Vivo T3 5G स्मार्टफोन लॉन्च, देखें Realme Narzo 70 Pro 5G की तुलना में कैसा है नया फोन?
Vivo T3 5G स्मार्टफोन को Anti Shake Camera के साथ लॉन्च कर दिया गया है।
Vivo Phone में दमदार कैमरा और बेहतरीन चिपसेट मिलता है।
क्या Vivo T3 5G स्मार्टफोन Realme Narzo 70 Pro 5G को तककर दे रहा है, आइए जानते हैं!
Vivo T3 5G स्मार्टफोन को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में इसकी ही पीढ़ी के पुराने फोन के मुकाबले बेहतर कैमरा मिल रहा है। फोन की सबसे खास बात है कि इसमें आपको Anti Shake Camera भी मिल रहा है। आपको फोन में Sony Sensor मिल रहा है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन के प्राइस, स्पेक्स और फीचर की तुलना हम Realme के हाल ही में लॉन्च किए गए Realme Narzo 70 Pro 5G से करने वाले हैं।
हालांकि इसकी टक्कर में POCO X6 Neo भी है लेकिन इस फोन को हम Realme Narzo 70 Pro 5G के सामने रखकर बताने वाले है कि आखिर Vivo T3 5G स्मार्टफोन बेहतर है, या Realme Narzo 70 Pro स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर है। आइए जानते है कि आखिर Vivo T3 5G और Realme Narzo 70 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन और, फीचर्स के अलावा प्राइस की तुलना में कौन जीत रहा है।
Vivo T3 5G का इंडिया प्राइस VS Realme Narzo 70 Pro 5G का इंडिया प्राइस
Vivo T3 5G स्मार्टफोन को भारत में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को इस कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 21,999 रुपये की कीमत में घर ले जाया जा सकता है।
हालांकि इसके अलावा फोन पर कई बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं। आपको HDFC Bank और SBI bank Cards की ओर से 2000 रुपये के इंसटेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद दोनों ही मॉडल की कीमत घटकर 17,999 और 19,999 रुपये रह जाती है। इतना ही नहीं, अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 2000 रुपये तक का बोनस भी मिल सकता है।
अब अगर Realme Narzo 70 Pro 5G की बात की जाए तो रियलमी का यह नया हैंडसेट दो स्टोरेज वेरिएन्ट्स में आया है जिनमें से 8GB + 128GB वेरिएन्ट की कीमत 18,999 रुपए रखी गई है। वहीं 8GB + 256GB मॉडल को 19,999 रुपए में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की लाइव कॉमर्स सेल realme.com और Amazon पर 22 मार्च, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
लॉन्च ऑफर्स के तहत इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को 2,299 रुपए वाले Buds T300 मुफ़्त में मिलेंगे। पहली सेल में HDFC बैंक और ICICI बैंक ग्राहकों को डेबिट/क्रेडिट और EMI ट्रांजैक्शन पर 2000 रुपए तक का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट दिया जाएगा। इस फोन को ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।
Vivo T3 5G की डिस्प्ले VS Realme Narzo 70 Pro 5G की डिस्प्ले
Vivo T3 5G स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है, इसके अलावा इस डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसकी पिक्सेल डेन्सिटी की बात करें तो यह 394ppi है। कुलमिलाकर इस डिस्प्ले को एक बेहतरीन डिस्प्ले कहा जा सकता है। यह काफी शार्प और क्रिस्प है।
दूसरी ओर रियलमी स्मार्टफोन 6.7-इंच की अल्ट्रा-स्मूद AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 2000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस और 2400×1800 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। साथ यह स्क्रीन 120Hz हाई रिफ्रेश रेट, 100% P3 कलर गैमट और HDR10+ सर्टिफिकेशन का सपोर्ट भी ऑफर करती है।
Vivo T3 5G Performance VS Realme Narzo 70 Pro 5G Performance
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Vivo के इस फोन में Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलता है, इस प्रोसेसर को आप पहले भी अन्य कई हाल ही लॉन्च हुए फोन्स में देख सकते हैं। इसके अलावा फोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है। हालांकि फोन में वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा अगर आप स्टॉरिज को बढ़ाना चाहते हैं तो आपके पास इसका भी ऑप्शन है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से ऐसा किया जा सकता है।
परफॉर्मेंस के लिए NARZO 70 Pro एक 6nm डायमेंसिटी 7050 5G चिपसेट से लैस है जिसे Mali G-68 GPU का साथ दिया गया है। इस प्रोसेसर को 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है, जिसके साथ 16GB तक डायनेमिक रैम का भी सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस फोन में 4356mm वेपर चैम्बर और 7-लेयर कूलिंग स्ट्रक्चर के साथ 3D VC कूलिंग सिस्टम मिलता है।
Vivo T3 5G Camera VS Realme Narzo 70 Pro 5G Camera
Vivo के इस फोन में एक 50MP का Sony IMX882 सेन्सर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का बोकेह लेंस भी है। इसके अलावा फोन में एक Flicker Camera भी है। कंपनी का कहना है कि इस फोन के कैमरा से आप ब्राइट और क्लियर नाइट फोटो ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको लो-लाइट सेटिंग का इस्तेमाल करना होगा।
हालांकि इस कैमरा में आपको 4K Video Recording भी मिलती है। इस फोन से आप पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल करके बेहतरीन शॉट ले सकते हैं। इसके अलावा आपको फोन में AI का इस्तेमाल करके फोटो लेने वाला Supermoon Mode भी मिल रहा है। जिसकी मदद से आप मून की फोटो भी ले सकते हैं। Vivo Phone में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है, इसकी मदद से आप बेहतरीन सेल्फ़ी भी ले सकते हैं।
रियलमी फोन के बैक पर 50MP का फ्लैगशिप Sony IMX890 OIS कैमरा मिल रहा है जिसका अपर्चर f/1.88 और सेंसर साइज़ 1/1.56-इंच है। इसी के साथ रियर कैमरा सेटअप में 112° फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 88.8° फील्ड ऑफ व्यू और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP मैक्रो कैमरा भी शामिल है। इसके अलावा इसका फ्रन्ट कैमरा 16MP का है जो 30fps पर 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।
Vivo T3 5G Battery Life VS Realme Narzo 70 Pro 5G Battery Life
Vivo Phone में एक डुअल स्टेरीओ स्पीकर अनुभव भी मिलता है। हालांकि इसके अलावा फोन में एक 5000mAh की बैटरी है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा फोन को FunTouchOS 14 पर आधारित Android 14 पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा अगर Realme Narzo 70 Pro 5G की बात की जाए तो इस फोन में एक 5000mAh बैटरी लगाई गई है जो 67W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी केवल 19 मिनट में 1-50% तक चार्ज हो सकती है।
Vivo T3 5G Anti Shake Camera VS Realme Narzo 70 Pro 5G Air Gesture Control Feature
Vivo के is फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है, असल में इस फोन में एक Sony OIS Anti Shake Camera मिलता है। इसका मतलब है कि आप कितने ही हिल डूल रहे हों यह फोन आपको बेहतरीन फोटो लेने वाला है। कूदते और दौड़ते समय भी यह फोन आपको सबसे शानदार फोटो क्लिक करने वाला है। इसके लव इस फोन के साथ आप मून यानि चांदी की फोटो भी ले सकते हैं, इसके लिए फोन में Super Moon क्षमता भी दी गई है। इसके अलावा फोन में सुपर नाइट मोड भी है। कैमरा के मामले में यह फोन बेहद ही दमदार कहा जा रहा है।
Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन में एयर जेस्चर्स फीचर की मदद से यूजर्स अपने मोबाइल फोन के सभी आवश्यक काम डिवाइस को छूए बिना ही कर सकते हैं। शॉर्ट वीडियोज़, फ़ोटो एल्बम, सोशल मीडिया और अन्य को स्वाइप करना – यह सबकुछ केवल आपके हाथ के इशारे से ही हो जाएगा। इस फोन की कीमत के लिए यह एक बेहतरीन फीचर है जो आपको सैमसंग के फोन में अधिक कीमत के बावजूद भी नहीं मिलता।
हमारा फैसला (Verdict)
आपने देखा है कि दोनों ही फोन्स कहीं न कहीं एक जैसे ही स्पेक्स और फीचर के अलावा एक जैसी ही कीमत में भी लॉन्च किए गए हैं। हालांकि दोनों ही फोन्स में एक एक ऐसा यूनीक फीचर है जो पहले कभी किसी भी फोन नें नहीं देखा गया है। जैसे Realme Phone में आपको एयर जेस्चर कंट्रोल मिलता है, जिसकी मदद से आप फोन को बिना हाथ लगाए भी इसका इस्तेमाल कर सकते है। हालांकि Vivo T3 स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में एक दमदार कैमरा और Sony OIS Anti Shake Camera को इस फोन में जगह दी गई है।
ऐसे में अगर आपको एयर जेस्चर इस्तेमाल करने का मन है तो आप Realme Phone खरीद सकते हैं, हालांकि अगर आप देखना चाहते हैं कि Vivo Phone का Anti Shake Feature कैसे काम करता है तो आपको Vivo Phone के साथ चले जाना चाहिए। आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी एक फोन का चुनाव कर सकते हैं। दोनों ही फोन अपनी अलग अलग खूबी के लिए जाने जाएंगे।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile