Realme, Vivo, Nothing और Motorola इस हफ्ते आ रहे इन कंपनियों के तगड़े फोन, देखें पूरी लिस्ट
इस हफ्ते कई ब्रांडस के फोन्स को इंडिया के बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है।
Realme 13 Pro Plus और Oppo K12x 5G को लॉन्च किया जा चुका है।
कई अन्य स्मार्टफोन आने वाले दिनों में लॉन्च किए जाने वाले हैं, यहाँ आप सभी की डिटेल्स देख सकते हैं।
July 2024 का महीना बस एक दिन बाद खत्म हो जाने वाला है और इसके साथ ही हम August 2024 में अपने कदम रख लेने वाले हैं। ऐसे में हम देख रहे है कि इस महीने भारत में बहुत से ब्रांडस के स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है। इस हफ्ते Nothing, Motorola, iQOO, Vivo और Realme के अलावा अन्य कई ब्रांडस के फोन्स लॉन्च होने जा रहे हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Nothing Phone 2a Plus
इस फोन को 31 जुलाई को लॉन्च किया जाने वाला है। Nothing Phone 2a Plus को लेकर पहले ही जानकारी सामने चुकी है। फोन में आपको एक सेमी-ट्रैन्स्पैरन्ट डिजाइन मिलने वाला है, इसमें आपको लाइटिंग भी देखने को मिलने वाली हैं। इसके अलावा Nothing Phone 2a Plus को MediaTek Dimensity 7350 Pro प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 12GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज मिलेगी। फोन को ऐसा माना जा रहा है कि 25000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
Motorola Edge 50
मोटोरोला की ओर से इसके Motorola Edge 50 स्मार्टफोन को 1 अगस्त को लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन में आपको IP68 के प्रमाणन के साथ साथ MIL-810H Military Grade सर्टिफिकेशन मिलता है। इस फोन में वेगन लेदर के साथ मेटा फ्रेम मिलने वाला है।
iQOO Z9s
ऐसा कहा जा रहा है कि iQOO के इस फोन को भी iQOO Z9s Pro के साथ ही लॉन्च किया जाएगा, ये फोन्स अगस्त 2024 में ही लॉन्च होने वाले हैं। इस फोन सीरीज को अपने कैमरा सिस्टम के लिए जाना जाएगा। यह एक बेहतरीन कैमरा के साथ लॉन्च होने वाले हैं।
Vivo V40 Series
Vivo भी अपनी Vivo V40 Series को 7 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। इस फोन में Vivo V40 और Vivo V40 pro स्मार्टफोन्स होने वाले है। फोन्स में ZEISS कैमरा सेटअप के साथ IP68 प्रमाणन मिलने वाला है। इस फोन सीरीज में आपको एक नया ही डिजाइन और बेहतरीन स्पेक्स मिलने की उम्मीद है। हालांकि फोन सीरीज को लेकर बहुत जानकारी सामने आ चुकी है।
इसके अलावा Realme 13 Pro Plus और Oppo K12x 5G को लॉन्च कर दिया गया है। दोनों ही फोन्स के बारे में आप यहाँ जानकारी ले सकते हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile