Top Smartphone launches in September 2022: देखें इस लिस्ट में किस किस फोन का नाम

Top Smartphone launches in September 2022: देखें इस लिस्ट में किस किस फोन का नाम
HIGHLIGHTS

सितंबर महीने में कई फोन्स को लॉन्च होते देखा जाने वाला है।

सितंबर महीने में iPhone 14 Series के लॉन्च पर सबकी नजर होने वाली है।

हालांकि इसी महीने में कुछ एंड्रॉयड फोन्स को भी लॉन्च किया जाने वाला है।

हम साल के सबसे बड़े टेक्नॉलजी लॉन्च होने को तैयार हैं, हालांकि सबसे बड़ी लॉन्च की बात करें तो साफ तौर पर यह iPhone 14 सीरीज का लॉन्च ही होने वाला है। Apple 7 सितंबर को अपनी नई iPhone Series को लॉन्च करने वाला है। जहां आईफोन 14 सीरीज सितंबर के पहले सप्ताह में सभी का ध्यान आकर्षित करेगी, वहीं कुछ अन्य फोन भी हैं जो आने वाले दिनों में लॉन्च होंगे। Redmi 11 Prime और Poco M5 भी इसी महीने लॉन्च होने वाले हैं। हालांकि हम सभी iQOO Z6 Lite को भी लॉन्च होते देखने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर कौन से फोन्स सितंबर महीने में लॉन्च होने वाले हैं। 

iPhone 14 Series 

Apple ने iPhone 14 सीरीज़ और Apple वॉच सीरीज़ 8 के लिए 7 सितंबर, 2022 को एक नया लॉन्च इवेंट निर्धारित किया है। इसे वस्तुतः YouTube और साथ ही Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर स्ट्रीम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हर प्राइस में आ रहे हैं बेस्ट कैमरा फोंस, देखें आपके बजट में कौन-सा फोन है बेस्ट

आईफोन 14 सीरीज में पूरी तरह से नए डिजाइन वाले आईफोन होंगे। अभी आईफोन 13 सीरीज डिवाइस खरीदने से पहले थोड़ा इंतजार करना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है क्योंकि आईफोन 14 सीरीज के भी उपलब्ध होने के बाद दिवाली के त्योहारी सीजन के दौरान भारत में इसकी कीमतों में भारी कटौती हो सकती है।

POCO M5

poco m5

पोको M5 को 6.58-इंच की LCD स्क्रीन के साथ फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच से लैस कर सकता है। अंदर का सॉफ्टवेयर MIUI स्किन के साथ Android 12 हो सकता है। फोन के पीछे की तरफ, डिवाइस "चिक-लेदर-लाइक" फिनिश के साथ आ सकता है। आप इसे हरे, ग्रे और पीले रंगों में चुन सकते हैं।

Poco M5 में 33W फास्ट चार्जर द्वारा समर्थित 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। मेमोरी की बात करें तो डिवाइस 4/6GB रैम और 64/128GB स्टोरेज के साथ सकता है।

Poco के स्मार्टफोन को साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट रीडर, Wi-Fi और ब्लूटूथ 5 सपोर्ट दिया जाएगा। डिवाइस में होल पंच पैनल, 3 कलर ऑप्शन, 4/6GB रैम और 64/128GB स्टॉरिज मिलेगा। फोंस के बारे में अभी बहुत कुछ पता नहीं चल पाया है। लेकिन, हमें अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। 

यह भी पढ़ें: Realme C30s फोन NBTC और EEC सर्टिफकेशन डाटाबेस पर आया नजर

Redmi 11 Prime

91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi 11 Prime 5G को Redmi Note 11E 5G जैसे स्पेक्स दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि डिवाइस मीडियाटेक डिमेंसिटी 700 प्रोसेसर, फुल एचडी 90Hz LCD डिस्प्ले, 6GB रैम, 128GB स्टॉरिज, 50 मेगापिक्सल ड्यूल, 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

redmi 11 prime

Redmi 11 Prime 5G के स्पेसिफिकेशंस से पता चलता है कि यह एक लोअर मिड-रेंज फोन होगा जिसकी कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच है। फोन की कीमत उपलब्ध नहीं है, लेकिन चूंकि रिपोर्ट Redmi 11 Prime 5G को एक रीब्रांडेड Redmi Note 11E 5G कहती है, इसलिए हम सुरक्षित रूप से मान सकते हैं कि इसकी कीमत भी कमोबेश उतनी ही हो सकती है। Redmi Note 11E 5G लगभग 170 यूरो से शुरू होता है, जो लगभग 13,500 रुपये में तब्दील होता है। यदि कंपनी अनुमानित मूल्य के समान प्राइस टैग लगाने की योजना बना रही है, तो Redmi 11 Prime 5G सबसे सस्ते 5G फोन में से एक हो सकता है।

Redmi ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। कंपनी ग्राहकों को अधिक विकल्प देने के लिए तब तक जितने फोन लॉन्च कर सकती है, उतने फोन के साथ भारत में 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रही है। Redmi ब्रांड के मालिक Xiaomi ने हाल ही में कहा था कि वह भारतीय बाजार के लिए अधिक किफायती 5G फोन बनाना चाहता है और Redmi 11 Prime 5G उनमें से एक हो सकता है।

iQoo Z6 Lite

सूत्रों के अनुसार, iQOO Z6 Lite काफी हद तक वीवो T1x जैसा होगा जिसे जुलाई में भारत में लॉन्च किया गया था। यह एक बजट 4G स्मार्टफोन होगा जो देश में iQOO के मिड-रेंज Z सीरीज के फोन के बेस वेरिएंट के रूप में आएगा।

यह भी पढ़ें: 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' के शोरनर ने बाताया वो क्यों हुए सीरीज से बाहर

iQOO Z6 Lite को सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है, जो इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने में लगभग एक महीने का समय देता है। ऐसे में iQOO इंडिया को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आने वाले फोन के बारे में संकेत और टीज़र पेश करना शुरू कर देना चाहिए, और इसकी आगे की जानकारी ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर उपलब्ध होने की संभावना है।

iqoo z6 lite

स्मार्टफोन iQOO Z6 Lite विवो के T1x स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्जन होने की उम्मीद है। T1x स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 4G प्रोसेसर द्वारा संचालित था, साथ ही यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आया था। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच का फुल HD + डिस्प्ले पैनल है, इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, और यह 18W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है।

iQOO Z6 Lite भी इसी तरह के फीचर्स दे सकता है, और यह iQOO Z6 के निचले वर्जन के रूप में आएगा। यह स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 5G कनेक्टिविटी देता है। जबकि डिस्प्ले समान है इसमें 6.58-इंच की फुल HD + डिस्प्ले दी गई है। Z6 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें पीछे की तरफ एक एक्स्ट्रा 2MP का कैमरा यूनिट भी दिया गया है और फ्रंट कैमरा को 16MP पर अपग्रेड किया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 8GB रैम दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मुश्किल उबर राइड के दौरान लोगों की मदद करेगा लाइव सुरक्षा एजेंट

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo