Upcoming Smartphones: अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन, आप कौन सा खरीदेंगे?
iQOO Z7 Series को 21 मार्च को किया जाएगा लॉन्च
Oppo Find X6 Series को चीन में किया जाएगा लॉन्च
लिस्ट में realme, Huawei, Oppo, iQOO आदि शामिल हैं
मार्च के महीने में कई स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं और अगले हफ्ते भी कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। आज हम बताने वाले हैं कि ये 5 ब्रांड अपने किन प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेंगे। इनमें realme, Huawei, Oppo, iQOO आदि शामिल हैं। चलिए जानते हैं इन फोंस के बारे में:
1. iQOO Z7 Series
iQOO अपनी नई iQOO Z7 को 20 मार्च को चीन और 21 मार्च को भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगा।
iQOO Z7 सीरीज में दो फोंस iQOO Z7 और iQOO Z7x शामिल हैं। हालांकि, भारत में केवल iQOO Z7 को ही लॉन्च किया जाएगा जो चीन के वेरिएंट से अलग होगा।
इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में
iQOO Z7 series में पंच-होल डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G/695 चिपसेट, 120W तक फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स को जोड़ा जाएगा। भारतीय iQOO Z7 मॉडल को ड्यूड्रॉप AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डिमेंसिटी 920 SoC और 80W चार्जिंग का साथ दिया जाएगा।
2. Oppo Find X6 Series
Oppo Find X6 series को चीन में 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। सीरीज के साथ ही कंपनी Oppo Pad 2 को भी पेश करेगी।
OPPO Find X6 में 2772 x 1240 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.74-इंच 1.5K कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है जिसके टॉप सेंटर पर पंच-होल कटआउट होगा। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर्स, 1.07 बिलियन कलर डेप्थ, 2160Hz हाई-फ्रीक्वेन्सी PWM डिमिंग और 1450 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी।
OPPO Find X6 Pro में 3168 x 1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.82-इंच 2K E6 कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह डिस्प्ले पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर्स, 1.07 बिलियन कलर डेप्थ, 1920Hz हाई-फ्रीक्वेन्सी PWM डिमिंग, 2500 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आएगा।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला
3. Realme C55
Realme C55 को 21 मार्च को दोपहर 12:30 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस पहले से ही इंडोनेशिया में उपलब्ध है।
Realme C55 एक 4G बजट फोन है लेकिन एप्पल के डाइनैमिक आइलैंड जैसे फीचर के साथ आता है जिसे Mini Capsule नाम दिया गया है।
फोन में 6.72 इंच की 90Hz एलसीडी डिस्प्ले मिलती है और यह मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, 5,000mAh की बैटरी और 33W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
4. Huawei P60 Series and Mate X3
Huawei P60 series और Mate X3 को 23 मार्च को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी MatePad 11 (2023) और FreeBuds Pro 2 Plus जैसे प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च करेगी।
Huawei P60 सीरीज में तीन फोंस आएंगे जिसमें P60, P60 Pro, और P60 Art शामिल होंगे।
फोन के प्रो मॉडल को 2K OLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट, और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया जाएगा।
5. Samsung Galaxy F14
Samsung Galaxy F14 को 24 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
Galaxy F14 5G में 6.6 इंच की LCD स्क्रीन मिलेगी जो FHD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आएगी और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी। फोन के बैक पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा और फ्रन्ट पर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट स्कैनर, One UI Core 5 OS, 6,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलेगी।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च