Hurry! Amazon Sale में बजट फोन्स पर लगी ऑफर्स की झड़ी! 10,000 रुपए से भी कम में घर ले जाएं Powerful Phones

Updated on 08-Nov-2023
HIGHLIGHTS

यहाँ हमने 5 ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट बनाई है जो सेल में 10,000 रुपए के अंदर उपलब्ध हैं।

Oppo A17k अमेज़न सेल के दौरान 8,999 रुपए में मिल रहा है।

Samsung Galaxy M04 स्मार्टफोन अमेज़न पर 7,528 रुपए में उपलब्ध है।

क्या आप तगड़े फीचर्स से भरा एक नया फोन चाहते हैं लेकिन बजट थोड़ा कम है? तो टेंशन की कोई बात नहीं क्योंकि बाजार में ऐसे कई बजट स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जो शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। साथ ही Amazon की फेस्टिव सेल में सस्ते स्मार्टफोन्स और भी सस्ते मिल रहे हैं इसलिए यह मौका बिल्कुल न गवाएं। यहाँ हमने 5 ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट बनाई है जो सेल में 10,000 रुपए के अंदर उपलब्ध हैं।

Samsung Galaxy M04 (यहाँ से खरीदें)

सैमसंग का यह फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आने वाला एक बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है। रैम प्लस का इस्तेमाल करके इसकी रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन मीडियाटेक हीलिओ P35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉइड 12 पर आधारित One UI Core 4.1 पर काम करता है। इसकी 5000mAh बैटरी लंबे इस्तेमाल को सुनिश्चित करती है। यह स्मार्टफोन अमेज़न पर 7,528 रुपए में उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें: Secondary SIM के लिए Airtel, Jio, Vi और BSNL के ये प्लान हैं Best! एक सस्ते रिचार्ज में सालभर की छुट्टी

Redmi 12C (यहाँ से खरीदें)

Redmi 12C मीडियाटेक हीलिओ G85 प्रोसेसर से लैस है जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह डिवाइस 50MP AI ड्यूल कैमरा से लैस है। इसमें स्क्रैच-रेसिस्टेंट ग्लास वाली 6.71-इंच HD+ डिस्प्ले मिलती है। स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रेडमी के इस फोन को अमेज़न से 6,799 रुपए में खरीदा जा सकता है। 

Oppo A17k (यहाँ से खरीदें)

यह स्मार्टफोन 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 1612×720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। यह डिवाइस IPX4 वॉटर-रेसिस्टेंट है और 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है। फोन मीडियाटेक P35 चिपसेट और लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें 5MP फ्रन्ट कैमरा और 8MP रियर कैमरा दिया गया है। Oppo A17k अमेज़न सेल के दौरान 8,999 रुपए में मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Just Arrived: लॉन्च हुआ सबसे ताकतवर प्रोसेसर और पानी में भी खराब न होने वाला iQOO Phone, देखें कीमत

Samsung Galaxy M13 (यहाँ से खरीदें)

Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी के साथ आता है। यह रैम प्लस के साथ 8GB तक रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 50MP + 5MP + 2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। यह एंड्रॉइड 12 सॉफ्टवेयर पर चलता है और एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 6.6-इंच FHD+ LCD Infinity O डिस्प्ले मिलती है। सैमसंग का यह हैंडसेट अमेज़न पर 9,228 रुपए में लिस्टेड है। 

Vivo Y16 (यहाँ से खरीदें)

Vivo Y16 स्मार्टफोन 6.51-इंच HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इस हैंडसेट में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल रहा है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप और 5MP सेल्फी कैमरा शामिल है। इसके अलावा डिवाइस 5000mAh बैटरी से पॉवर लेता है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Vivo Y16 अभी चल रही सेल में 10,499 रुपए में उपलब्ध है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :