iPhone 13 Series से लेकर OnePlus 9RT तक ये अपकमिंग फोंस कर देंगे Vivo-Oppo की छूट्टी देखें लिस्ट

Updated on 03-Sep-2021
HIGHLIGHTS

अगर आप अभी और आने वाले त्योहारी सीजन (Festival Season) के बीच एक फ्लैगशिप (Flagship) स्मार्टफोन (Phone) (Smartphone) खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अच्छी खबर है

इस महीने कई बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप (Flagship) स्मार्टफोन (Phone) (Smartphone) लॉन्च हो रहे हैं

Apple iPhone 13 सीरीज़ से लेकर अफवाह में काफी समय से चल रहे OnePlus 9RT तक कई स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जा सकता है

फ्लैगशिप (Flagship) स्मार्टफोन (Phone) (Smartphone) खरीदना बेहद ही महंगा सौदा होता है, लेकिन जिन लोगों को बेहद ज्यादा पॉवरफुल (Powerful) फोन (Phone) की जरुरत होती है, जो उनकी गेमिंग नीड्स के साथ सोशल मीडिया पर उनके बड़े प्रभाव को बनाए रखने में उनकी मदद करते हैं उसके अलावा उन्हें फैशन के मामले में भी एक ट्रेंडी पर्सन की तरह बनने में मदद कर सकता है, ऐसे स्मार्टफोन (Phone) (Smartphone) को खरीदने के लिए आपको कुछ ज्यादा निवेश तो करना ही होगा। इन फोंस में आपको सबसे अधिक फीचर-पैक मिलते हैं, अक्सर एक्सेसरीज़ के लिए बेहतर सपोर्ट इनमें होता है, और नए सॉफ़्टवेयर अपडेट के लिए यह सबसे आगे होते हैं। यह भी पढ़ें: मार्किट में इन 5 Jio प्लान्स ने मचा दिया है हंगामा, देखें कैसे Airtel-Vodafone को मिली मात

अगर आप अभी और आने वाले त्योहारी सीजन (Festival Season) के बीच एक फ्लैगशिप (Flagship) स्मार्टफोन (Phone) (Smartphone) खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अच्छी खबर है, क्योंकि इस महीने कई बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप (Flagship) स्मार्टफोन (Phone) (Smartphone) लॉन्च हो रहे हैं। Apple iPhone 13 सीरीज़ से लेकर अफवाह में काफी समय से चल रहे OnePlus 9RT तक कई स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जा सकता है, आइये जानते है कि आखिर इस महीने कौन से फोंस लॉन्च होने वाले हैं, जो आपको कुछ ज्यादा कीमत में स्टार की तरह अपनी लाइफ को बदल सकते हैं। Latest Flagship Smartphones coming in the month of September 2021. यह भी पढ़ें: केवल Rs 13000 से भी कम में दमदार 7000mAh की बड़ी बैटरी ऑफर करता है यह स्मार्टफोन

Apple iPhone 13

Ming-Chi Kuo ने अपने निवेशक नोट में जैसा कि 9to5Mac द्वारा देखा गया है, कहा कि iPhones ने सेलुलर कनेक्टिविटी से कैसे निपटा है, इसके लिए LEO तकनीक एक बड़ा अपग्रेड हो सकता है। यह अनिवार्य रूप से डिवाइस को satellite-based communication बनाने की अनुमति देता है, भले ही वह मानक 4G या 5G नेटवर्क रेंज से बाहर हो। 2019 में, ब्लूमबर्ग ने पहली बार रिपोर्ट की थी कि Apple तेजी से डेटा ट्रांसफर के लिए iPhone पर LEO satellite-based communication mode का उपयोग कर सकता है, लेकिन यह पहली बार है जब हमने आने वाले iPhone पर इस सुविधा के लागू होने की संभावना के बारे में सुना है। यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs Vi vs BSNL के सबसे सस्ते प्लान्स हैं ये, कीमत जानकर पड़ जायेंगे हैरानी में

Google Pixel 6 Series

अगर हम OnLeaks के माध्यम से सामने आये हाई-रेजोल्यूशन रेंडर की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि Pixel 6 Pro में आपको एक 6.67-इंच की कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाली है, इसके अलावा इसमें आपको एक सिंगल पंच-होल कटआउट भी नजर आने वाला है, जिसमें फोन के फ्रंट कैमरा को जगह मिलने वाली है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि डिस्प्ले में एक AMOLED पैनल को इस्तेमाल में लिया जाने वाला है। इतना ही नहीं, सामने आ रहा है कि यह हाई-रिफ्रेश रेट के साथ आ भी सकती है और नहीं भी यानी इसे लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। स्क्रीन पर आपको बहुत कम बेजल्स नजर आने वाले हैं, यह आपको सभी साइड पर भी कम ही दिखेंगे, इसके अलावा फोन में आपको एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलने वाला है। यह भी पढ़ें: इंतज़ार ख़त्म! आज लॉन्च हो रहा है 6000mAh बैटरी वाला सबसे हल्का Redmi 10 Prime, जानें फीचर्स और कीमत

गूगल की ओर से अपने इस मोबाइल फोन में यानी Pixel 6 Pro को पूरे तरह से फिर से डिजाईन करके लाया जाने वाला है, इसके बेक पर आपको एक नया ही डिजाईन मिलेगा। हालाँकि यह आपको पूरी तरह से डुअल टोन डिजाईन के साथ देखने को नहीं मिलेगा। फोन के साइज़ की बात करें तो यह 163.9 x 75.8 x 8.9 मिलीमीटर का है, और इसमें आपको 11.5 मिलीमीटर थिकनेस देखी जा सकती है। फोन में आपको एक हॉरिजॉन्टल कैमरा नजर आने वाला है, जिसमें आपको तीन कैमरा देखने को मिलेंगे। यह भी पढ़ें: Amazon Sale: भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें आज 4K अल्ट्रा HD TV

इस मोबाइल फोन में आपको यानी Pixel 6 Pro में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जिसमें एक प्राइमरी वाइड-एंगल कैमरा के अलावा एक पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस भी देखने को मिलने वाला है, लेकिन तीसरे कैमरा को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। इस फोन में आपको एक LED Flash भी कैमरा के साथ ही देखने को मिलेगी। यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स कर लेंगे ये रीचार्ज तो हो जाएगी एक साल की टेंशन खत्म, मिल रहा है 740GB तक डाटा

Pixel 6 Pro मोबाइल फोन में एक डुअल स्टीरियो स्पीकर्स वाला सेटअप भी नजर आने वाला है, इसमें आपको टॉप और बॉटम दोनों ही स्थान पर यह स्पीकर नजर आने वाले है, हालाँकि इतना ही फोन में आपको वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाली है। यह भी पढ़ें: एक या दो नहीं सीधे 5 फोंस को महंगा कर बैठा है आज Xiaomi

कुलमिलाकर ऐसा लग रहा है कि 2021 में अपने दो फोंस यानी Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro के साथ गूगल एक नए ही डिजाईन को लेकर आ रहा है। हालांकि डिजाईन में तो आपको बढ़िया बदलाव देखने को मिलने ही वाले हैं, साथ ही आपको डिस्प्ले और कैमरा आदि में भी बड़े बदलाव नजर आने वाले हैं। हालाँकि ऐसा भी सामने आ रहा है कि Google के यह फोंस यानी Pixel 6 Line गूगल की ओर से ऐसी पहली स्मार्टफोन सीरीज होने वाली है, जिसे घरेलू गूगल सिलिकॉन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। एक रिपोर्ट में ऐसा भी कहा जा रहा था कि गूगल अपने Google Pixel Phones के साथ ChromeBooks के लिए एक सबसे बढिया हार्डवेयर की खोज में था। यह भी पढ़ें: 9 सितंबर को लॉन्च होंगे Realme 8i और Realme 8s 5G, लॉन्च से पहले लीक हुए हैं ये सभी स्पेक्स


 

हालाँकि अभी के लिए किस प्रोसेसर या चिपसेट के साथ Google Pixel 6 लाइनअप को लाया जाने वाला है, इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 2021 के दूसरे हाल्फ में इस फोन लाइनअप को लेकर अधिक जानकारी सामने आने वाली है। यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Samsung का 5G फोन, पानी में चलाने पर भी नहीं होगा खराब

OnePlus 9RT

वनप्लस कथित तौर पर साल के अंत में एक टी-सीरीज़ फोन लॉन्च कर रहा है, लेकिन पहले के वर्षों के विपरीत, वनप्लस 9 को 'टी' ट्रीटमेंट नहीं दिया गया है, बल्कि इसके बजाय किफायती, टोन्ड डाउन वनप्लस 9आर दिया गया है। OnePlus 9RT की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि या लॉन्च की तारीख नहीं है, लेकिन हमारे पास एक BIS लिस्टिंग है जो बताती है कि फोन आने वाला है। यह भी पढ़ें: Netflix और Prime video की छुट्टी करने आए Disney+ Hotstar के तीन ज़बरदस्त प्लान

Vivo X70 Series

अगर लीक रेंडर की बात की जाए तो आपको बता देते है कि Vivo X70 मोबाइल फोन में आपको एक 6.5-इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है, इसके अलावा Vivo X70 Pro में आपको एक इसी साइज़ की कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिलने वाली है। दोनों ही फोंस में आपको पंच-होल कटआउट मिलने वाला है, इसके अलावा यह आपको टॉप-सेण्टर में देखने को मिलने वाला है। फोन में आपको चारों ओर काफी थिन बेजल्स भी मिलने वाले हैं, जो मात्र नाम के लिए ही फोंस में होंगे। यह भी पढ़ें: क्या आप भी हैं Mi यूजर? जल्द बंद हो सकता है ब्रांड, जानें क्यों लिया कंपनी ने ये फैसला

इसके अलावा आपको बता देते है कि Vivo X70 मोबाइल फोन आपको 8mm थिकनेस के साथ मिलने वाला है। हालाँकि अगर हम Vivo X70 Pro की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि 7.7mm थिकनेस के साथ आने वाला है। दोनों ही फोंस में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलने वला है, साथ ही फोन में आपको FHD+ रेजोल्यूशन हाई-रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

ऐसा भी सामने आ रहा है कि दोनों ही फोंस यानी Vivo X70 और Vivo X70 Pro में आपको MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट मिलने वाला है, इसके अलावा फोंस में आपको 12GB तक रैम भी मिलेगी। ऐसा भी सामने आ रहा है कि फोंस में 256GB स्टोरेज वैरिएंट भी होने वाला है। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ

Vivo X70 मोबाइल फोन में आपको ज़िस ब्रांडिंग के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, साथ ही फोन में आपको ट्रिपल LED फ़्लैश भी मिल रही है। हालाँकि Vivo X70 Pro में लीक से सामने आ रहा है कि इसमें आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जो एक वर्टीकल स्टैक में देखने को मिल रहा है, इतना ही नहीं इसमें आपको एक ट्रिपल LED फ़्लैश भी मिलेगी। हालाँकि कैमरा के बारे में सही जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, सितम्बर में लॉन्च से पहले इन फोंस के बारे में काफी जानकारी सामने आने वाली है।  इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

Xiaomi Mi 11T

Xiaomi Mi 11T सीरीज़ 15 सितंबर को एक वैश्विक खुलासा करने के लिए तैयार है। नया T वेरिएंट Mi 11 सीरीज़ का अपग्रेड होगा और इसमें एक बेस मॉडल और एक प्रो मॉडल भी होगा। जबकि आधिकारिक विवरण अभी तक सामने नहीं आया है, लीक में कहा गया है कि फोन में पीछे की तरफ एक नया डिज़ाइन होगा और यह तीन वेरिएंट में आएगा। यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs Vi vs BSNL के सबसे सस्ते प्लान्स हैं ये, कीमत जानकर पड़ जायेंगे हैरानी में

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :