Samsung Galaxy S25 Edge
Upcoming Smartphones in April: अप्रैल का महीना शुरू हो गया है. अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काफी धमाकेदार महीना होने वाला है. Samsung, Vivo और Motorola जैसी मोबाइल कंपनियां इस महीने नए फोन लॉन्च करने वाली हैं. ऐसे में अगर आपको नया फोन लेने के लिए कुछ समय इंतजार कर लेना चाहिए.
यानी अप्रैल 2025 स्मार्टफोन लवर्स के लिए ढेर सारे नए ऑप्शन्स लेकर आ रहा है. अप्रैल महीना मोबाइल लॉन्च के हिसाब से काफी व्यस्त महीना होने वाला है. अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो यहां पर आपको लेटेस्ट लॉन्च होने वाले फोन की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आप इस महीने खरीद सकते हैं.
अप्रैल में बहुप्रतीक्षित Samsung Galaxy S25 Edge को भी ग्लोबली लॉन्च होगा. हालांकि, इसकी उपलब्धता मई की शुरुआत में होने की उम्मीद है. सैमसंग का यह स्लीक फोन कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगा. इसको लेकर कहा जा रहा है कि इसकी मोटाई बेहद कम होगी, इसमें 6.65-इंच की AMOLED स्क्रीन हो सकती है.
यह भी पढ़ें: भूल गए Gmail का पासवर्ड? बिना मोबाइल नंबर-ईमेल के ऐसे मिलेगा अकाउंट, 2025 में जान लें ये तरीका
आपको बता दें कि iQOO का लेटेस्ट फोन भी इस महीने लॉन्च होने वाला है. iQOO Z10 5G अप्रैल में लॉन्च होने वाला है. टीजर के अनुसार, इस डिवाइस में 7,300mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी. इससे यह सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन हो सकता है. इसके अलावा इस अपकमिंग डिवाइस में Snapdragon 7 Gen 4 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है. ह 1.5K रेजोल्यूशन वाली OLED डिस्प्ले के साथ आएगा. साथ ही, यह Android 15-बेस्ड Funtouch OS 5 पर चल सकता है.
Motorola Edge 60 Fusion भी इस महीने ही लॉन्च होने वाला है. इसमें 6.7-इंच क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा. यह MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट के साथ आएगा. इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है. इसको 2 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.
वीवो भी इस बार नए फोन को लॉन्च करने में पीछे नहीं है. कंपनी Vivo X200 Ultra को मार्केट में लाने की तैयारी में है. हालांकि, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस फोन को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएघा. इसके रियर में 200MP Samsung HP9 सेंसर दिया जा सकता है.
अप्रैल का इंतजार Oppo फैन्स को भी बेसब्री से है. कंपनी अप्रैल में ही Oppo Find X8 Ultra लॉन्च करने वाली है. Oppo Find X8 Ultra में 50MP का मेन सेंसर दिया जा सकता है. लेकिन, इस बार यह फोन चीनी बाजार से बाहर आएगा या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.
यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए