपको कोई दिक्कत नहीं आने वाली है। दोनों ही फोन्स में बेहतरीन मिड-रेंज फोन कहे जा सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo