April 2025 में लॉन्च हो सकते हैं ये वाले जबर फोन, देखें पूरी लिस्ट

Updated on 31-Mar-2025
HIGHLIGHTS

April 2025 में बहुत से फोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है।

ये नए फोन्स नए स्पेक्स और फीचर आदि के साथ आने वाले हैं।

आइए जानते है कि आगामी फोन्स की इस लिस्ट में कौन कौन से मोबाइल शामिल हैं।

मार्च का महीना बीत चुका है। अब हम अप्रैल 2025 में अपने कदम रख चुके हैं। इस महीने कई नए नए फोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि April 2025 में लगभग लगभग 13 मोबाइल फोन्स को लॉन्च किया जा सकता है। इन फोन्स में Oppo, Xiaomi, Vivo और OnePlus के फोन्स शामिल होंगे। इसका मतलब है कि यह महीना स्मार्टफोन प्रेमियों के नाम हो सकता है। आइए जानते है कि अप्रैल 2025 में कौन कौन से फोन्स को एंट्री मिलने वाली है।

यह भी पढ़ें: Realme का ये दमदार फोन हुआ सस्ता, ऑफर के साथ बिक रहा कौड़ियों के दाम, देखें किस जगह चल रही सेल

Oppo, OnePlus और Realme Phones होंगे लॉन्च

Oppo की ओर से 10 अप्रैल को एक ईवेंट का आयोजन करने वाला है, यहाँ रिपोर्ट आदि के अनुसार कंपनी 6 प्रोडक्टस को लॉन्च कर सकती है। इस ईवेंट में कंपनी Oppo Find X8s और Oppo Find X8s+ को लॉन्च कर सकती है। इन फोन्स में आपको ज्यादा बेहतर कैमरा थिन बेजल्स और Dimensity 9400+ प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा Oppo Find X8 Ultra को देखते हैं तो इस फोन में एक 6.8-इंच की 2K डिस्प्ले मिल सकती है, फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप भी हो सकता है।

इसके अलावा ईवेंट में कंपनी Oppo Wwatch X2 Mini को भी लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा OnePlus की ओर से OnePlus 13T को लॉन्च किया जा सकता है, इस फोन में 6.3-इंच की डिस्प्ले होने वाली है, यह एक कम्पैक्ट फोन होने वाला है। इसके लावा इसमें स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर होने वाला है। फोन में एक 6200mAh की बैटरी मिलने वाली है। इसके अलावा कंपनी Realme GT7 को भी लॉन्च कर सकती है। इस फोन में एक 7000mAh की बैटरी 100W की चार्जिंग क्षमता के साथ मिल सकती है। सके अलावा इसमें Dimensity 9400+ प्रोसेसर मिलता है। यह फोन पावर यूजर्स के लिए एक बेस्ट चॉइस हो सकता है।

Xiaomi और Redmi के फोन्स

Xiaomi की ओर से 4 डिवाइस आदि को टीज किया गया है। इस फोन को Xiaomi 15s Pro के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसमें आपको कंपनी का पहला खुद का प्रोसेसर मिलने वाला है। इसके अलावा Redmi Turbo 4 Pro Ultra को भी लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में भी आपको कई अपग्रेड मिलने वाले हैं।

Vivo और iQOO के फोन्स

Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। इस फोन में एक 35mm का मेन सेन्सर हो सकता है, इसके अलावा फोन में एक अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी मिलने वाला है। Vivo X200 में आपको एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिल सकता है, इसके अलावा फोन में एक 6000mAh की बैटरी भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा iQOO Z10 Turbo Pro को लेकर भी जानकारी मिल रही है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s Elite प्रोसेसर हो सकता है। इसके साथ साथ फोन में आपको फास्ट चार्जिंग भी मिलने वाली है।

इसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि कुलमिलाकर April 2025 में कई दमदार फोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है। इन सभी फोन्स में आपको नए नए फीचर और स्पेक्स मिलने वाले हैं। इन सभी फोन्स की पुरानी पीढ़ी के फोन्स के मुकाबले इन फोन्स में आपको कई अपग्रेड मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Vivo V50 पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट! सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, मिलती है 6000mAh की बैटरी और 50MP का फ्रन्ट कैमरा

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :