Vivo S19 VS Oppo Reno 12: 2 धमाकेदार मोबाइल फोन्स की टक्कर, कौन सा फोन ज्यादा बेहतर

Updated on 01-Jun-2024
HIGHLIGHTS

स्मार्टफोन बाजार में Vivo और Oppo दो दिग्गज हैं।

इन ब्रांडस को अपने फोन्स को धमाकेदार स्पेक्स और कॉम्पिटिटिव प्राइस में लॉन्च करने के लिए जाना जाता है।

दोनों ही कंपनियों के पास उनके उनके नए फोन्स हैं, Vivo के पास Vivo S19 और Oppo के पास Oppo Reno 12 है।

इन दोनों ही फोन्स में बेहतरीन डिस्प्ले मिलती है, इन्हें पावरफुल प्रोसेसर आदि के साथ भी लॉन्च किया गया है, ईसके अलावा इनका कैमरा सिस्टम भी अपने आप में काबिल-ए-तारीफ है। इन दोनों ही फोन्स को लगभग लगभग एक जैसी कीमत में पेश किया गया है। ऐसे में आपके सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो जाती है कि आखिर किस फोन को खरीदा जाए, ऐसे में हम आपको इस समस्या का समाधान लेकर आ गए हैं।

हम यहाँ आपके लिए Vivo S19 और Oppo Reno 12 की तुलना करने वाले हैं। बता देते है कि यह तुलना दोनों ही फोन्स की कीमत और स्पेक्स के बीच होने वाली है। आइए इन दोनों ही फोन्स की इस तुलना को देखकर यह जानते है कि आखिर आपके लिए Vivo S19 या Oppo Reno 12 बेहतर होने वाला है।

Vivo S19 VS Oppo Reno 12: डिस्प्ले की तुलना

दोनों ही यानि Vivo S19 और Oppo Reno 12 में एक बड़ी, वाइब्रेन्ट AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती हैं। इन दोनों ही फोन्स की डिस्प्ले गेमिंग के लिए भी बेहतरीन कही जा सकती हैं। Vivo S19 में आपको एक बड़ी 6.78-इंच की डिस्प्ले मिलती है, हालांकि Oppo Reno 12 में आपको एक 6.7-इंच की डिस्प्ले मिल रही है।

यहाँ बताते चलें कि Vivo Phone में आपको 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा Oppo Reno 12 में आपको 1200 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। यहाँ आप देख ही सकते हैं कि जहां दोनों ही फोन्स में लगभग लगभग एक जैसी ही डिस्प्ले मिलती है, हालांकि इसके अलावा दोनों ही फोन्स में ब्राइटनेस का लेवल अलग अलग है। यहाँ Vivo S19 कहीं न कहीं बाजी मार लेती है।

Vivo S19 VS Oppo Reno 12: परफॉरमेंस की तुलना

अगर परफॉरमेंस की बात की जाए तो आपको बताते चलें कि Vivo S19 में आपको स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिल रहा है, हालांकि MediaTek Dimensity 8250 प्रोसेसर मिलता है। दोनों ही प्रोसेसर गेमिंग के अलावा आपके सभी स्मार्टफोन सए जुड़े कामों को आसानी से करने के लिए जाने जाते हैं।

यहाँ स्टॉरिज आदि की बात करें तो आपको बात देते है कि दोनों ही फोन्स में स्टॉरिज ऑप्शन एक जैसे हैं। दोनों ही फोन्स में 256GB स्टॉरिज से लेकर 512GB तक की स्टॉरिज मिलती है। यहाँ आपको बता देते हैं कि Vivo S19 में आपको 16GB रैम मॉडल मिलता है, हालांकि Oppo Reno 12 में केवल 12GB तक की रैम ऑप्शन आपको मिलते हैं।

Vivo S19 VS Oppo Reno 12: कैमरा की तुलना

Vivo S19 में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा Oppo Reno 12 में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है, जो 2x Optical Zoom सपोर्ट मिलता है। इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड सेन्सर भी है।

यहाँ आपको बता देते हैं कि Vivo S19 और Oppo Reno 12 में आपको एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। हालांकि Vivo S19 में आपको एक डुअल LED फ्लैश मिलती है, जो लो लाइट में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए अच्छी सुविधा कही जा सकती है।

Vivo S19 VS Oppo Reno 12: बैटरी और अन्य की तुलना

Vivo S19 में एक बड़ी 6000mAh की बैटरी मिलती है, वहीं Oppo Reno 12 में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। दोनों ही फोन्स में आपको 80W की Wired Charging सपोर्ट मिलती है। इसके अलावा फोन्स में आपको फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, इन्फ्रारेड पॉर्ट्स, NFC और Bluetooth 5.4 सपोर्ट मिलता है।

FeatureVivo S19Oppo Reno 12
Display6.78-inch AMOLED, 120Hz refresh rate, 4500 nits brightness6.7-inch AMOLED, 120Hz refresh rate, 1200 nits brightness
ProcessorSnapdragon 7 Gen 3MediaTek Dimensity 8250
RAMUp to 16GBUp to 12GB
Storage256GB to 512GB256GB to 512GB
Rear Camera50MP main, 8MP ultrawide50MP main, 50MP telephoto (2x optical zoom), 8MP ultrawide
Front Camera50MP50MP
Battery6000mAh, 80W Wired Charging5000mAh, 80W Wired Charging
Other FeaturesDual LED flash, Fingerprint sensor, Infrared port, NFC, Bluetooth 5.4Fingerprint sensor, Infrared port, NFC, Bluetooth 5.4

Vivo S19 VS Oppo Reno 12: प्राइस की तुलना

दोनों ही फोन्स को अलग अलग रैम और स्टॉरिज मॉडल में अलग अलग कीमत में खरीदा जा सकता है, यह फोन अभी के लिए चीन के बाजार में मिल रहे हैं। इसी कारण इनकी कीमत के बारे में अभी यहाँ बात करना मुझे लगता है कि सही नहीं है, हालांकि जब ये फोन्स इंडिया में आते हैं तो इनकी कीमत के बारे में हम जरूर करने वाले हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :