फरवरी 2022 में भारत में लॉन्च हो रहे हैं Samsung, Oppo, realme के ये स्मार्टफोंस

Updated on 03-Feb-2022
HIGHLIGHTS

फरवरी 2022 में आने वाले फोंस

iQOO 9 को भी इसी महीने किया जा सकता है लॉन्च

9 फरवरी को लॉन्च होने वाले हैं कई स्मार्टफोंस

पिछले महीने स्मार्टफोन बाज़ार में कई नए स्मार्टफोंस (new smartphones) ने एंट्री ली है। इस महीने यानि फरवरी (february) में भी Samsung, Oppo, Realme, Redmiआदि के स्मार्टफोंस (smartphones) लॉन्च किए जाने हैं। जिनमें से कई का इंतज़ार आप लंबे समय से कर रहे होंगे। आज हम आपको फरवरी 2022 में लॉन्च होने वाले अपकमिंग फोंस (upcoming phones in February 2022) के बारे में बता रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: TECNO POVA 5G को अगले हफ्ते भारत में किया जाएगा लॉन्च, जानें अब तक मिली डिटेल्स

Oppo Reno7

Oppo Reno7 सीरीज़ को 4 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाना है। सीरीज़ के तहत Oppo Reno7 और Oppo Reno7 Pro को लॉन्च किया जाएगा। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ओप्पो रेनो 7 प्रो (OPPO Reno7 Pro) एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा। डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा। हम उम्मीद कर सकते हैं कि OPPO Reno7 Pro 12GB रैम वैरिएंट में भी आएगा। 

यह भी पढ़ें: इस महीने Netflix, Prime Video और Disney+ Hotstar पर आ रही हैं Gehraiyaan, Looop Lapeta और कई फिल्में व वेब सीरीज़

Infinix Zero 5G

Infinix Zero 5G को पंच-होल डिस्प्ले (display) के साथ लाया जाएगा और फोन ब्लैक और ऑरेंज रंगों में आएगा। ऑरेंज वेरिएंट को देख कर लगता है कि इसे लेदर बैक दिया जाएगा। डिवाइस के दाईं ओर दिया गया पॉवर बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करेगा। फोन का रियर कैमरा (rear camera) सेटअप तीन कैमरा के साथ आएगा और इसके साथ LED फ्लैश के दो यूनिट दिखाई देंगे। डिवाइस को 8 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाना है।

यह भी पढ़ें: iPhone 13 वेरिएंट मिल रहा है iPhone 12 की कीमत में, बैंक ऑफर के अलावा मिलेगा यह डिस्काउंट

Redmi Note 11 and Note 11S

Redmi Note 11 सीरीज़ को 9 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाना है। भारत में, Redmi Note 11s में 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP डेप्थ सेंसर को एक साथ रखा गया है, फोन में एक 108MP का प्राइमेरी कैमरा शामिल होने की उम्मीद है। फोन के मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट पर काम करने की भी उम्मीद है। और यह तीन अलग-अलग स्टोरेज और रैम वेरिएंट में उपलब्ध होगा, इसमें बेस मॉडल 6+64GB होने वाला है। 

अन्य स्पेक्स की बात करें तो आपको बता देते हैं फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाली एक 6.43-इंच एफएचडी+ (1080×2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है, इतना ही नहीं फोन में आपको एक 16MP सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलने वाला है, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी भी फोन में नजर आने वाली है, स्टीरियो स्पीकर और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी इसमें देखे जा सकते हैं।

Vivo T1 5G

Vivo T1 में 6.67 इंच FHD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस को 5G, Wi-Fi 6, ब्लुटूथ 5.2, GPS, और USB टाइप-C पोर्ट दिया जाएगा। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा और फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। डिवाइस को 9 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: गैस सिलेंडर की कीमत में हुई कटौती, अब इतने में मिलेगा 19 किलो का गैस सिलेन्डर…

Samsung Galaxy S22

Samsung Galaxy S22 को भी इस महीने 9 तारीख को लॉन्च किया जाएगा। बेस मॉडल यानि गैलेक्सी S22 में 6.1-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले होने की अफवाह है जिसमें फुल एचडी + 2340X1080 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन है। यह बाजार के आधार पर सैमसंग के Exynos 2200 SoC या स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित होने की सबसे अधिक संभावना है। डिवाइस को 128GB या 256GB इंटरनल मेमोरी क्षमता के साथ 8GB रैम के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इसमें 3700mAh की बैटरी होने की संभावना है। गैलेक्सी S22 में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ 10-मेगापिक्सल का पंच-होल फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।

Realme 9 Pro series

realme अपनी Realme 9 Pro series को 15 फरवरी को यूरोप और 16 फरवरी को भारत में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में realme India के चीफ Madhav Sheth ने realme 9 Pro+ के कलर चेंजिंग फीचर को ट्विटर पर टीज़ किया है। एक अलग ट्वीट में रियलमी के आधिकारिक हैंडल से नए डिज़ाइन के साथ एक टीज़र क्लिप को भी साझा किया गया है जो लाइट शिफ्ट डिज़ाइन को दिखाती है। 15 सेकंड के इस विडियो में सनलाइट में आने पर सनराइज़ ब्लू ग्लिटरी रेड में बदल जाता है।  

यह भी पढ़ें: कलर बदलने वाले फीचर के साथ लॉन्च होगा realme 9 Pro+ स्मार्टफोन, कंपनी ने किया टीज़

Moto Edge 30 Pro

नई रिपोर्ट के मुताबिक, Moto Edge 30 Pro को जल्द भारत और ग्लोबल बाज़ार में लॉन्च किया जाना है। हालांकि, अभी लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। Edge 30 Pro में 6.7 इंच की OLED FHD+ डिस्प्ले मिलने वाली है जिसकी रिफ्रेश रेट 144Hz होगी। डिवाइस Snapdragon 8 Gen 1 SoC द्वारा संचालित होगा और इसे 12GB LPDDR5 रैम व 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा।

iQOO 9

iQOO 9 सीरीज़ को चीन में लॉन्च किया जा चुका है और अब उम्मीद है कि इस महीने भारत में भी iQOO 9 सीरीज़ को लॉन्च किया जाएगा। iQOO ने अभी भारत में दोनों स्मार्टफोंस की आधिकारिक स्प्केस का खुलासा नहीं किया है लेकिन एक माइक्रोसाइट बनाई है, जिससे पता चला है कि iQoo 9 Pro स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC द्वारा संचालित होगा और इसे 4,700mAh की बैटरी से लैस होगा। कंपनी की माइक्रोसाइट के मुताबिक, iQoo 9 और iQoo 9 Pro को 120W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :