20,000 रुपये से कम वाले Vivo T2 और Oppo A78 के स्पेसिफिकेशंस के बीच तुलना

20,000 रुपये से कम वाले Vivo T2 और Oppo A78 के स्पेसिफिकेशंस के बीच तुलना
HIGHLIGHTS

Vivo T2 से कितना अलग है Oppo A78

Vivo T2 में 4500mAh की बैटरी दी गई है

Oppo A78 5000mAh की बैटरी के साथ आया है

Vivo और Oppo भारत में दो बड़े स्मार्टफोन निर्माताओं में से हैं। दोनों ही अपने फोंस के साथ बढ़िया कैमरा क्वालिटी देने के लिए जाने जाते हैं। आज हम विवो और ओप्पो के दो स्मार्टफोंस Vivo T2 और Oppo A78 के बीच स्पेक्स की तुलना कर रहे हैं जो 20,000 रुपये की श्रेणी में आते हैं। 

Vivo T2 vs Oppo A78

डिस्प्ले 

Vivo T2 में 6.38 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है और Oppo A78 में 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है जिसका रेज़ोल्यूशन 720×1612 पिक्सल है। 

दोनों स्मार्टफोंस 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 एसपेक्ट रेश्यो ऑफर करते हैं। 

vivo t2

बैटरी और स्टॉरिज 

Vivo T2 में 4500mAh की बैटरी मिल रही है जो 44W फ़्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है और इसे 6GB रैम सपोर्ट दिया गया है। 

Oppo A78 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है और इसे 8GB रैम सपोर्ट दिया गया है। 

दोनों ही फोंस 128GB इन्टर्नल स्टॉरिज से लैस होगा जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

प्रोसेसर 

Vivo T2 क्वाल्कॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस है और एंडरनॉइड 13 पर आधारित Funtouch OS पर काम करता है। इसी बीच बात करें Oppo A78 की तो यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर पर काम करता है और फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित ColorOS  पर चलता है। 

oppo a78

कैमरा 

Vivo T2 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा मिल रहा है। फोन के फ्रन्ट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

Oppo A78 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है। 

कीमत 

Vivo T2 की कीमत 19,999 रुपये है। 

Oppo A78 को अमेज़न पर 18,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo