Apple का नया iPhone 16e अब सबसे किफायती मॉडल है. इसकी कीमत भारत में 59,900 रुपये से शुरू होती है. iPhone 16e में A18 चिपसेट, C1 मॉडम और लंबी बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह फोन भले ही फ्लैगशिप जैसा फील देता हो, लेकिन कई यूजर्स को लगता है कि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है.
खासकर तब, जब मार्केट में इससे सस्ते या बराबर दाम में बेहतर कैमरे वाले फोन मौजूद हैं. आप इतनी कीमत में iPhone 16e से भी बेहतर फोन खरीद सकते हैं. आइए आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट बताते हैं जिन्हें आप iPhone 16e के अल्टरनेटिव के तौर पर खरीद सकते हैं. कैमरे के मामले में भी ये iPhone 16e को कड़ी टक्कर देते हैं.
अगर आप बजट में प्रीमियम कैमरा फोन खरीदना चाहते हैं तो आप OnePlus 13R के साथ जा सकता है. इस फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी सेंसर के साथ 50MP टेलीफोटो (3x ऑप्टिकल जूम)और एक 8MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है. इसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये है. फोन में 6.77-इंच की ProXDR LTPO AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3, 16GB RAM, 6000mAh बैटरी (80W फास्ट चार्जिंग) मिलेंगी.
यह भी पढ़ें: भूल गए Gmail का पासवर्ड? बिना मोबाइल नंबर-ईमेल के ऐसे मिलेगा अकाउंट, 2025 में जान लें ये तरीका
Samsung Galaxy S24 FE को AI पसंद करने वाले भी खूब पसंद करेंगे. इसके बैक पर 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड, 8MP टेलीफोटो और फ्रंट में 10MP कैमरा दिया गया है. इसमें OIS के साथ स्टेबल फोटो के अलावा AI फीचर्स जैसे Circle to Search और Live Translate भी मिलेंगे. इसकी कीमत लगभग 55,000 रुपये है.
मोटो फैन के लिए यह भी काफी अच्छा ऑप्शन है. Motorola Edge 50 Ultra में 50MP प्राइमरी (OIS), 50MP अल्ट्रावाइड, 64MP टेलीफोटो (3x ऑप्टिकल जूम), और एक 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इसमें 6.7-इंच की OLED स्क्रीन के अलावा Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और 500mAh बैटरी (125W चार्जिंग) मिलेगी.
Vivo X200 में आपको Zeiss का जादू देखने को मिलेगा. इससे आपकी फोटोग्राफी भी काफी शानदार हो जाएगी. इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. प्रो-लेवल फोटोग्राफी, शानदार कलर और डिटेल्स इसको खास बनाता है. इसकी कीमत करीब 65 हजार रुपये है.
यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए