OPPO F5 के साथ AI की पॉवर का इस्तेमाल कर बढ़ाएं अपने सेल्फी-गेम को

Updated on 29-Nov-2017
HIGHLIGHTS

नया OPPO F5 स्मार्टफोन 20MP के फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आता है और सेल्फी एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है.

कई सालों से OPPO बेस्ट सेल्फी कैमरा ऑफर करने के लिए जाना जाता है. अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OPPO F5 के साथ भी कंपनी ने अपनी इस लेगेसी को बढ़ाया है. इस बार, कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करा है, जिससे आप अपने सेल्फी गेम को असिस्ट कर सकें. कंपनी सुनिश्चित करती है कि आपकी हर तस्वीर नेचुरल और खूबसूरत दिखे.

AI के इस तरह काम करने के लिए आपको एक अच्छे कैमरा हार्डवेयर की ज़रूरत है. यह आता है 20MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ. OPPO F5 का यह कैमरा डिटेल्ड तस्वीरें लेता है. उसके बाद AI उन पर काम करता है. इसके साथ आपको f/2.0 अपर्चर लेंस और 1/2.8-इंच सेंसर मिलता है जिससे कम रोशनी में ली गई तस्वीरें भी ब्राइट दिखती हैं. 

OPPO F5 का कैमरा तस्वीर लेता है और उसके बाद सॉफ्टवेयर उस पर काम करता है. OPPO F5 में मौजूद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 200 से ज़्यादा पोजिशनिंग स्पॉट्स का इस्तेमाल करता है ताकि आपके फेशियल फीचर्स को बढ़ा सके. आपकी सेल्फी को नेचुरल लुक देने के लिए यह आँखों, नाक, चीकबोंस और जोलाइन के बीच समरूपता बनाए रखने के लिए इसका इस्तेमाल करता है. AI के पास पूरी दुनिया के इंसान के चेहरों का डाटाबेस है. सेल्फी को अच्छा लुक देने के लिए यह इसका इस्तेमाल करता है. 

इस सब के अलावा, OPPO F5 का कैमरा आपके चेहरे पर मौजूद धब्बों को भी हटा देता है. हालाँकि, ऐसा मत सोचिए कि यह फोन केवल ब्यूटी क्वीन्स के लिए है. यह फोन पुरुषों और बच्चों के चेहरे को भी अच्छा लुक देने में मदद करता है. इसका मतलब इसके जरिये सभी बेहतर सेल्फी ले सकते हैं. 

OPPO F5 में मौजूद AI कॉम्प्लेक्स बैकग्राउंड में भी आपके चेहरे को पहचान सकता है. तो अगर आप एक पेंटिंग के साथ तस्वीर ले रहे हैं, तो आप सुनिश्चित रह सकते हैं कि ब्यूटी ट्रीटमेंट केवल आपकी तस्वीर को मिलेगा, पेंटिंग को नहीं. 

इसके साथ ही आपको एक ब्यूटी-आईरिस टूल भी मिलता है जिससे सेल्फी में आपकी आँखें ब्राइट दिखेंगी. OPPO F5 का फ्रंट फेसिंग कैमरा भीड़ में भी आपके चेहरे को डिटेक्ट कर सकता है. तो अगर आप एक रोमांटिक सनसेट या पब में पार्टी के दौरान भी सेल्फी ले रहे हैं तो भी फोन बैकग्राउंड लाइट कंडीशंस में अंतर करके हर सेल्फी को एक अच्छा लुक दे सकता है.

यह काफी नहीं है, यह फोन स्टाइलिश बोकेह सेल्फी भी लेता है जिसमें बैकग्राउंड ब्लर और आउट ऑफ़ फोकस हो जाता है. यह फीचर सेल्फी को और भी बेहतर बना देता है जिसमें सब्जेक्ट ही हाईलाइट होता है और फोकस में रहता है. सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए यह आइडियल है. 

OPPO F5 द्वारा ली गईं कुछ सेल्फी देखें. 


सनलाइट में ली गई सेल्फी 


बोकेह सेल्फी selfie


ग्रुप सेल्फी 

अगर आप OPPO का नया स्मार्टफोन खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं, तो आप इसे अभी खरीद सकते हैं. OPPO F5 को 9 नवम्बर को भारत के यूज़र्स के लिए उपलब्ध कर दिया गया था. सेल की शुरुआत कंपनी के नए ब्रैंड एम्बेसडर सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा की गई थी. देश के बहुत से स्टोर्स में उपलब्ध होने के अलावा यह फोन Rs 19,990 की कीमत में फ्लिपकार्ट, अमेज़न, पेटीएम और स्नेपडील पर भी उपलब्ध होगा. 

यहाँ लॉन्च इवेंट की कुछ तस्वीरें हैं जहाँ OPPO फेंस और सिद्धार्थ मल्होत्रा मौजूद थे.  


OPPO फेंस को नया OPPO F5 ड्रोव्स में दिखाया गया 

OPPO के नए ब्रैंड एम्बेसडर सिद्धार्थ मल्होत्रा OPPO F5 के साथ पोज़ देते हुए

 

Sponsored

This is a sponsored post, written by Digit's custom content team.

Connect On :