Upcoming Phones June 2024: Vivo से लेकर OnePlus तक, ये अपकमिंग फोन्स इस महीने बटोरेंगे सुर्खियां!

Updated on 05-Jun-2024
HIGHLIGHTS

कई बड़े स्मार्टफोन ब्रांड्स जून 2024 में अपने नए डिवाइसेज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।

Vivo, Xiaomi, Motorola, Oppo, OnePlus और अन्य ब्रांड्स ने अपने नए फोन्स के लॉन्च की पुष्टि कर दी है।

आइए देखते हैं कौन से स्मार्टफोन्स इस महीने भारत में एंट्री लेने वाले हैं।

Upcoming Phones June 2024: स्मार्टफोन बाजार जून 2024 में काफी व्यस्त रहने वाला है क्योंकि कई बड़े ब्रांड्स अपने नए डिवाइसेज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। Vivo, Xiaomi, Motorola, Oppo, OnePlus और अन्य ब्रांड्स ने अपने नए फोन्स के लॉन्च की पुष्टि कर दी है जिनमें फोल्डेबल्स, मिड-रेंज और बजट मॉडल्स शामिल हैं। आइए देखते हैं कौन से स्मार्टफोन्स इस महीने भारत में एंट्री लेने वाले हैं।

Vivo भारत में ला रहा अपना पहला फोल्डेबल

इस लाइनअप में सबसे पहले नंबर पर आता है Vivo, जो 6 जून को अपने पहले फोल्डेबल फोन – X Fold 3 Pro को भारत में पेश करने वाला है। चीन में पहले से उपलब्ध यह प्रीमियम डिवाइस एक 8-इंच की इनर डिस्प्ले, 6.5-इंच की आउटर डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप, ट्रिपल रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग क्षमता वाली 5700mAh बैटरी के साथ आता है। हालांकि, सटीक कीमत अब तक सामने नहीं आई है लेकिन यह 1 लाख रुपए के आसपास आने की उम्मीद है।

Xiaomi 14 Civi भी आ रहा भारत

शाओमी अपने मिड-रेंज 14 Civi को भारत में लाने के लिए तैयार है, जो चीन के लिए एक्सक्लूसिव Civi 4 Pro का रीबैज्ड वर्जन है। यह फोन 12 जून में भारत में लॉन्च होने वाला है। इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स में 6.55-इंच 120Hz OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर, 16GB तक RAM, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 32MP ड्यूल सेल्फ़ी कैमरा और 67W चार्जिंग सपोर्ट वाली 4700mAh बैटरी शामिल हो सकती है। कहा जा रहा है कि 14 Civi की कीमत 40 हजार रुपए के अंदर रखी जाएगी।

OnePlus Nord 4 और CE 4 Lite भी जून में हो सकते हैं लॉन्च

अफवाहें आ रही हैं कि वनप्लस जून में भारतीय लॉन्च के लिए दो नए नॉर्ड डिवाइसेज – Nord 4 5G और अधिक किफायती Nord CE 4 Lite को तैयार कर रहा है। इनमें से Nord 4 मॉडल एक रीब्रांडेड OnePlus Ace 3V होने की उम्मीद है जिसमें 6.7-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3, 50MP मेन कैमरा और 100W चार्जिंग के साथ 5500mAh बैटरी जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा Nord CE 4 Lite को लेकर काफी कम डिटेल्स सामने आई हैं, लेकिन इसमें 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले, 5500mAh बैटरी और एक 50MP कैमरा शामिल हो सकता है।

Oppo और Realme अपने नए मिड-रेंजर्स को कर सकते हैं पेश

ओप्पो और रियलमी द्वारा जून में अपने नए मिड-रेंज डिवाइसेज का अनावरण करने की संभावना है। ये नए मॉडल्स क्रमश: Oppo F27 Pro और Realme GT 6 हो सकते हैं। F27 Pro एक AMOLED डिस्प्ले, 108MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके अलावा GT 6 के बारे में डिटेल्स अब तक काफी सीमित हैं।

Poco और Redmi के बजट फोन्स

शाओमी के सब-ब्रांड्स पोको और रेडमी संभावित तौर पर जून में अपने बजट फोन लाइनअप्स को रिफ्रेश करेंगे। इनके तगड़े प्रतिस्पर्धी Poco M6 Plus 5G और Redmi 13 Series होगी। ये डिवाइसेज प्रतिस्पर्धी स्पेसिफिकेशन्स जैसे हाई-रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आने की उम्मीद है। दोनों फोन्स की कीमत 20000 रुपए के अंदर रखी जा सकती है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :