Women’s Day के मौके पर Vijay Sales ने पेश की नई सेल, एप्पल के इन धांसू प्रॉडक्ट्स पर मिलेगी धुआंधार डील

Women’s Day के मौके पर Vijay Sales ने पेश की नई सेल, एप्पल के इन धांसू प्रॉडक्ट्स पर मिलेगी धुआंधार डील
HIGHLIGHTS

विजय सेल्स ने Women’s Day से पहले बहुत से प्रॉडक्ट्स की पेशकश के साथ अपनी सेल शुरू करने की घोषणा कर दी है

HSBC बैंक कार्ड धारक Rs 20,000 से ऊपर क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन पर Rs 7,500 तक का 7.5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट पा सकते हैं

बैंक ऑफर्स के साथ Apple MacBook Air M1 (2020) Rs 76,900 तक की कीमत में उपलब्ध होगा

International Women’s Day से पहले विजय सेल्स ने Apple iPad, MacBooks, iPhones, wireless earbuds आदि जैसे बहुत से प्रॉडक्ट्स की पेशकश के साथ अपनी सेल शुरू करने की घोषणा कर दी है। यहाँ Rs 1,000 से Rs 7,500 के बीच डिस्काउंट उपलब्ध है लेकिन यह लेनदेन करने के लिए आपके द्वारा उपयोग किए गए कार्ड पर अलग-अलग निर्भर करती है। यहाँ बेस्ट डील के साथ उपलब्ध कुछ प्रॉडक्ट्स की लिस्ट दी गई है जो आप इस इंटरनेशनल वुमेन्स दे पर खरीद सकते हैं।  

इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में

ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए कौन-सा कार्ड इस्तेमाल करें?

HSBC बैंक कार्ड धारक Rs 20,000 से ऊपर क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन पर Rs 7,500 तक का 7.5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट पा सकते हैं, जबकि येस बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को Rs 15,000 से अधिक EMI लेनदेन पर Rs 2,000 तक की 5% छूट मिलती है। 

जो ग्राहक नॉन-EMI ट्रांजैक्शन ऑफर चाहते हैं, उनके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा Rs 3,000 या इससे अधिक की खरीद पर Rs 1,500 तक का 5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट पेश कर रहा है। IndusInd Bank डेबिट कार्ड धारकों को Rs 15,000 या इससे अधिक के लेनदेन पर Rs 1,500 तक की छूट मिलेगी। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड नॉन-EMI और क्रेडिट और डेबिट कार्ड नो-कॉस्ट EMI पर Rs 2,000 का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट प्रदान कर रहा है। 

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

iPhone 13

iPhone 13

iPhone 13 का बेस वेरिएंट जो 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और iPhone 14 के नॉन-प्रो वेरिएंट के समान प्रोसेसर पर चलता है, इस समय Rs 62,790 में उपलब्ध है। अगर आप लेनदेन के लिए HSBC, HDFC या येस बैंक कार्ड का उपयोग करते हैं, तो फोन को क्रमश: Rs 55,290 और Rs 60,790 में खरीदा जा सकता है। 

iPad 9th Gen

A13 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित 9वीं पीढ़ी का Apple iPad Rs 30,000 के अंदर आने वाले बेस्ट टैबलेट्स में से एक है। इसका बेस मॉडल जो 64GB इंटरनल स्टोरेज, 3.5mm हेडफोन जैक और मेटल बॉडी के साथ आता है, यह Rs 31,500 में मिल रहा है लेकिन HSBC, HDFC और येस बैंक डिस्काउंट्स के साथ इसकी कीमत घटकर क्रमश: Rs 24,000 और Rs 29,500 हो जाती है। 

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

Macbook Air M1 (2020)

Macbook Air M1

13-इंच का MacBook Air इन-हाउस एप्पल एम1 चिपसेट द्वारा संचालित है और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है। इसमें 8GB रैम, ऑक्टा-कोर CPU और स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलता है। अगर आप प्रतिदिन के उपयोग के लिए एक मैकबुक खरीदना चाहते हैं, तो एप्पल द्वारा हाल ही में MacBook Air M2 लॉन्च करने के बावजूद भी लगभग Rs 80,000 की कीमत में उपलब्ध बेस्ट लैपटॉप्स में से एक है। बैंक ऑफर्स के साथ Apple MacBook Air M1 (2020) Rs 76,900 तक की कीमत में उपलब्ध होगा जो कि एक बढ़िया डील है। 

Apple Watch SE (2nd Gen)

एप्पल की किफायती स्मार्टवॉच की दूसरी पीढ़ी Apple Watch SE लगभग वो सभी फीचर्स ऑफर करती है जो एप्पल वॉच का एक साधारण वर्जन ऑफर करता है और यह स्मार्टवॉचेज़ के लिए एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन WatchOS 9 द्वारा संचालित है। यह इस समय Rs 36,000 में मिल रहा है लेकिन HSBC बैंक डिस्काउंट के साथ इसकी कीमत घटकर Rs 28,500 हो जाती है। 

इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo