ये धाकड़ 5G स्मार्टफोन बाजार में मचाएंगे हंगामा, देखें पूरी डिटेल्स
यहाँ आप जुलाई महीने में लॉन्च होने वाले 5G Phones के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
Nothing Phone (1) को 5G सपोर्ट के साथ अभी हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है।
इसके अलावा Redmi K50i और सैमसंग गैलक्सी M13 5G और Reno8 Series को भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
2022 की की शुरुआत से लेकर अब तक कई 5G Phones को लॉन्च कर दिया गया है, हालांकि कुछ फोन्स को लॉन्च करना बाकी है, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अभी बीते कल ही Nothing Phone (1) को 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को भारत में 5G सपोर्ट के अलावा कई सबसे बेहतरीन फीचर और एक युनीक डिजाइन के साथ लॉन्च कर दिया गया है, इसकी कीमत भारत के बाजार में 32,999 रुपये से शुरू होती है। हालांकि इसके अलावा एक अन्य फोन के तौर पर 20 जुलाई को Redmi K50i को भी लॉन्च किया जाने वाला है, इसे लेकर एक ऐड भी चल रहा है। इसके अलावा सैमसंग भी अपना एक सस्ता स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च कर सकती है, जो 5G सपोर्ट के साथ आने वाला है। आइए जानते है कि आखिर जल्द ही 5G सपोर्ट के साथ कौन से फोन लॉन्च होने वाले हैं। इतना ही नहीं यहाँ आप Nothing Phone (1) के बारे में भी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Nothing Phone (1)
नथिंग फोन (1) 6.55-इंच के OLED डिस्प्ले के साथ 60hz से 120hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, हैप्टिक टच मोटर्स, HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट के साथ फ्रंट और बैक पर पैक किया गया है। फोन में 4500mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन आपको बॉक्स में चार्जर नहीं दिया जा रहा है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778+ SoC पर काम करता है। इसके अलावा इसमें आपको 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। हालांकि इसे कुल तीन वेरिएंट हैं: 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इसमें कोई एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें: ये बेस्ट SSD ड्राइव ब्रांड अपके डिवाइस के बूटअप टाइम को करेंगे कम
कैमरे आदि की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि, नथिंग फोन (1) में रियर पैनल पर 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX766 सेंसर + 50-मेगापिक्सेल सैमसंग JN1 सेंसर शामिल है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए होल पंच डिस्प्ले के अंदर 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरा ऐप में विभिन्न मोड शामिल हैं, जैसे मैक्रो, नाइट मोड ऑन फ्रंट और बैक, अन्य। फोन एक ग्लिफ़ इंटरफ़ेस भी प्रदान करता है, जो कोई नई नोटिफिकेशन या कॉल होने पर भी रोशनी करता है। फोन 10 ग्लिफ़ पैटर्न प्रदान करता है और आप सीधे नोटिफिकेशन शेड के माध्यम से ही उन तक पहुंच सकते हैं।
Reno8 Series
ओप्पो इंडिया 18 जुलाई को रेनो 8 सीरीज़ लॉन्च करने के लिए तैयार है। यानि कुलमिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि जल्द ही फोन को लॉन्च किया जाने वाला है। अब ईवेंट कुछ ही दिनों में होने वाला है। अब क्योंकि फोन का लॉन्च करीब है तो जाहीर है कि कंपनी की ओर से भी अब इस सीरीज को लेकर कुछ न कुछ सामने रखना शुरू कर दिया है। इस सीरीज में हम जानते है कि रेनो 8 और रेनो 8 प्रो होंगे, हालांकि अब इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है।
प्रो मॉडल मैरीसिलिकॉन एक्स इमेजिंग एनपीयू और 4K अल्ट्रा नाइट वीडियो पैक करेगा, जबकि सतह पर, यह एक स्लिम, और स्क्वायर-ऑफ डिज़ाइन के साथ आने वाला है। आइए देखें कि फोन के डिजाइन को लेकर क्या क्या सामने आया है। इसके अलावा यह भी जानते है कि आखिर कैसे रेनो 8 सीरीज के दो फोन एक दूसरे से कैसे मिलते-जुलते हैं।
यह भी पढ़ें: गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन के साथ लीक हुआ Asus Zenfone 9 का ऑफिशियल प्रोडक्ट विडियो
Samsung Galaxy M13 5G
Samsung भारत में अपना Galaxy M13 5G भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह फोन बजट सेगमेंट में आने वाला है। Galaxy M series के डिवाइसेज बड़ी बैटरी के लिए जाने जाते हैं। MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy M13 5G मीडियाटेक डिमेंसिटी 700 SoC द्वारा संचालित होगा। यह बजट डिवाइसेज के लिए आया 5जी चिपसेट है। चलिए जानते हैं स्मार्टफोन के बारे में…
Samsung Galaxy M13 5G में 6.5 इंच की LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले मिल रही है जो HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेंसिटी 700 SoC द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम व 128GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है। Samsung डिवाइस में रैम एक्सपेन्शन और माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि Galaxy M13 5G को 11 5G बैंड का सपोर्ट मिलेगा।
Galaxy M13 5G के बैक पर 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिल सकता है जिसे 2MP सेकंडरी कैमरा का साथ दिया जाएगा। सेल्फी व विडिओ कॉलिंग के लिए फोन को 5MP का सेन्सर दिया जाएगा। Galaxy M13 5G को चार रंगों ग्रीन, ब्लू और ब्राउन में पेश किया जाएगा। सैमसंग भारत में भी को पेश करने वाला है। Samsung ने डिवाइस के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Redmi K50i
Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने घोषणा की है कि वह 20 जुलाई को भारत में Redmi K50i 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। लॉन्च के बारे में पहला लीक मई में वापस आया और आधिकारिक पुष्टि ने सूट का पालन किया है। Redmi K50i 5G को पहले Redmi Note 11T Pro का रीब्रांडेड वर्जन होने के लिए लीक किया जा चुका है।
इसके अलावा, प्राइसबाबा की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Redmi K50i 5G भारत में 22 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि फोन दो वेरिएंट में आएगा जिसमें बेस वेरिएंट 6GB + 128GB ट्रिम होगा। टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज होने की बात कही गई है। इसके अलावा, स्मार्टफोन को फैंटम ब्लू, स्टील्थ ब्लैक और क्विक सिल्वर रंग विकल्पों में आने के लिए कहा गया है। यदि लीक सही हैं, तो Redmi K50i 5G एक रीब्रांडेड Redmi Note 11T Pro होगा, जिसका अर्थ है कि वे स्पेक्स को साझा करेंगे। Redmi Note 11T Pro में 6.6-इंच (2,460×1,080 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है जिसमें 144Hz सात-स्तरीय रिफ्रेश रेट, 270Hz टच सैंपलिंग रेट, 20.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो, HDR10 सपोर्ट और DCI-P3 कलर गेमुट है। डिस्प्ले भी डॉल्बी विजन सर्टिफाइड है और इसमें फुल डीसी डिमिंग सपोर्ट है।
यह भी पढ़ें: कैसे प्राप्त करें eSIM? क्या आपके फोन में काम करने वाला है eSIM, यहाँ देखें फोन्स की लिस्ट
स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। थर्मल डिवाइस Android 12 पर आधारित MIUI 13 पर चलता है। फ़ोटो और वीडियो के लिए, Redmi Note 11T Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64-मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL GW1 प्राइमरी सेंसर, 120-डिग्री FoV के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट पर आपको सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile