इन 5 खास फीचर के साथ लॉन्च हुआ Vivo T2, 20 हजार के सेगमेंट वाले फोंस को लगेगा झटका
देखें Vivo T2 के 5 खास फीचर्स
फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा Vivo T2
18 अप्रैल से शुरू होगी Vivo T2 की बिक्री
Vivo ने आज भारत में अपनी T2 सीरीज को लॉन्च किया है जिसके अंदर दो फोंस Vivo T2 और Vivo T2x आए हैं। Vivo T2 वॉटरड्रॉप नौच, बैक पैनल पर दो सर्क्यूलर कैमरा रिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर ऑफर करता है। देखते हैं Vivo T2 फोन को खास बनाने वाले 5 खास फीचर्स:
Vivo T2 की कीमत
Vivo T2 के 6GB/128GB वेरिएंट को 18,999 रुपये में पेश किया गया है और 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। फोन दो रंगों Velocity Wave और Nitro Blaze में पेश किया गया है। कंपनी इस समय 1500 रुपये का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट और 3 महीने का नो-कोस्ट ईएमआई विकल्प दे रही है। फोन को 18 अप्रैल को Flipkart और Vivo India पर पेश किया जाएगा।
इसे भी देखें: Lava Blaze 2 vs Nokia C12 Plus: समान प्राइस रेंज में कौन जीतेगा स्पेक्स की टक्कर
Vivo T2 डिस्प्ले
Vivo T2 में 6.38-inch की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसकी ब्राइटनेस 1300nits, टच सैंपलिंग रेट 360Hz और रेज़ोल्यूशन 2400 × 1080 pixels पिक्सल है और इसे वॉटरड्रॉप नौच डिजाइन दिया गया है।
Vivo T2 कैमरा
फोन के बैक पर 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल रह है जो OIS और EIS के साथ काम करता है। इसके अलावा, इसे 2MP के बोकेह कैमरा का साथ दिया गया है। फोन के फ्रन्ट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
इसे भी देखें: गूगल सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट पर नजर आया Vivo का नया फोन, जल्द लेगा एंट्री
Vivo T2 परफॉरमेंस
Vivo T2 क्वाल्कॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC से लैस है और इसे एड्रेनो 619GB GPU के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित Funtouch OS पर काम करता है। फोन में 6GB/8GB रैम और 128GB स्टॉरिज विकल्प मिल रहा है।
Vivo T2 बैटरी और अन्य
Vivo T2 में 4,500mAh की बैटरी मिल रही है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डायमेंशन 158.91 X 73.53 X 7.80 और वज़न 172 ग्राम है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर दिया गया है।
इसे भी देखें: पूरी कीमत नहीं आधे दाम में मिल रहा Oppo Reno8T, आपको क्यूँ खरीदना चाहिए 3 बिन्दु में समझें