MediaTek ने अपने सबसे नए फ्लैगशिप प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9400 को एंड्रॉयड फोन के लिए लॉन्च कर दिया है। यह बहुत से आगामी फोन्स में अब आपको नजर आने वाला है। असल में हम आपको यहाँ यही बताने के लिए इस लेख को बना रहे हैं। आइए जानते है कि आखिर कौन कौन से आगामी फोन्स में आपको Dimensity 9400 प्रोसेसर मिलने वाला है। इन सभी आगामी फोन्स की एक लिस्ट हमने आपके लिए तैयार की है। आइए अब इन सभी फोन्स के बारे में एक एक करके जानते हैं।
हालांकि, इसके पहले कि हम आपको उन फोन्स के बारे में बताना शुरू करें तो MediaTek Dimensity 9400 पर लॉन्च किए जाने वाले हैं, आइए इसके पहले इस नए नवेले प्रोसेसर के बारे में कुछ जान लेते हैं। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Dimensity 9400 एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसमें MediaTek का All-Big Core डिज़ाइन शामिल है, और यह TSMC के 3nm प्रोसेस पर निर्मित पहला Android चिप है। इसमें नया Immortalis G925 GPU है, जिसमें 12 कोर हैं, जो 40% फास्ट रे ट्रेसिंग प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, इस चिपसेट में MediaTek की HyperEngine तकनीक शामिल है, जो गेमिंग परफॉरमेंस को लगभग 41% बढ़ाती है और पावर एफिसिएनसी को 44% सुधारती है।
इस लिस्ट में कई आगामी स्मार्टफोन है, जिनमें यह प्रोसेसर होने वाला है। इनके बारे में यहाँ डिटेल्स देखी जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: AI परफॉरमेंस के दम पर स्मार्टफोन बाजार पर राज करने आ रहा Vivo X200 Pro, इंटरनेट पर मच गया बवाल
Vivo के इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह फोन 14 October को चीन के बाजार में लॉन्च कियाजाने वाला है। इस फोन के बारे में अभी तक इस प्रोसेसर के अलावा अन्य डिटेल्स सही प्रकार से सामने नहीं आई हैं। हालांकि, इतना सामने आ चुका है कि Vivo X200 Series में Vivo X200, Vivo X200 प्रो और Vivo X200 Pro Mini Phones होने वाले हैं।
Oppo की इस आगामी स्मार्टफोन सीरीज में भी यह प्रोसेसर आपको देखने को मिलने वाला है। स इस सेरैस में देखते हैं तो यह सामने आता है कि यह Oppo Find X8, X8 Pro, X8 Ultra स्मार्टफोन्स के साथ आने वाली सीरीज है। इन सभी फोन्स में यह दमदार प्रोसेसर AI फीचर्स के साथ देखने को मिल सकता है।
iQOO के फोन्स को हम बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ आने वाले फोन्स के लिए जाना जाता है, अब कंपनी अपनी Neo Series को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह iQOO Neo 9 Pro की ही पीढ़ी के तौर पर लाई जाने वाली है। इस नई सीरीज में कंपनी iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। iQOO की यह स्मार्टफोन सीरीज में भी आपको यह नया नवेला प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है।
Samsung की ओर से अपने स्मार्टफोन्स में खासतौर पर Exynos या Snapdragon के प्रोसेसर S Series के फोन्स में देखे जाते हैं। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि इस बात कंपनी अपनी S Series के नए फोन्स में MediaTek चिप को जगह दे सकती है। इसका मतलब है कि Samsung Galaxy S25 Series के फोन्स में आपको Dimensity 9400 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।