Vivo से Xiaomi तक June 2024 में ये कंपनी लाने वाली हैं अपने धमाकेदार फोन, चेक करें लिस्ट
भारत में जून 2024 में कई शानदार स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है।
इन अपकमिंग फोन्स की लिस्ट में Vivo से लेकर Xiaomi तक के फोन्स हैं।
यहाँ आपको बता दें कि Vivo X Fold 3 Pro और Xiaomi 14 CIVI पर सबकी नजर होने वाली है।
हम अब 2024 के दूसरे हाफ में कदम रख चुके हैं, सभी यह भी जानते हैं कि पहले हाफ में बहुत से फोन्स को लॉन्च किया गया है, यह फोन्स सभी मामलों में बेस्ट कहे जा सकते हैं। अगर आप अभी तक लॉन्च हुए फोन्स को देखना चाहते हैं तो आपको डिजिट हिन्दी पर इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाने वाली है। हालांकि जैसे कि हम साल के दूसरे हाफ में अपने कदम रख रहे हैं तो जानकारी सामने आ रही है कि इसमें भी बहुत से फोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है।
हम आपको यहाँ June 2024 में लॉन्च होने वाले कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं। असल में इस महीने Vivo, Xiaomi और अन्य की ओर से कई फोन्स को लॉन्च किया जा सकता है। इस महीने हालांकि, Vivo X Fold 3 Pro और Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन्स पर सभी की नजर होने वाली है। इन फोन्स को कुछ सबसे बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अगर आप अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास इस इस महीने एक बेहतरीन मौका है। आप June 2024 में लॉन्च होने वाले इन फोन्स पर नजर डाल सकते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर June 2024 में कौन कौन से फोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है।
Vivo X Fold 3 Pro
यह भारत में लॉन्च होने वाला पहले ऐसा Fold होने वाला है, जो केवल 11.2mm थिक होने के साथ साथ 236 ग्राम का है। इसके अलावा Vivo X Fold 3 Pro में आपको एक 8.03-इंच की AMOLED मेन Foldable Display मिलने वाली है, और इसमें एक 6.53-इंच की AMOLED Cover Display भी मिलने वाली है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर होगा। फोन में एक 2850mAh की बैटरी होने वाली है। यह एक डुअल-सेल बैटरी है। फोन को 6 जून को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है।
Xiaomi 14 CIVI
यह Xiaomi का कैमरा सेंट्रिक फोन होने वाला है जिसे Leica के Professional Camera System के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा इस फोन में एक AMOLED डिस्प्ले होने की भी बात कही जा रही है। फोन में आपको यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। Xiaomi 14 CIVI में आपको स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर और 4700mAH की बैटरी मिलने वाली है। यह फोन 12 जून को लॉन्च होने वाला है।
Moto G85
Moto के इस आगामी फोन की बात करें तो इस फोन में आपको एक 6.67-इंच की pOLED डिस्प्ले मिलने वाली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आपको मिलेगी। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर भी मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में एक डुअल कैमरा होने की जानकारी मिल रही है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा मिलने वाला है। हालांकि इस फोन की लॉन्च डेट से अभी तक पर्दा नहीं उठा है, हालांकि फोन को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इसे जून में ही लॉन्च किया जाने वाला है।
Realme GT 6
Chasing performance since day one!
— realme (@realmeIndia) May 31, 2024
Prepare yourself for the 1st ever AI flagship by realme.
What are you most looking forward to?#GTisBack #realmeGT6 #AIFlagshipKiller pic.twitter.com/nwDPdfoNVf
Realme की GT Series अपने इस फोन के साथ लगभग 2 साल के बाद वापसी कर रही है। अभी हाल ही में कंपनी ने Realme GT 6T को भी लॉन्च किया है। हालांकि अब कहा जा रहा है कि इस फोन के अलावा कंपनी Realme GT 6 को AI क्षमताओं के साथ लॉन्च कर सकती है। इस फोन को स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को जून में ही लॉन्च किए जाने की जानकारी आ रही है, हालांकि अब कंपनी ने एक ट्वीट के माध्यम से यह साझा किया है कि इस फोन को 20 जून को लॉन्च किया जाने वाला है।
Honor 200 Series
कंपनी ने अपने Honor 200 Series के फोन्स को लेकर टीज किया है कि इन्हें 12 जून को पेश किया जा सकता है। फोन्स का लॉन्च ग्लोबल होने वाला है। इसके अलावा फोन को अलग अलग दो मॉडल के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, दोनों में ही अलग अलग प्रोसेसर होने वाले हैं। एक फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर आपको मिलने वाला है, वहीं दूसरे में आपको स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। Honor 200 Series के फोन्स को MagicOS 8 पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया जाने वाला है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile