Upcoming Smartphones: क्या आप एक नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं? और क्या आपको आजकल के ट्रेंडिंग स्मार्टफोन्स सादे और बहुत रोमांचक नहीं लगते? तो अब अपनी चिंताओं को एक तरफ रख दें, क्योंकि आने वाले दिनों में पॉप्युलर स्मार्टफोन ब्रांड्स की ओर से कई दमदार डिवाइसेज़ लॉन्च होने वाले हैं। बजट और मिड-रेंज से लेकर प्रीमियम एंड्रॉइड डिवाइसेज़ तक, हर किसी के लिए कुछ न कुछ मौजूद होगा। फोन्स का नया सेट नई क्षमताओं, डिजाइन और अनुभवों का वादा करता है।
जो लोग एक नए स्मार्टफोन में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं उनके लिए आज हम 5 अपकमिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो अप्रैल और मई में सुर्खियों में रहने वाले हैं।
हालांकि, गूगल ने आधिकारिक तौर पर अपने Pixel 8a की लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन कम्पनी द्वारा 14 मई को अपने अपकमिंग डेवलपर कॉन्फ्रेंस (Google I/O 2024) के दौरान इसकी घोषणा करने की संभावना है। यह स्मार्टफोन Pixal 8 का टोन्ड डाउन वर्जन होगा और टेंसर जी3 चिपसेट के साथ बेस्ट गूगल AI फीचर्स से लैस होगा।
माना जा रहा है कि पिछली जनरेशन की तुलना में इस अपकमिंग हैंडसेट में कुछ बड़े अपग्रेड्स मिलेंगे। इसमें 6.1 इंच की 120Hz OLED डिस्प्ले दी जा सकती है जो 1400 निट्स ब्राइटनेस के साथ अधिक ब्राइट होगी। कहा जा रहा है कि यह डिवाइस अधिक पतले और यूनिफ़ॉर्म बेजल्स ऑफर करेगा जो इसे पिछले फोन की तुलना में और भी अधिक हाई-एंड स्मार्टफोन की तरह दिखाएंगे। Pixel 8 की कीमत भारत में Pixel 7a की तरह 50000 रुपए के आसपास रखे जाने की उम्मीद है।
मोटोरोला अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप Edge 50 Pro को AI फीचर्स के साथ 3 अप्रैल को लॉन्च कर रहा है। स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस यह स्मार्टफोन वीगन लेदर बैक पैनल और मेटल फ्रेम के साथ एक प्रीमियम डिजाइन ऑफर करेगा। ब्रांड ने यह भी पुष्टि कर दी है कि Moto Edge 50 Pro स्मार्टफोन 6.7-इंच 1.5K रिज़ॉल्यूशन कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले के साथ आएगा जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 50MP सेंसर शामिल होगा।
वनप्लस अपने नए नॉर्ड स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 को 1 अप्रैल को लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह हैंडसेट अपनी पिछली जनरेशन की तुलना में एक बेहतर डिजाइन के साथ आएगा। कम्पनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि Nord CE4 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC से लैस होगा जिसे 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। कम्पनी के बाकी फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की तरह यह फोन 100W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और लीक्स के मुताबिक इसमें 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा इस फोन को और भी आकर्षक बनाने वाले कुछ फीचर्स में 1.5K 120Hz डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्रॉइड 14-आधारित आक्सिजन OS 14 स्किन शामिल है।
सैमसंग द्वारा अपने Galaxy A35 और Galaxy A55 की पेशकश के कुछ ही दिन बाद एक अन्य मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि M-सीरीज का यह अपकमिंग फोन Galaxy A55 पर आधारित होगा। हालांकि, अपकमिंग डिवाइस को किफायती बनाने के लिए इसमें एक प्लास्टिक फ्रेम दिया जा सकता है और IP रेटिंग को हटाया जा सकता है। इसके अलावा परफ़ॉर्मेंस के लिए यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 से लैस हो सकता है जिसे 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का साथ दिया जा सकता है। फोन के बैक पर एक ट्रिपल रियर कैमरा शामिल होने की उम्मीद है जिसमें 50MP या 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। कीमत के मामले में इस सैमसंग फोन की कीमत भारत में लगभग 30,000 रुपए रखे जाने की संभावना है।
रियलमी जल्द ही भारत में अपने फ्लैगशिप GT 5 Pro को भारत में पेश कर सकता है जो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस होने की उम्मीद है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 12 या OnePlus 12 से मिलते-जुलते स्पेसिफिकेशन्स ऑफर कर सकता है। यह स्मार्टफोन कुछ महीने पहले चीन में लॉन्च हुआ था और यह मेटल फ्रेम और वीगन लेदर बैक के साथ प्रीमियम डिजाइन ऑफर करता है। यह भी कहा गया है कि इस डिवाइस में एक 5400mAh की बड़ी बैटरी शामिल होगी जो 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। Realme GT 5 Pro की 6.7-इंच कर्व्ड डिस्प्ले 4500 निट्स तक की पीक ब्राइट ऑफर कर सकती है जो इसे बाजार में सबसे ब्राइट डिस्प्ले फोन्स में से एक बनाएगी।
ऐसा लगता है कि इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स में से लगभग हर प्राइस रेंज में एक-न-एक डिवाइस लॉन्च होगा। जहाँ एक ओर Galaxy M55 और OnePlus Nord CE 4 उन लोगों की जरूरतों को पूरा करेंगे जो वैल्यू मिड-रेंज स्मार्टफोन्स चाहते हैं, वहीं Pixel 8a उनके लिए होगा जो कम से कम कीमत में गूगल का लेटेस्ट हार्डवेयर और स्पष्ट एंड्रॉइड अनुभव चाहते हैं। वहीं दूसरी ओर Realme GT 5 Pro उन लोगों के लिए होगा जो एक हाई-एंड एंड्रॉइड स्मार्टफोन चाहते हैं।