Samsung Galaxy S25 Ultra, OnePlus 13 और iQOO 13 में होगा दुनिया का सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर, स्मार्टफोन नहीं ये होंगे सुपरफोन?

Updated on 18-Oct-2024

आज आप यहाँ कुछ आगामी फोन्स के बारे में जानकारी लेने वाले हैं जो एकदम नए नवेले आगामी क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 4 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होंगे। इन फोन्स में Samsung Galaxy S25 Ultra, OnePlus 13, iQOO 13 के अलावा अन्य कई फोन्स शामिल हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

  • आगामी क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर के साथ इन फोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है।
  • दुनिया के इस सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ यह फोन्स नहीं सुपरफोन बन जाने वाले हैं।
  • इन सभी आगामी फोन्स में AI क्षमताओं से लैस बहुत से फीचर्स मिलने वाले है।
  • ऐसा भी कह सकते है कि इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च के बाद स्मार्टफोन्स की परिभाषा ही बदल जाने वाली है।

यहाँ आप उन सभी फोन्स के बारे में जानने वाले हैं जो आगामी क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाले हैं। इन फोन्स में सबसे ऊपर Samsung Galaxy S25 Ultra है, जिसमें यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर होने वाला है। आइए अब सभी आगामी फोन्स के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra


हम सभी जानते है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर को जगह मिलने वली है। हालांकि, अभी के लिए यह जानकारी इंटरनेट पर हलचल मचा रही है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि Samsung Galaxy S25 और Samsung Galaxy S25 Plus स्मार्टफोन्स में कंपनी की ओर से MediaTek के नए नवेले प्रोसेसर को जगह दी जाने वाली है। इस फोन को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है, और इसकि कीमत की बात करें तो अभी तक इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इस फोन में आपको एक 6.9-इंच की डिस्प्ले मिल सकती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली है। इसके अलावा फोन में एक 200MP का क्वाड कैमरा सेटअप मिलने वाला है। हों में आपको एक 50MP का सेल्फ़ी कआमेर भी मिलेगा। इस फोन में एक 5100mAh की बैटरी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: एक दिन की गिरावट के बाद फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम, 18 कैरेट सोने का भाव Today! 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड का रेट

OnePlus 13


OnePlus 13 के लॉन्च की बात करें तो इसे भी 2025 की शुरुआत में ही लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा OnePlus के इस Flagship Killer के लिए भी यही कहा जा रहा है कि इसमें भी क्वलकॉम का अब तक का सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर होने वाला है। इस फोन को गीकबेंच पर इसी प्रोसेसर के साथ देखा जा चुका है। फोन में एक 6.8-इंच की डिस्प्ले मिल सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली है। इतना ही नहीं फोन में एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिल सकता है। फोन में एक 32MP के सेल्फ़ी कैमरा को भी जगह मिलने वाली है।

Xiaomi 15


Xiaomi 15 Lineup को लेकर भी ऐसा ही सामने आ रहा है कि इस फोन सीरीज में भी आगामी स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर को रखा जाने वाला है। फोन में एक 6.36-इंच की डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। इस फोन में एक 108MP का में कैमरा, एक 50MP का टेलीफोटो लेंस और एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिल रहा है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी होने वाला है।

iQOO 13


इस फोन में भी कंपनी आगामी स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर को रख सकती है। हम जानते है कि iQOO 12 को कंपनी ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में एक 6.7-इंच की 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। फोन में एक 50MP का में, 50MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस, 64MP का टेलीफोटो लेंस और 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। फोन में एक 6150mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

यह भी पढ़ें: बेहद सस्ते में घर ले जाएँ ये पहले से सस्ते फोन, Amazon, Flipkart पर बरसे ऑफर ही ऑफर

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :