अगस्त 2024 में स्मार्ट मोबाइल बाजार में एंट्री लेंगे ये जबरदस्त आगामी फोन, Motorola Edge 50, Vivo V40 Series होगी खास

Updated on 29-Jul-2024

August 2024 में लॉन्च होने वाला फोन्स की लिस्ट: अगस्त 2024 में बहुत से फोन्स स्मार्टफोन बाजार में एंट्री करने वाले हैं। इन आगामी फोन्स की लिस्ट में Google Pixel 9 Series, Vivo V40 Lineup और Motorola Edge 50 के अलावा POCO M6 Plus के साथ अन्य फोन्स शामिल हैं। अगर आप इन आगामी स्मार्टफोन लॉन्च के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बनाई गई इस लिस्ट को देख सकते हैं। इस लिस्ट में हमने अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाले आगामी फोन्स को शामिल किया है।

अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाले आगामी फोन्स की लिस्ट

आइए जानते है कि आखिर अगस्त 2024 में कौन से आगामी फोन्स से पर्दा उठने वाला है। इस लिस्ट में कई फोन्स हैं। इनके बारे में हम आपको विस्तार से बताने वाले भी हैं। आइए इन आगामी फोन्स पर एक नजर डालते हैं जो अगस्त 2024 में भारत में लॉन्च होंगे।

Google Pixel 9 Series

Google ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि Made for Google Event जो अगस्त में होने वाला है, इसमें कंपनी अपनी Google Pixel 9 Series को लॉन्च करने वाली है। इस ईवेंट में गूगल की ओर से अन्य की घोषणाओं की भी उम्मीद की जा रही है। अब देखना होगा कि आखिर Google Pixel 9 Series में क्या मिलता है।

ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 16 Series की तरह ही Google भी इस ईवेंट में अपने 4 नए Pixel Phones को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold होने वाले हैं। हालांकि, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है, यह एक दिसचस्प बात भी है।

Vivo V40 Lineup

Vivo की ओर से भी यह घोषणा कर दी गई है कि Vivo V40 Series को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाने वाला है। इस स्मार्टफोन सीरीज को पहले ही BIS सर्टिफिकेशन पर देखा जा चुका है। बताते चलें कि इस स्मार्टफोन सीरीज को Flipkart पर सेल किया जाने वाला है।

इस सीरीज में ZEISS कैमरा होने वाला हैं। इसके अलावा फोन सीरीज में दो फोन्स होंगे, फोन सीरीज में Vivo V40 और Vivo V40 Pro होने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस सेगमेंट में यह सबसे स्लिम फोन होंगे। फोन्स में 5500mAh की बैटरी भी मिलने वाली है।

Motorola Edge 50

Motorola ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि Motorola Edge 50 को भारत में MIL-810 Military Grade Certification के साथ 1 अगस्त को Flipkart पर लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन में एक 6.67-इंच की pOLED डिस्प्ले होने वाली है जो 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस से लैस है।

फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर मिलने वाला है। इस फोन में एक Vapour Chamber Cooling System भी मिलने वाला है। फोन में 256GB तक की स्टॉरिज सपोर्ट है। इसके अलावा फोन में 3 साल का OS अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है।

POCO M6 Plus

POCO भी इस बात की पुष्टि कर चुका है कि वह अपनी M Series में एक नए फोन को लॉन्च करने वाला है, इस फोन को POCO M6 Plus के तौर पर पेश किया जा सकता है। ऐसा भी माना जा रहा है कि यह फोन Redmi 13 5G का ही रीब्रांडेड वर्जन होने वाला है। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह कुछ सस्ता भी हो सकता है।

इस फोन में एक 6.79-इंच की LCD डिस्प्ले मिलने वाली है, इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर होने वाला है। इस फोन के स्क्रीन पर आपको 850 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। ऐसा कह सकते है कि फोन की डिस्प्ले कफ शानदार हो सकती है।

Nothing Phone (2a) Plus

हालांकि, OnePlus के इस फोन को अगस्त महीने में लॉन्च नहीं किया जाएगा लेकिन इस फोन की लॉन्चिंग 31 जुलाई को होने वाली है, इसी कारण इस फोन को भी आप अगस्त में ही गईं सकते हैं। इस फोन में MediaTek Dimensity 7350 प्रोसेसर होने वाला है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :