कूदने-दौड़ने पर भी खिंचेगी चकाचक फोटो, Vivo ने पेश कर दिया गजब का कैमरा वाला फोन, देख लें इसके टॉप फीचर

Updated on 21-Mar-2024
HIGHLIGHTS

वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo T3 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया है।

यह स्मार्टफोन यूजर्स को मीडियाटेक चिपसेट और 50MP कैमरा समेत कई आकर्षक फीचर्स ऑफर करता है।

यह स्मार्टफोन 27 मार्च से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

आखिरकार वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo T3 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक मिड-रेंज डिवाइस है जिसकी कीमत 19,999 रुपए से शुरू होती है। T3 के लॉन्च के साथ वीवो ने अपने मौजूदा लाइनअप में इसे एक किफायती ऑल्टरनेटिव के तौर पर पेश करके अपनी स्मार्टफोन रेंज को बढ़ा दिया है। यह स्मार्टफोन यूजर्स को मीडियाटेक चिपसेट, 50MP कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेत कई आकर्षक फीचर्स ऑफर करता है। वीवो का कहना है कि यह अपने सेगमेंट का सबसे फास्ट फोन है। आइए जल्दी से नए हैंडसेट की कीमत, उपलब्धता और टॉप फीचर्स को देख लेते हैं। 

Vivo T3 5G Price, Availability

यह स्मार्टफोन भारत में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएन्ट के लिए 19,999 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। इसके बाद 8GB रैम और 256GB के हाई-स्टोरेज वर्जन की कीमत 21,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन 27 मार्च से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे दो कलर ऑप्शन्स; कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल फ्लेक में खरीदा जा सकता है।

यूजर्स इस फोन को फ्लिपकार्ट और आधिकारिक वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तहत HDFC और SBI कार्ड्स का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 2000 रुपए का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। साथ ही इस फोन पर 2000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और तीन महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है।

Vivo T3 5G Top Features

डिस्प्ले

Vivo T3 स्मार्टफोन 6.67-इंच की हाई-ब्राइटनेस AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 2400 x 1080 पिक्सल FHD+ रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। साथ ही यह स्क्रीन 120Hz अल्ट्रा हाई रिफ्रेश रेट, 91.9% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, DCI-P3 वाइड कलर गैमट, SGS और 1800 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इस पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है। 

परफॉर्मेंस

बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म से लैस है जो परफॉर्मेंस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। यह एक 4nm प्रोसेसर है जो 2.8 HGz क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह बैटरी लाइफ को बढ़ाते हुए स्थिर और स्मूद परफॉर्मेंस ऑफर करता है। डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर ने AnTuTu टेस्ट में 7,34,924+ स्कोर प्राप्त किए। 

इस चिपसेट को 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। असल में उपलब्ध रैम प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम की स्टोरेज के कारण 8GB से कम है। इसी तरह स्टोरेज भी 128GB/256GB से कम है। हालांकि, मौजूदा रैम के साथ 8GB एक्सटेंडेड रैम और रैम सेवर का सपोर्ट भी मिल रहा है जो फास्ट और स्मूद अनुभव के लिए मेमोरी कंजम्पशन को कम करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच OS 14 पर चलता है। 

कैमरा

फोटोग्राफी डिपार्टमेंट में इस फोन में सोनी OIS एंटी-शेक कैमरा मिलता है। इसमें क्लियर शॉट्स के लिए 50MP OIS कैमरा मिलता है जो f/1.79 अपर्चर वाला एक Sony IMX882 सेंसर है। मेन सेंसर को f/2.4 अपर्चर वाले 2MP बोकेह कैमरा, एक फ्लिकर सेंसर और रियर फ्लैश का साथ दिया गया है। वहीं सामने की तरफ पंच-होल डिस्प्ले में f/2.0 अपर्चर के साथ एक 16MP सेल्फी कैमरा ऑफर करता है। 

बैटरी

इसके बाद आते हैं बैटरी पर तो यह हैंडसेट एक 5000 mAh बैटरी पर चलता है जो 44W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करती है। यह बैटरी 67+ घंटों का ऑनलाइन म्यूज़िक, 17+ घंटों के यूट्यूब वीडियोज़, 6+ घंटों की PUBG गेमिंग और 9+ घंटों का इंस्टाग्राम शॉट्स टाइम ऑफर करती है। 

गेमिंग

यह नया वीवो स्मार्टफोन ब्लेज़िंग फास्ट गेमिंग सपोर्ट ऑफर करता है। इस डिपार्टमेंट में यूजर्स को ड्यूल 10x सुपर टच कंट्रोल और 4D गेमिंग वाइब्रेशन मिलता है। इतना ही नहीं, यह गेम वॉइस चेंजर को भी सपोर्ट करता है। 

कनेक्टिविटी और अन्य

T3 5G के कनेक्टिविटी फीचर्स में 2.4G, 5G WiFi, ब्लूटूथ 5.3, USB टाइप-C, GPS और OTG शामिल हैं। बाकी फीचर्स की बात करें तो Vivo T3 ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है जिसमें दोगुने मज़े के लिए 200% वॉल्यूम का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा IP54 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस भी है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :