टॉप स्मार्टफोन ट्रेंड्स जिनपर 2019 में रहेगी सबकी नजर

Updated on 19-Dec-2018
HIGHLIGHTS

जल्द ही हम नए साल यानी 2019 में अपने कदम रखने वाले हैं, अब जब नए साल की बात आती है, तो नया साल अपने साथ नई संभावनाओं को भी साथ लाता है। इन संभावनाओं में तकनीकी का एक बड़ा हाथ होता है, आइये अब जानते हैं कि आखिर 2019 में इन नए स्मार्टफोन फीचर्स पर सबकी नजर रहने वाली है।

ख़ास बातें

  • फोल्डेबल फोंस से लेकर 5G इनेबल फोंस हैं शामिल
  • मल्टी-कैमरा और पंच होल कैमरा फोंस भी बनाएंगे अपनी जगह
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, TOF 3D कैमरा, टेक्सचर ग्लास डिजाईन भी रहेंगे लोकप्रिय

 
कुछ लोगों का मानना है कि 2018 का साल स्मार्टफोन तकनीकी के एक अहम् साल रहा है, और कुछ को ऐसा नहीं लगता है। हमने 2017 में देखा है कि कुछ नए फीचर जैसे 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले, और ड्यूल कैमरा उभर कर सामने आये थे, यह चलन 2018 में भी बना रहा है। हालाँकि 2018 में 5G को लेकर काफी चर्चा हुई है लेकिन जानकारों का मानना है कि अभी इस तकनीकी आने में कुछ ओर सालों का समय लग सकता है। जो लोग मानते हैं कि 2018 में स्मार्टफोन तकनीकी को एक नए आधार नहीं मिला है तो मैं कहूंगा ऐसा नहीं है, जहां हमने 5G तकनीकी को लेकर काफी सारे वादों और कामों को देखा है, वहीँ हमने सबसे बड़े फीचर, मैं ऐसा कह सकता हूँ कि जिस फीचर ने स्मार्टफोन की एक नई ही परिभाषा को लिखा है, सामने आया है। यह फीचर था, ‘Notched डिस्प्ले’ इस फीचर को हमने एप्पल की ओर से लॉन्च किये गए iPhone X में देखा है। इसके अलावा हमने ट्रिपल कैमरा और क्वाड यानी चार कैमरा वाले फोंस को भी इसी साल में बाजार में आते देखा है। यह फीचर 2018 में यूजर्स के बीच काफी प्रचलित रहे हैं। हालाँकि आने वाले साल में ऐसा कहा जा सकता है कि हम वाकई कुछ बड़ी संभावनाओं को देखने वाले हैं। आपको बता दें कि 2019 में स्मार्टफोन तकनीकी को एक नया ही आयाम मिलने वाला है। आइये जानते हैं कि आखिर 2019 में मोबाइल फोंस को लेकर क्या ट्रेंड हमारे सामने आने वाले हैं।

फोल्डेबल फोंस

इस तरह के फोंस काफी समय से प्रतीक्षा करा रहे हैं, हालाँकि ऐसा माना जा रहा है कि यह 2019 में सामने आ सकते हैं। ऐसा सामने आ रहा है कि फोल्डेबल फोंस 2019 में वास्तविकता में आने वाले हैं। सैमसंग इस बात की घोषणा कर चुका है कि वह ऐसा ही एक फोन यानी एक फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाला है। आमतौर पर सामने आ रहा है कि एक फोल्डेबल फोन में आपको ड्यूल डिस्प्ले और ड्यूल बैटरी सेटअप मिलने वाला है। इसके अलावा बीच का पोर्शन इसे एक टैबलेट में बदल देने वाला होगा, इसके अलावा इसे एक फोन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सैमसंग के अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि LG, Huawei और अन्य कई चीनी स्मार्टफोन निर्माता इस तरह के फोन्स पर काम कर रहे हैं।

5G-इनेबल स्मार्टफोन

अगर आप स्मार्टफोन तकनीकी से ज़रा भी तारुफ़ रखते हैं तो आप किसी भी तरह से 5G से भी नहीं छूटे होंगे। आप इसके बारे में जरुर ही जानते होंगे। यह नई और अगली पीढ़ी की वायरलेस तकनीकी फास्टर स्पीड, बेटर कवरेज और अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ आने वाली है। और 2019 में आने वाले स्मार्टफोंस (हालाँकि सारे नहीं बल्कि कुछ) जरुर ही 5G क्षमता के साथ आने वाले हैं। यह 5G फोन 5G मॉडल पर आधारित होने वाले हैं। आपको बता दें कि सैमसंग, OnePlus, Oppo, Huawei और अन्य कई बड़े स्मार्टफोन ब्रांड 2019 में अपने 5G स्मार्टफोंस को लॉन्च कर सकते हैं।

मल्टी कैमरा सेटअप

2018 ड्यूल कैमरा के लिए एक बेहतर साल रहा है, इस साल हमने देखा है कि सैमसंग और Huawei जैसे बड़े स्मार्टफोन प्लेयर ड्यूल कैमरा को लेकर चले हैं, हालाँकि हमने फोंस को ट्रिपल कैमरा और क्वाड कैमरा के साथ भी लॉन्च होते देखा है। हालाँकि ऐसे स्मार्टफोंस की संख्या कम है, जो इस कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किये गए हैं, लेकिन 2019 में हम देखने वाले हैं कि आने वाले बहुत से फोंस में ड्यूल कैमरा सेटअप का बोलबाला रहने वाला है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि 2019 में आने वाले बहुत से फोंस में आपको ड्यूल और मल्टी कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है।

पंच होल वाली डिस्प्ले

2018 के पहले चरण में नौच डिस्प्ले बड़े पैमाने पर चलन में रही है। इस दौरान सैमसंग को छोड़कर लगभग सभी अन्य कंपनी अपने फोंस में नौच को शामिल कर रही थी। हालाँकि नौच को बहुत से लोगों के द्वारा ख़राब बताया गया था। इसके अलावा जब इसे लेकर लोगों कि प्रतिक्रिया इसके विरुद्ध होने लगी तो स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने इसे बदलने पर विचार कर लिया था। इसका परिणाम यह हुआ कि हमें वाटर ड्राप डिस्प्ले देखने को मिले, इस तरह की डिस्प्ले कोई हमने OnePlus 6T में अभी हाल ही में देखा है। हालाँकि 2019 में देखने आ सकता है कि कट-आउट और भी ज्यादा छोटा हो जाने वाला है, और सैमसंग ने भी इसे लेकर कुछ घोषणा की है। जैसा कि आपने सैमसंग गैलेक्सी A8s में देखा है, वैसा ही कुछ आप आगे आने वाले फोंस में भी देख सकते हैं।
 
इसके अलावा आने वाले साल यानि 2019 में हम इन सभी के अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, TOF 3D कैमरा, टेक्सचर ग्लास डिजाईन और ड्यूल डिस्प्ले वाले फोंस को भी देख सकते हैं। 

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :