चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने अपनी S17 सीरीज की लॉन्च डेट बताए बिना ही इसके पहले मॉडल S17e को लॉन्च कर दिया है। यह लॉन्च एक सरप्राइस के तौर पर हुआ है क्योंकि आमतौर पर कंपनी पूरी S-सीरीज को एक साथ चीन में लॉन्च करती है। इसी के साथ, चलिए देखते हैं यह नया मिड-रेंज स्मार्टफोन कैसे स्पेक्स और फीचर लेकर आया है।
यह स्मार्टफोन 6.78-इंच FHD+ 60° 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
Vivo S17e मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर के साथ आया है और यह एंड्रॉइड 13 के साथ OriginOS 3 पर चलता है। फोन में 12GB LPDDR4X रैम के साथ 128GB या 256GB UFS2.2 स्टोरेज मिल रही है।
Vivo S17e के रियर कैमरा सेटअप में OIS के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा शामिल है, साथ ही एक यूनिक रिंग LED मिल रही है जिसे कंपनी ने औरा लाइट कहा है। डिवाइस में सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए 16MP फ्रन्ट कैमरा भी दिया गया है।
स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी लगाई गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के मामले में, Vivo S17e 5G SA/NSA, dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ac, Bluetooth 5.3, GPS (L1 + L5), USB Type-C और NFC को सपोर्ट करता है।
Vivo S17e अभी ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध है और इसे 20 मई को चीन में रिलीज किया जाएगा। यह क्विक सैंड गोल्ड, सनी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रंगों में आता है। डिवाइस के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 2099 yuan ($301) है जबकि 8GB+256GB मॉडल 2299 yuan ($330) में आया है। इसके अलावा 12GB+256GB वर्जन 2499 yuan ($358) में उपलब्ध है।